Header Ads

Relaxation in CR for higher post charge : उच्च पद का प्रभार हेतु CR में छूट सम्बन्धी आदेश यहाँ देखिये

उच्च पद का प्रभार हेतु CR में छूट सम्बन्धी आदेश 

Relaxation in CR for higher post charge
Relaxation in CR for higher post charge

सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, एवं प्रधानाध्यापक (मा.वि.) तथा नवीन शिक्षक संवर्ग (प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक) को उच्च पद का प्रभार दिये जाने के संबंध में गोपनीय प्रतिवेदनों में छूट प्रदान करने विषयक आदेश 

लोक सचालनालय मध्यप्रदेश, गौतम नगर भोपाल का आदेश क्र./रा.-2//53/2023/ 1069 भोपाल दिनांक/06/2023

विषय:- सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक (मा.वि.) तथा नवीन शिक्षक संवर्ग (प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक) को उच्च पद का प्रभार दिये जाने के संबंध में गोपनीय प्रतिवेदनों में छूट प्रदान करने विषयक। 

संदर्भ:- संचालनालय लोक शिक्षण का पत्र क्रमांक / स्था2/4/53/ उच्च पद प्रभार / 2023 / 911 - 912, भोपाल दिनांक 21.04.2023

विषयांतर्गत लेख है, कि मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) दिनांक 01 दिसंबर 2022 एवं राजपत्र दिनांक 20 दिसंबर 2022 में नियमों में संशोधन कर प्रावधान किया गया है, कि उच्चतर पदों की रिक्तियों को भरने की तत्काल आवश्यकता और उपर्युक्त शासकीय सेवक जो उत्तचर पद के लिये अपेक्षित योग्यता धारित करते हो तथा वरिष्ठता से उपयुक्तता के आधार पर उपलब्ध तथा पात्र हों, ऐसी दशा में नियुक्ति प्राधिकारी संबंधित पदो पर आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से उच्चतर पद पर कार्य करने हेतु आदेश जारी कर सकेगें। उक्त के अनुक्रम में संचालनालय स्तर से स्थापना कक्ष- 2 व 3 द्वारा संदर्भित पत्र द्वारा पूर्व में आवश्यक निर्देश जारी किये गये

2 / इस संबंध में लेख है कि उच्च पद का प्रभार देने संबंधी प्रक्रिया समय-सीमा में संपादित की जाना है। उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया में पुराने शिक्षक संवर्ग (सहायक शिक्षक / उच्च श्रेणी शिक्षक / प्रधानाध्यापक (मा.वि.) एवं नवीन शिक्षक संवर्ग (प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक) के लोक सेवकों की संख्या अधिक होने से उनकी गोपनीय चरित्रावली अवधि (मार्च 2019 से मार्च 2023 तक) के संकलन में अधिक समय लग सकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए शासन स्तर से अपवाद स्वरूप एक बार के लिये ही यह निर्णय लिया गया है. कि उच्च पद का प्रभार देने संबंधी कार्यवाही में गोपनीय चरित्रावली की उपलब्धता से छूट देते हुए उपरोक्त शासकीय सेवकों की वरिष्ठता तथा विभागीय जांच / आपराधिक प्रकरण न्यायालयीन प्रकरण / अन्य जाँच इत्यादि कर जानकारी दण्ड प्रभावशील होने, तथा विजिलेंस की दृष्टि से क्लीयर होने का प्रमाण पत्र, अनाधिकृत अनुपस्थिति इत्यादि की जानकारी परीक्षण कर तदनुसार नियंत्रणकर्ता अधिकारी से प्राप्त कर तब योग्य लोक सेवकों को उच्च पद का प्रभार देने के संबंध में विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए उक्त कार्यवाही दो सप्ताह की समय-सीमा में संपादित की जाये। 

3/ उक्त संवर्गा के संबंध में उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया उपलब्ध रिक्त पदों हेतु निर्धारित समय-सीमा में संपादित किया जाये साथ ही संबंधित लोकसेवकों की गोपनीय चरित्रावली के मतांकन एवं संधारण के संबंध में पूर्व में जारी कार्यालयीन पत्र क्रमांक स्थापना-3/एच/770/2023/1153 मोपाल दिनांक 20.04.2023 में दिये गये निर्देशानुसार गोपनीय चरित्रावली (अवधि मार्च 2019 से मार्च 2023 तक) आगामी 03 माह की अवधि में नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा संधारित कर कार्यालय में रखी जाये उच्च पद के प्रभार हेतु पात्रता रखने वाले लोक सेवकों के संबंध में वांछित अद्यतन जानकारी प्रपत्र- एक में स्थापना- 2 कक्ष के ई-मेल आई.डी.est2-dpi.mp.gov.in पर दिनांक 10 मई 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए उच्च पद के प्रभार की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में संपादित किया जाये, विलंब की स्थिति में सम्पूर्ण जबाबदारी आपकी होगी।

उच्च पद का प्रभार हेतु CR में छुट सम्बन्धी DPI आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.