Header Ads

Class 5th - 8th Annual Exam Evaluation RSK MP Instructions : कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु विस्तृत निर्देश यहाँ देखिए

Class 5th - 8th Annual Exam Evaluation RSK MP Instructions 
Class 5th_8th Annual Exam Evaluation

कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु विस्तृत निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश आदेश  क्र./रा.शि.के./ मूल्यांकन/ 5वी 8 वी परीक्षा / 2022-23/3021 भोपाल, दिनाँक 18.02423

विषयान्तर्गत कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 18.04.2023 से निम्नांकित निर्देशानुसार किया जाना है- 

1. मूल्यांकन कार्य हेतु प्रत्येक जिले में विकासखण्ड स्तर पर एक मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाएगा। विशेष परिस्थिति में राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से एक से अधिक मूल्यांकन केन्द्र बनाये जा सकेंगे।

2. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला अंर्तगत अन्य विकासखण्ड में किया जाएगा। जिला मुख्यालय के विकासखंड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अन्य जिला मुख्यालय के मूल्यांकन केंद्र में किया जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों का आवंटन परीक्षा पोर्टल से किया जाएगा।

3. डीपीसी व संबंधित बीआरसीसी का यह दायित्व होगा कि उत्तरपुस्तिकाओं को पोर्टल द्वारा आवंटित विकासखंड मूल्यांकन केन्द्र को दिनांक 18.04.2023 को सांय 500 बजे तक अनिवार्यतः पहुंचाना सुनिश्चित करें।

4. पोर्टल से डिस्पैच ऑर्डर जनरेट करने के उपरांत उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन केन्द्र की ओर प्रेषित किया जाये।

5. संबंधित बीआरसीसी तथा मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी का यह दायित्व होगा कि प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल और पोर्टल से जनरेटेड डिस्पेज आर्डर पर अंकित प्रविष्टि अनुसार ही सामग्री प्राप्त हो ।

6. CWSN परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु पूर्व में प्रदत्त निर्देशों (राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क 2264 दिनांक 29.03.2022 एवं पत्र के 1173 दिनांक 27.02.2023) का पालन सुनिश्चित किया जाए।

7. अल्प भाषा / अल्प विषय के प्रश्नपत्र जो डाईट द्वारा तैयार किए गए हैं उनके आदर्श उत्तर डाईट से प्राप्त कर मूल्यांकन कराए।

8. दिनांक 01.04.2023 को संपन्न संस्कृत विषय (SCERT पाठ्यक्रम आधारित) परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जाना है। इसके स्थान पर दिनांक 17.04.2023 को संस्कृत विषय (SCERT पाठ्यक्रम आधारित) का मूल्यांकन किया जाए।

9. संबंधित बीआरसीसी मूल्यांकन समन्वयक का कार्य करेगें।

10 मूल्यांकन कार्य रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिवसों में भी कराया जाए।

11. प्रत्येक विकासखंड में निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में मानव संसाधन की व्यवस्था 

1. मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी – 01, (संबंधित संस्था प्राचार्य)

मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी मानदेय : 300/- (अधिकतम 10 दिवस)

मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी के दायित्व

• स्ट्रॉंग रूम हेतु कक्ष का चयन करना एवं उसके लिए ताले इत्यादि का प्रबंध करना।

• मूल्यांकन केन्द्र पर उत्तरपुस्तिकायें सुरक्षित, गोपनीय एवं व्यवस्थित रूप से रखने की जिम्मेदारी मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी एवं सहायक मूल्याकंन केन्द्र प्रभारी की होगी।

• मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं आने के पूर्व मूल्यांकन केन्द्र पर पुलिस गार्ड की व्यवस्था कर ली जाये।

• मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश एवं निर्गम के लिए केवल एक ही द्वार रहे जिस पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाये। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाए।

• स्ट्रॉंग रूम की एक चाबी मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी तथा दूसरी चाबी सहायक मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी के पास रखी जायें।

• मूल्यांकन केन्द्र पर प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का रिकार्ड पंजी में संधारित किया जाए। 

• मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी मूल्यांकन कार्य में गोपनीयता तथा निष्पक्षता सुनिश्चित कराएंगे।

• उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नियत समयावधि ( एक सप्ताह) में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। 

• मूल्यांकन कार्य के दौरान मूल्यांकनकर्ता हेतु मोबाइल का उपयोग निषेध है। मूल्यांकनकर्ता द्वारा केवल अंकों की प्रविष्टि हेतु मोबाइल का उपयोग किया जा सकेगा। 

• मूल्यांकन केन्द्र पर कक्षा 05 एवं 08 हेतु पृथक-पृथक सहायक मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी नियुक्त किया जाये। मुख्य परीक्षकों की नियुक्ति में यथा संभव यह ध्यान रखा जाए कि वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए।

• विषयवार एवं कक्षावार 25 मूल्यांकनकर्त्ताओं के लिए एक मुख्य परीक्षक की नियुक्ति की जाए। आवश्यकतानुसार अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों से भी मूल्यांकन कार्य कराया जाए। 

• मूल्यांकन संबंधी कार्य के लिये विश्वसनीय एवं अनुभवी शिक्षकों / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा उनके द्वारा निम्नलिखित कार्य सुनिश्चित करायें-

  • मूल्यांकन कार्य प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ किया जाये। 
  • मूल्यांकन केन्द्र पर मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने के पूर्व समस्त मुख्य परीक्षक, सहायक मुख्य परीक्षक एवं मूल्यांकनकर्ताओं की बैठक आयोजित कर मूल्यांकन संबंधी प्रक्रिया, मूल्यांकन की गोपनीयता मूल्यांकन उपरान्त अंकों की मोबाइल द्वारा प्रविष्टि से संबंधित संभावित त्रुटियों एवं मूल्यांकन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के. संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
  • मूल्यांकन कार्य हेतु प्रति दिवस कक्षावार एवं विषयवार सौंपी गई उत्तर पुस्तिकाओं का रिकार्ड पंजी में संधारित कराया जाए।
  • कक्षावार एवं विषयवार मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल एवं अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल पृथक-पृथक रखवाए जाएं

• मुख्य परीक्षक, सहायक मुख्य परीक्षक एवं मूल्यांकनकर्ताओं के प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जाए। मुख्य परीक्षकों एवं मूल्यांकनकर्ताओं की उपस्थिति पंजी संधारित करवायी जाए।

• स्ट्रॉंग रूम में मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी स्ट्रॉंग रूम प्रभारी तथा स्ट्रॉंग रूम डयूटी में तैनात भृत्य के अतिरिक्त किसी अन्य का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। 

• मूल्यांकन केन्द्र के लिए आवश्यक सामग्री - कूलर / पंखा, कक्षों में प्रकाश व्यवस्था, ठंडा शुद्ध पेयजल, सुई धागा, चपड़ी, मोमबत्ती, एवं गिलास आदि की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए।

2. सहायक मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी – 02,  कक्षा 08 एवं कक्षा 05 हेतु पृथक-पृथक (हाई स्कूल प्राचार्य / व्याख्याता / उ.मा.शि.)

सहायक मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी मानदेय - 200/- (अधिकतम 10 दिवस)

सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी के दायित्व

• मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी के कार्यों में सहयोग प्रदान करना एवं निर्देशों का पालन करना।

• मूल्यांकन कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करना।

• मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी एवं मुख्य परीक्षक के मध्य समन्वयन स्थापित करना।

3. स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी – 01 (व्याख्याता उ.मा.शि.)

स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी मानदेय - 200/- (अधिकतम 10 दिवस)

स्ट्रॉंग रूम प्रभारी के दायित्व

• कक्षावार, विषयवार उत्तरपुस्तिकाओं के बडल मुख्य परीक्षक को उपलब्ध कराना एवं लेखा संधारित करना। 

• मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल मुख्य परीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित सारांश प्रपत्र एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखना। 

• मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के बडलों को केन्द्रवार विषयवार सीलबन्द करके रखना ।

4. मुख्य परीक्षक (प्रत्येक विषय हेतु पृथक-पृथक) - कक्षावार एवं विषयवार एक-एक (प्रधानाध्यापक / व्याख्याता / उ.मा.शि. / वरि. शिक्षक)

मुख्य परीक्षक मानदेय - 200/- (अधिकतम 8 दिवस)

मुख्य परीक्षक के दायित्व

• मुख्य परीक्षक स्ट्रांग रूप से पोर्टल द्वारा आवंटित उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल प्राप्त करेगें।

• राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदाय आदर्श उत्तर अनुसार मूल्यांकन कार्य संपन्न किया जाए। 

• प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता को प्रतिदिन न्यूनतम 40 उत्तरपुस्तिकाएं एवं अधिकतम 50 उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिये दी जावें।

• कक्षावार विषयवार प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकनकर्ताओं को सौपना एवं मूल्यांकन उपरात उन्हें प्राप्त करना।

• संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की सही जाँच एवं अंको की सही प्रविष्टि सुनिश्चित कराना।

• प्रत्येक दिवस मूल्यांकनकर्ता को आवंटित रोल नम्बर की उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की ऑनलाईन प्रविष्टि कराई जाना सुनिश्चित की जाए। इसके प्रमाणीकरण हेतु सारांश पत्रक एवं प्रमाण-पत्र पर मुख्य परीक्षक द्वारा भी हस्ताक्षर किए जाए एवं उत्तरपुस्तिका के बंडल पर भी हस्ताक्षर कर प्रमाणित किया जाए।

• जिन छात्रों को शून्य अंक अथवा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हों उन सभी की उत्तरपुस्तिकाओं को मुख्य परीक्षक द्वारा पुनः मूल्यांकन किया जाये। मुख्य परीक्षक मूल्यांकन में हरी स्याही का प्रयोग करें

• मूल्यांकनकर्ता द्वारा मूल्यांकन उपरांत जमा की गई उत्तरपुस्तिकाओं के 5 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मुख्य परीक्षक रेंडम आधार पर पुनः मूल्यांकन करेंगे एवं मूल्यांकन से संतुष्टि उपरांत मूल्यांकनकर्ता द्वारा प्रविष्ट किये गये अंको को पोर्टल पर लॉक करेंगे।

• मुख्य परीक्षक द्वारा द्वारा अंकों की एक बार प्रविष्टि, लॉक करने के उपरांत पुनः संशोधित (edit) नहीं होगी अतः भली-भांति परीक्षण करने के उपरांत ही लॉक करें। लॉक करने के उपरांत पोर्टल से जनरेट होने वाली सारांश पत्रक एवं प्रमाण पत्र को दो प्रतियों में हस्ताक्षरित कर मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी को सौंपेंगे।

• जिन छात्रों को 00 अंक प्राप्त हुए हैं अथवा ABST अंकित है उनके अंकों की पुष्टि उत्तरपुस्तिका के डॉकेट फार्म से की जाए। प्रदाय अंको में ओवर राइटिंग की स्थिति में प्राप्तांक को अंकों एवं शब्दों में लिखकर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

• मूल्यांकित की गई उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पर मूल्यांकित' (Valued) अंकित किया जाए।

• मूल्यांकनकर्ता को आवंटित उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूर्ण करने तत्पश्चात् मोबाइल से प्राप्तांको की प्रश्नवार प्रविष्टि पूर्ण करने के उपरांत ही आगामी दिवस के मूल्यांकन कार्य हेतु पोर्टल द्वारा आवंटित उत्तर पुस्तिकायें वितरित की जाए।

5. मूल्यांकन कर्ता - मा. शिक्षक / प्रा. शिक्षक – 25

मूल्यांकन कर्ता मानदेय - 3/- प्रति उत्तर पुस्तिका (अधिकतम 8 दिवस)

मूल्यांकनकर्ता के दायित्व

• मूल्यांकनकर्ता इस बात की पुष्टि कर लें कि पोर्टल द्वारा जिस कक्षा विषय व रोल नं. की उत्तरपुस्तिकाओं का आवंटन किया गया है वही उत्तरपुस्तिका उनको प्राप्त हुई है।

• मूल्यांकन हेतु उपलब्ध कराए गए आदर्श उत्तरों को मूल्यांकन का आधार बनाया जाए। किसी भी स्थिति में एवरेज मार्किंग नहीं की जाए।

• मूल्यांकनकर्ता ध्यान रखें कि उत्तरपुस्तिका में कोई भी उत्तर का अंश अमूल्यांकित न हो। विद्यार्थियों को 05 (1/2) अंक से कम अंक नहीं दिए जाए) यदि उत्तर गलत लिखा गया है तो शून्य अंक प्रदान किये जाएं।

• मूल्यांकनकर्ता द्वारा उत्तरपुस्तिका के सभी खाली (blank) पृष्ठों को अनिवार्यतः क्रॉस (x) किया जाए।

• उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ के बाद आगे के प्रत्येक पृष्ठ पर संचयी योग (Progressive Total) प्रत्येक पृष्ठ के ऊपरी भाग में अंकित किया जाये। मुख्य पृष्ठ पर कुल प्राप्तांक की प्रविष्टि अंकों एवं शब्दों में सावधानी पूर्वक की जाए।

• मूल्यांकन पूर्ण करने के उपरांत मूल्यांकनकर्ता अपने लॉगइन आईडी से छात्रवार, प्रश्नवार अंकों की प्रविष्टि स्वयं के मोबाइल से करेंगे तथा पोर्टल से जनरेट सारांश पत्रक (summary sheet) तथा प्रमाण पत्र हस्ताक्षरित कर बडल के साथ मुख्य परीक्षक को सौंपेंगे।

• सारांश पत्रक पर अंकित कुल प्राप्तांकों का मिलान उत्तर पुस्तिकाओं के कुल प्राप्ताकों से कर लें ।

6. भृत्य – आवश्यकतानुसार (स्ट्रांग रूम के लिए 02 मृत्य अनिवार्यतः रखे जाएं)

भृत्य मानदेय - 50/- (अधिकतम 10 दिवस)

वित्तीय व्यवस्था :-

राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक / राशिके / मूल्यांकन / परीक्षा / 2022-23 / 1173 दिनांक 27.02.2023 की कंडिका-15 में निम्नानुसार संशोधन किया जाता है। 

• प्रति परीक्षा केन्द्र 15000/- रूपये के स्थान पर 1000/- रूपये प्रति दिवस (अधिकतम 10 दिवस हेतु) कुल 10000/- रुपये राशि व्यय की जा सकेगी।

Class 5th - 8th Annual Exam Evaluation RSK MP Instructions 

कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु विस्तृत निर्देश pdf  मे Download के लिए यहाँ  क्लिक कीजिए. 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.