Header Ads

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 : उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन 18 मई से, सिलेबस यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 : Online Exam Details & Syllabus

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 : उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन 18 मई से, सिलेबस यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन 18 मई से, सिलेबस यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

MP  Employees Selection Board द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 का  परीक्षा कार्यक्रम तथा Rule Book जारी कर दी है,  seb mp द्वारा जारी नियम पुस्तिका के अनुसार Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023ka आयोजन  02 अगस्त 2023 से online माध्यम से किया जाएगा. 

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक  भर्ती हेतु मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही इस चयन परीक्षा में आवेदन करने हेतु पात्र होंगे

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 ऑनलाईन आवेदन पत्र समय सारणी 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि -18/05/2023
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 01/06/2023
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि - 18/05/2023
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 06/06/2023
  • परीक्षा दिनांक व दिन - 02/08/2023, बुधवार से प्रारंभ

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - 500/- प्रति प्रश्नपत्र
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये (केवल स.प्र. के मूल निवासियों के लिये) - 250/- प्रति प्रश्नपत्र

ऑनलाइन आवेदन –कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाइन का पोर्टल गुल्क अपने 60/- देय होगा।इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजनयूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टलशुल्क 20/- होगा। 

विशेष - मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 12-05-2023/1-एक भोपाल दिनांक 20 अप्रैल 2023 के अनुसार मण्डल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में दिनांक19 अप्रैल 2024 तक भरवाए जाने वाले आवेदन पत्रों में आवेदकों को केवल प्रथम परीक्षा का आवेदन पत्र भरने के समय एक बार निर्धारित परीक्षा शुल्क देय होगा. उसके बाद उक्त अवधि तक कर्मचारी चयन मण्डल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय आवेदक को परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा. आवेदन भरते समय mponline का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा.

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा संबंधी विभागीय नियम

यह निर्देश उन समस्त आवेदकों पर लागू होंगे जो मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2023 हेतु आवेदन कर रहे है।

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम, 2018 के निगम 8 के उपनियम 5 के अनुसार चयनपरीक्षा निम्र शर्तों के अधीन आयोजित होगी–

1. पद का विवरण - उच्च माध्यमिक शिक्षक

2. पद की श्रेणी - द्वितीय श्रेणी

3. आवेदन पत्र / निर्देश पुस्तिका - कर्मचारी चयन मंडल भोपाल एवं विभाग के निर्देशानुसार होगा। 

4. शैक्षणिक एवं व्यवसायिक अर्हता - भर्ती नियम 2018 के नियम-8 की अनुसूची तीन के अनुसार नित्रांकित अर्हता धारित करना अनिवार्य होगा-

कर्मचारी चयनमण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड. या उसके समकक्ष

(संबंधित विषय से तात्पर्य परिशिष्ट 1 के कॉलम 2 से अंकित मुख्य विषय से है। मुख्य विषय के सह विषय परिशिष्ट के कॉलम 3 एवं 4 अनुसार मान्य होंगे.)

संस्कृत पाठशाला के उच्च माध्यमिक शिक्षक (संस्कृत) के संबंध में संस्कृत साहित्य/व्याकरण आदि में मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में आचार्य उपाधि न्यूनतम शैक्षणिक होगी। इसके अतिरिक्त बी.एड प्रशिक्षित होना अनिवार्य होगा.

3. अंकसूची / उपाधि (शैक्षणिक एवं व्यावसायिक) मान्यता प्राप्त संस्थान के ही मान्य होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त आवश्यकप्रमाण पत्र राज्य शासन द्वारा अभिविहित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र से स्वीकार किये जाएंगे। यहपूरी तरह से अभ्यर्थी का होगा। 

6. आयु-सीमा - न्यूनतम एवं अधिकतम आयु की गणना- दिनांक 01.01.2023 के आधार पर की जायेगी तथा आयु सीमा संबंधी छूट मध्यप्रदेश के मूल स्थानीय निवासियों को ही देय होगी।

परिवीक्षा एवं वेतन- मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्त एवं भर्ती नियम 2018 तथा इस नियम की संशोधित अधिसूचना दिनांक 24.12.2019 के अंतर्गत विहित प्रावधानों के अनुसार होगा।

पद का विवरण - उच्च माध्यमिक शिक्षक

वेतन न्यूनतम वेतन - रुपये 36200+ महगाई भत्ता ।

भर्ती नियम 2018 के नियम 13 के अनुसार परिवीक्षा अवधि वेतन देय होगा।

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा (न्यूनतम अर्हता अंक)

शिक्षक चयन परीक्षा में अर्ह होने के लिये वर्गवार न्यूनतम अंकों का प्रतिशत निम्नलिखित अनुसार होगा

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / दिव्यांग व्यक्ति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक = 40%

अन्य अभ्यर्थियों के लिए  न्यूनतम अर्हता अंक = 50%


उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Hindi Subject Vacancies & Syllabus

हिन्दी विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
509 0 509

1. हिन्दी विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : English Subject Vacancies & Syllabus

अंग्रेजी विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
1645 118 1763

2. अंग्रेजी विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Sanskrit Subject Vacancies & Syllabus

संस्कृत विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
490 18 508

3. संस्कृत विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Urdu Subject Vacancies & Syllabus

उर्दू विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
42 0 42

4. उर्दू विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Maths Subject Vacancies & Syllabus

गणित विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
1214 148 1362

5. गणित विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Biology Subject Vacancies & Syllabus

जीव विज्ञान विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
676 79 755

6. जीव विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Physics Subject Vacancies & Syllabus

भौतिक विज्ञान विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
611 166 777

7. भौतिक विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Chemistry Subject Vacancies & Syllabus

रसायन विज्ञान विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
651 130 781

8. रसायन विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : History  Subject Vacancies & Syllabus

इतिहास विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
292 12304
9. इतिहास विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Political Science Subject Vacancies & Syllabus

राजनीति शास्त्र विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
258 26 284

10. राजनीति शास्त्र विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Geography Subject Vacancies & Syllabus

भूगोल विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
13910149

11. भूगोल विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Economics Subject Vacancies & Syllabus

अर्थशास्त्र विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
266 21 287

12. अर्थशास्त्र विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Sociology Subject Vacancies & Syllabus

समाजशास्त्र विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
79 09 88

13. समाजशास्त्र विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Commerce Subject Vacancies & Syllabus

वाणिज्य विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
46054514

14. वाणिज्य विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Agriculture Subject Vacancies & Syllabus

कृषि विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
231 338569
15. कृषि विषय का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 : Home Science Subject Vacancies & Syllabus

गृह विज्ञान विषय के लिए रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल रिक्तियाँ
28 0 28

16. गृह विज्ञान का पाठ्यक्रम PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

MP Education Gyan Deep

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 : Rule Book & Syllabus 

ये भी देखिये -

One Time Examination Fee GAD MP Order : बेरोजगार अभ्यर्थियों को एक ही बार देना होगा परीक्षा शुल्क मध्यप्रदेश शासन का बड़ा निर्णय

Download MP TET Old Question Papers PDF : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के ओल्ड क्वेश्चन पेपर यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card : Middle School Teacher Eligibility Test - 2023 : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए Admit Card Download Link

Tribal CM RISE School Teachers Posting Order : जनजातीय कार्य विभाग सी.एम.राइज स्कूल शिक्षक पदस्थापना आदेश यहाँ देखिये

DPI द्वारा जारी New Revised Result Data Sheet 2023 : कक्षा 9th एवं 11th वी (संशोधित रिजल्ट शीट) के वार्षिक 2023 रिजल्ट तैयार करने हेतु DPI द्वारा जारी Result Data Sheet यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Class 5th - 8th Annual Exam Evaluation RSK MP Instructions : कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु विस्तृत निर्देश यहाँ देखिए

Tribal Department Teachers Training : जनजातीय कार्य विभाग वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षकों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण 01 मई 2023 से RIE Bhopal में, Order एवं शिक्षकों की सूची यहाँ देखिये

Tribal Primary Teachers Niyukti Aadesh - जनजातीय कार्य विभाग प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश अप्रैल 2023 यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

High School Teacher Eligibility Test 2023 – Result उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का परीक्षा परिणाम घोषित

Navodaya Admit Card - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

विद्यार्थियों के लिए काम की जानकारी - MPBSE Student Helpline Number. MP Board "हेल्पलाइन नम्बर"

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.