Header Ads

Important order for Newly Appointed Teachers : नव नियुक्त शिक्षकों के लिए DPI का महत्वपूर्ण आदेश, ज्वाइन कने की अंतिम तिथि में वृद्धि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ज्वाइन

नव नियुक्त शिक्षकों के लिए DPI का महत्वपूर्ण आदेश : ज्वाइन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि 

नव नियुक्त शिक्षकों के जिले कार्यभार ग्रहण करने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल Email- ucrs.dpi@mp.gov.in क्रमांक / यूसीआर / सी / 253 / नियो./2023/674 भोपाल, दिनांक 11/04/2023 इस प्रकार है -

नव-नियुक्त शिक्षको की ज्वाइनिंग के  विषय में नया आदेश 

नव-नियुक्त शिक्षको को दिनांक 09 अप्रैल 2023 तक पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त समय-सीमा में 17 अप्रैल 2023 तक की वृद्धि की जाती है।

जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे नव-नियुक्त शिक्षक जिनके द्वारा अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया हैं, उन्हें 17- अप्रैल 2023 तक कार्यभार ग्रहण कराएं। कार्यभार ग्रहण की अद्यतन स्थिति की जानकारी 19.04. 2023 तक गूगल ड्राईव शीट पर अपडेट कर अनिवार्यत ई-मेल आईडी ucrs.dpi@mp.gov.in पर इस कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

DPI New Order Date 11/04/2023

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये –

New Teachers Salary during Probation Period - नवीन शिक्षक भर्ती : तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में क्रमशः 70%, 80% तथा 90% के नियम अनुसार कितना होगा परिवीक्षा अवधि वेतन? जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Salary Protection Benefit DPI New Order - पूर्व कार्यरत प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षकों को सीधी भर्ती में उच्च पद पर नियुक्ति पर वेतन संरक्षण नियम का लाभ मिलेगा, DPI Order देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.