MP Samagra Mobile App Download Link - MP Samagra Mobile App प्ले स्टोर पर उपलब्ध, MP समग्र मोबाइल एप्प यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
MP Board Class 9th Enrollment अब 31 अक्टूबर 2023 तक किये जा सकेंगे कक्षा 9वी के नामांकन mpbse ने जारी किया New Order
New Updated Version - MP Samagra Mobile App का Updated Version में School / Principal Login में आने वाली समस्या दूर हो गई है, नए वर्जन की लिंक आगे दी गई है।
स्कूल प्राचार्य कर सकेंगे Students Samagra ID में सुधार / संशोधन MPSEDC उपलब्ध कराएगा लॉग इन आई डी, लॉगिन आई डी व पासवर्ड mpbse पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (ई-मेल : mpbse@mp.nic.in वेब साइट www.mpbse.nic.in कार्या- (0755) 2551650) ने आदेश क्रमांक / 3201 / प. स. / 2023 भोपाल, दिनांक: 27/09/2023 द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 कक्षा 9वीं में नामांकन करने हेतु समग्र आईडी में संशोधन विषयक नए निर्देश जारी किये.
संदर्भ - 1. मण्डल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका पत्र क्रमांक 3049, दिनांक 28.06.2023
शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मण्डल परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन-पत्र एवं कक्षा 9वीं के नामांकन आवेदन-पत्र भरने हेतु "परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाईन आवेदन भरने के निर्देश पुस्तिका" पत्र क्रमांक 3049, दिनांक 28.06.2023 जारी की गई है।
कक्षा 9वीं के नामांकन की प्रक्रिया समग्र आईडी की जानकारी पर आधारित है। व्यापक जनहित में कक्षा 9वीं में समग्र आईडी पर ईकेवायसी सत्यापन एवं छात्र / छात्राओं की समग्र आईडी में आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्रलाय वल्लभ भवन द्वारा पत्र क्र. एफ 14-13/2020 / 41-2 भोपाल, दिनांक 26.09.2023 द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जो परिशिष्ट - "अ" पर संलग्न है।
NEW - Samagra Mobile App Google Play Store : 'Samagra Mobile App' Google Play Store पर अपलोड किया गया है
💥Samagra Mobile App New Updated Version -Download Link - MP Samagra Mobile App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
9th Enrollment Last Date में वृद्धि अब 31/10/2023 तक कर सकेंगे नामांकन
मण्डल से संबद्धता प्राप्त समस्त हाईस्कूल संस्था प्राचार्यो को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मण्डल में पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जावेगा। संदर्भित पत्र क्रमांक 2 में उल्लेखित प्रक्रिया का पालन कर संस्था प्राचार्य समग्र आईडी में आवश्यक संशोधन कर संबंधित संस्था प्राचार्य दिनांक 30.09.2023 के स्थान पर दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक सामान्य शुल्क के साथ छात्रों के नामांकन आवेदन-पत्र भर सकेंगे।
प्रदेश की मान्यता प्राप्त संस्थाओं में प्रतिवर्ष कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्रों के नामांकन आवेदन पत्र भरने की औसतन संख्या लगभग 10 लाख है, किन्तु आज दिनांक तक छात्रों के नामांकन आवेदन पत्र भरने की संख्या नगण्य है।
कृपया आप साप्ताहिक समीक्षा कर नामांकन आवेदन पत्र भरने संबंधी दी गई तिथि की वृद्धि दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक आपके जिलें की मण्डल से मान्यता / संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9वीं में अध्यनरत छात्र / छात्राओं के नामांकन आवेदन पत्र भरने संबंधी कार्य प्राथमिकता के आधार पर शत् प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
नामांकन की अंतिम तिथि में वृद्धि सम्बन्धी mpbse order यहाँ देखिये
प्राचार्य को समग्र आई डी में सुधार की अनुमति देने सम्बन्धी MPSEDC Order
म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश में अधिकृत हाई स्कूल के प्राचार्यों को कक्षा 9 वीं में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के समग्र आईडी में आवश्यक संशोधन करने की अनुमति के संबंध में मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल का आदेश क्रमांक एफ 14-13/2020/41-2 भोपाल, दिनांक 26 सितम्बर, 2023 इस प्रकार है -
संदर्भ: 1 प्रमुख सचिव, वि.एवं प्रौघो. विभाग का पत्र क्र. F-14-13/2020/41-2 दिनांक 09.09.2022 2. मा.शि.म. का पत्र क्र. 3171/परीक्षा समन्वय / 2023 दिनांक 08/09/2023 व पत्र क्र. 3049/ प.स./ 2023, दिनांक 28/06/2023
माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा संदर्भित आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं के छात्र / छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया समग्र आईडी के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रक्रियान्तर्गत Samagra ID पर eKYC सत्यापन एवं छात्र / छात्राओं के समग्र में आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से निम्नानुसार निर्देशित किया जाता है :-
प्राचार्य कर सकेंगे समग्र आई डी में सुधार
1. ईकेवायसी अनुरोध के सत्यापन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव / GRS एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के साथ अब मा.शि.म. द्वारा मान्यता प्राप्त हाईस्कूल के प्राचार्यों को भी अधिकृत किया जाता है।
समग्र मोबाइल एप्प के माध्यम से होगा सुधार : स्कूल प्राचार्य को दी जाएगी लॉग इन आई डी
2. अधिकृत हाई स्कूल के प्राचार्य “समग्र मोबाईल एप्प" (एंड्रॉइड मोबाईल फोन) के माध्यम से लॉगिन कर निम्न कार्यवाही कर सकेंगे -
i) समस्त प्राचार्यों को लॉगिन आईडी दी जाएगी। प्राचार्यों के लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उनके मा.शि.म. में पंजीकृत मोबाईल नं. पर SMS के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे।
ii) लॉगिन के पश्चात प्राचार्यों को अपनी स्वयं की Samagra ID पर eKYC प्रक्रिया करना अनिवार्य होगी।
iii) eKYC पश्चात प्राचार्य द्वारा स्वयं की प्रोफ़ाइल अपडेट की जानी होगी (नाम, जन्म दिनांक, जेंडर, उनके समग्र से प्रदर्शित होगा, जबकि अन्य जानकारी जैसे ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, शाला का टेलीफोन नंबर, पदनाम आदि जानकारी प्राचार्य द्वारा प्रोफाइल में अपडेट की जानी होगी)।
विशेष - MP Samagra Mobile App Download के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Samagra ID में सुधार / संशोधन की प्रक्रिया :
3. प्राचार्यों द्वारा केवल अपने जिले के आयु सीमा 13 वर्ष से 16 वर्ष के छात्र / छात्राओं की समग्र आईडी में संशोधन करने की अनुमति होगी, जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार हैं -
i) प्राचार्य छात्र / छात्राओं की समग्र आईडी पर ई-केवायसी किए जाने हेतु अधिकृत होंगे।
ii) प्राचार्य द्वारा ई-केवायसी अनुरोध का सत्यापन किया जा सकेगा।
iii) प्राचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं के नाम, जन्म दिनांक, जेंडर में संशोधन eKYC के माध्यम से किया जा सकता है।
iv) माता एवं पिता के नामों का अद्यतन निम्न प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा -
a. यदि माता एवं पिता की समग्र आईडी उपलब्ध है तो संबंधित समग्र को दी गई एप्प पर प्रविष्ट कर अद्यतन किया जा सकेगा।
b. माता अथवा पिता की समग्र आईडी ना होने की स्थिति में उनके आधार / अन्य उपलब्ध डेटाबेस के अनुसार अद्यतन किया जा सकेगा।
c. उपरोक्त बिन्दु (b) के अनुसार आधार / अन्य उपलब्ध डेटाबेस में भी जानकारी उपलब्ध न होने की स्थिति में प्राचार्य द्वारा माता अथवा पिता का नाम स्कूल में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर माता एवं पिता का नाम प्रविष्ट किया जा सकेगा।
d. माता / पिता की नवीन समग्र आईडी बनवाने हेतु संबंधित अभिभावक को उनके ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय जाना होगा।
v) जाति प्रमाण पत्र एवं दिनांक प्रविष्ट करने के बाद e-Dist. पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी से मिलान करवाया जा सकेगा। तत्पश्चात नाम, जाति प्रमाणित हो जाएगी।
उपरोक्त प्रक्रिया के पश्चात छात्र/छात्राओं की कक्षा 9 वीं की एनरोलमेंट प्रक्रिया आगे की जा सकेगी।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep channel on WhatsApp:
MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel Follow करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Post a Comment