Header Ads

World Population Education Poster Contest - विश्व जनसंख्या शिक्षा परियोजना अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के निर्देश

National Population Education Project Competition - विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के निर्देश 

World Population Education Poster Contest - विश्व जनसंख्या शिक्षा परियोजना अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के निर्देश

World Population Education Poster Contest

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना अंतर्गत प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश का क्र./रा.शि.के./जन.शिक्षा/2024 / 1414 भोपाल, दिनांक 28/06/2024 इस प्रकार है -

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 11 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2024 के मध्य किसी एक दिन विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता के प्रमुख बिंदु-

1. पोस्टर प्रतियोगिता में शासकीय शालाओं के कक्षा VIII से XII  तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। 

2. पोस्टर प्रतियोगिता दी गई थीम पर आधारित होगी। शिक्षक थीम पर लगभग 15 मिनिट दृश्य सामग्री के साथ समूह / विद्यार्थी के साथ समझ बनाने के लिए चर्चा कर सकते हैं।

World population Day Poster 2023 - World population day drawing

3. प्रतियोगिता आयोजन के स्तर-

  • शाला स्तर
  • जिला स्तर
  • राज्य स्तर
  • राष्ट्रीय स्तर

4. प्रतियोगिता स्थल - (शाला स्तर) एक बड़ा हाल अथवा खुला स्थान हो सकता है, जहाँ पर विद्यार्थी को अन्य विद्यार्थियों, बालकों अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो तथा स्थान पर्याप्त एवं सतह समतल एवं चिकनी हो।

5. प्रतियोगिता हेतु अधिकतम 02 घंटे का समय निर्धारित है।

6. पोस्टर हेतु ड्राइंग शीट का आधा भाग प्रत्येक विद्यार्थी को शाला द्वारा प्रदान की जाये तथा पेन्सिल, कलर पेन्सिल, क्रेयॉन ऑइल / एक्रेलिक अथवा वाटर कलर इत्यादि विद्यार्थी द्वारा स्वयं लाई जायेगी।

7. एक विद्यार्थी द्वारा केवल एक ही पोस्टर जमा किया जावेगा।

8. शाला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त पोस्टर सीधे जिले की संबंधित डाइट के जनसंख्या शिक्षा प्रकोष्ठ में रोल करके व्यवस्थित रूप से भेजी जावेगी शीट के पृष्ठ भाग पर छात्र का नाम, शाला का नाम पूर्ण पता सहित तथा प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित पदमुद्रा एवं दूरभाष / मोबाइल सहित प्रेषित किया जावेगा। पोस्टर के नीचे छात्र का नाम एवं हस्ताक्षर छात्र द्वारा स्वयं किये जायें।

9. जिला स्तर पर जिले की शालाओं से प्रथम स्थान प्राप्त पोस्टर में से तीन पोस्टर्स का निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त पोस्टर्स को पुरस्कृत किया जायेगा पुरस्कार राशि क्रमश: 700/- 500/- एवं 300 /- रूपये दिये जायेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त पोस्टर जनसंख्या प्रकोष्ठ राज्य शिक्षा केन्द्र SCERT भोपाल को रोल करके व्यवस्थित रूप से भेजी जावेगी। शीट के पृष्ठ भाग पर छात्र का नाम शाला का नाम, पूर्ण पता सहित तथा प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित पदमुद्रा सहित प्रेषित किया जायेगा।

10. राज्य स्तर पर जिले से प्राप्त पोस्टर्स में से कुल 10 का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जावेगा। 

11. निर्णायक मंडल -

(अ) शाला स्तर पर -

  • प्राचार्य,
  • प्राचार्य द्वारा नामित दो शिक्षक जिनमें एक कला का जानकार होना चाहिए।

(ब) जिला स्तर पर -

  • जनसंख्या / किशोरावस्था शिक्षा विशेषज्ञ
  • शिक्षाविद्
  • Visual Art (ड्राइंग / पेंटिंग) से संबंधित व्यक्ति ।
12. जजो के लिए पोस्टर प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु मापदण्ड
  • थीम एवं टॉपिक की ग्राह्यता एवं प्रस्तुतीकरण - 30 अंक
  • रंग समायोजन सहित पोस्टर का प्रस्तुतीकरण - 30 अंक
  • पोस्टर में जीवन कौशल का रिफ्लेक्शन - 40 अंक
  • कुल 100 अंक

(प्रस्तुतीकरण का तरीका, जीवन कौशल के दिशा निर्देशक बिंदु)

पोस्टर प्रतियोगिता की थीम

World population Day Poster ideas

1. सतत विकास (Sustainable development)
  • ग्लोबल वार्मिंग
  • इंटरनेट तकनीकी उपकरणों एवं संचार संसाधनों का सदुपयोग।
  • नियोजित शहरीकरण की आवश्यकता।

2. किशोरावस्था

(a) वृद्धि की प्रक्रिया

  • पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य
  • जल्दी विवाह सामर्थ्य को रोकता है।
  • जीवन मूल्यवान है, इसे संभाले।

(b) HIV/AIDS

  • HIV प्रभावित व्यक्ति को समानुभूति चाहिये न कि सहानुभूति । 
  • मैं अपने आप को HIV संक्रमण से कैसे सुरक्षित रख सकता हूँ। 

(c) Drug Abuse (नशाखोरी)

  • नशाखोरी के कारण एवं प्रभाव

(d) अभिभावक की भूमिका

  • घरेलू कार्य में माता एवं पिता की सहभागिता की जिम्मेदारी

3. लिंग निष्पक्षता और समानता

  • बालिका बचायें।
  • नारी सशक्तिकरण जनसंख्या स्थिरीकरण की कुंजी है।

उपरोक्तानुसार पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक शासकीय मिडिल स्कूल / हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी में निर्धारित तिथि 11 जुलाई 2023 से 28 जुलाई के मध्य किसी एक दिन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें तथा प्रथम स्थान प्राप्त पोस्टर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जनसंख्या प्रकोष्ठ में दिनांक 11 अगस्त 2023 तक अनिवार्य रूप से भेजने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित करें। दिनांक 30/08/2023 के पश्चात डाक द्वारा प्राप्त प्रविष्टी पर विचार नहीं किया जाएगा।

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के निर्देश यहाँ देखिये 

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

Gyan Deep Info Whatsapp Group 05 - उपयोगी जानकारिय अपने whatsapp पर प्राप्त करने के लिए हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.