Header Ads

Tribal Department Anukampa Niyukti Order : प्रयोगशाला शिक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध मे निर्देश जारी


Tribal Department Anukampa Niyukti:  प्रयोगशाला शिक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध मे निर्देश जारी

Tribal Department Anukampa Niyukti:  प्रयोगशाला शिक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध मे निर्देश जारी

शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा आदेश कमांक 247-1 /2023/1/25 भोपाल. दिनांक 13/02/2023 द्वारा निम्न निर्देश जारी -

सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 29.09.2014 में शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उनके आश्रित एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने के संबंध में एकजाई निर्देश जारी करते हुए कंडिका 5.1 एवं 5.4 में निम्नानुसार प्रावधान निहित किये गये है -

कंडिका 5.1

"अनुकंपा नियुक्ति अभ्यार्थी द्वारा धारित योग्यता एवं अर्हता के आधार पर सीधी भर्ती के रिक्त निम्नतर पद पर दी जावेगी यथा सहायक ग्रेड-3 तथा समकक्ष पद संविदा शाला शिक्षक एवं रूपये 3500–5200 (5200-20200+2100 ग्रेड पे) तक वेतनमान वाले अन्य कार्यपालिक पदों (लोक सेवा आयोग के कार्यक्षेत्र के पदों को छोड़कर) पर भी अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी. इनमें वार्डवॉय, पटवारी, वाणिज्यिक कर विभाग के अधीन पंजीयन लिपिक (कार्यपालिक) स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पद ड्राइवर, तकनीकी पद भी शामिल है, बशर्ते आवश्यक तकनीकी योग्यता रखता हो।"

कंडिका 5.4

"तृतीय श्रेणी की योग्यता न होने पर एवं चतुर्थ श्रेणी के पद की अर्हता होने पर सीधी भर्ती के रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पद पर दी जा सकेगी।"

2/ सा.प्र.वि. द्वारा दिनांक 29.09.2014 को जारी परिपत्र के अनुक्रम में दिनांक 01.02.2023 द्वारा जारी निर्देश में कंडिका 5.1 में निम्नानुसार प्रावधान निहित किया गया है:-

कंडिका 5.1 (संशोधन)

"संविदा शाला शिक्षक" को "प्राथमिक शिक्षक / प्रयोगशाला शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक विज्ञान" से प्रतिस्थापित किया जाये।

यह निर्देश जारी होने के तिथि से लागू होगें ।

अतः उपरोक्तानुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में निहित प्रावधान अनुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा आदेश पीडीएफ में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स. आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.