Header Ads

MP Board Prawesh Niti - MP Board प्रवेश नीति एवं परीक्षा मार्गदर्शिका 2023-24 यहाँ देखिये, जानिए mpbse द्वारा प्रवेश नियमों में क्या बदलाव किये गए हैं?

MP Board  Exam Form 2024  _ MP  Board परीक्षा फॉर्म 2023-24
MP Board Prawesh Niti - MP Board Exam Form 2022

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र  2023-24 के लिए 'प्रवेश एवं परीक्षा मार्गदर्शिका' जारी  कर दी गई  है.  शाला में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 July 2023  निर्धारित की गई है तथा प्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन  / परीक्षा फॉर्म  ऑनलाइन mpbse.mponline वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक भरे जा सकते हैं.  यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

MP Education Gyan Deep द्वारा MPBSE द्वारा जारी प्रवेश एवं परीक्षा मार्गदर्शिका की प्रमुख बातें  आगे दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि व प्रक्रिया नियमित / स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र Online के माध्यम से निम्नानुसार तिथियों में भरे जा सकेंगे

स.क्र. विवरण समयावधि नियमित शुल्क (रूपये) विलम्ब शुल्क (रूपये)
1.
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं का ऑनलाईन नामांकन

30 सितम्बर के पश्चात् Unpaid अथवा नवीन नामांकन हेतु (कक्षा 9वीं के लिए)
10.07.2023 से 30.09.2023 तक
30.11.2023 तक 
रु. 350/-


रु. 350/-
शून्य


रु. 300/-
2. हाईस्कूल/हा.से. (नियमित / स्वाध्यायी) / विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) शारीरिक परीक्षा (प्रथम / द्वितीय वर्ष) परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 01.07.2023 से 30.09.2023 तक रु. 1200/- शून्य
3.
30 सितम्बर के पश्चात् विलंब शुल्क ₹100/- के साथ परीक्षा  फार्म भरने हेतु तिथि (नियमित / स्वाध्यायी)
01.10.2023 से 15.10.2023 रु. 1200/- रु. 100/-
4.
15 अक्टूबर के पश्चात् विलंब शुल्क ₹2,000/- के साथ स्वाध्यायी परीक्षा फार्म भरने हेतु तिथि
16.10.2023 से 31.10.2023 रु. 1200/- रु. 2000/-
5.
31 अक्टूबर के पश्चात् विलंब शुल्क ₹5,000/- के साथ स्वाध्यायी परीक्षा फार्म भरने हेतु तिथि 
01.11.2023 से 15.11.2023 रु. 1200/- रु. 5000/-
6.
15 नवम्बर के पश्चात विलंब शुल्क ₹10,000/- के साथ केवल स्वाध्यायी परीक्षा फार्म भरने हेतु तिथि
16.11.2023 से 30.11.2023 रु. 1200/- रु. 10000/-
7.
30 नवम्बर के पश्चात परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से 10 दिवस पूर्व विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भर सकेंगे। (इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र जिले की समन्वयक संस्था पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा।)
01.12.2023 सेरु. 1200/- रु. 12000/-

नोट - दिनांक 15/10/2023 तक भरे गए नियमित अनपेड परीक्षा फॉर्म इस तिथि के पश्चात् शुल्क जमा करने पर शुल्क जमा करने की तिथि को लागू विलम्ब शुल्क के साथ नियमित मान्य किये जायेंगे,

परीक्षा शुल्क में छुट (रियायत) सम्बन्धी नियम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करने की तिथि व प्रक्रिया

प्रत्येक छात्र का नामांकन अथवा परीक्षा आवेदन-पत्र भरते समय संबंधित छात्र की समग्र आई.डी. अंकित करना अनिवार्य होगा।

छात्र द्वारा प्रविष्ट नामांकन क्रमांक अथवा अनुक्रमांक के आधार पर मण्डल अभिलेख में दर्ज जानकारी जैसे (छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथी आदि) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. समग्र आई डी अंकित करते ही समग्र पोर्टल में दर्ज छात्र की समस्त जानकारियां भी प्रदर्शित होगी।

छात्र द्वारा प्रविष्ट जानकारी का मिलान समग्र पोर्टल में दर्ज जानकारी से किया जायेगा। दोनों जानकारी के मिलान की स्थिति में सत्यापित की जावेगी। यदि जानकारी में भिन्नता है तो भिन्नता वाले भाग की जानकारी समग्र डाटाबेस में साझा की जाएगी परंतु परीक्षा फार्म मंडल डाटाबेस में दर्ज जानकारी के आधार पर ही भरे जायेंगे।

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के नवीन नामांकित हो रहे, परीक्षार्थियों हेतु समग्र आई डी अंकित करने पर समग्र डाटाबेस में दर्ज जानकारी जैसे छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्म तिथि आदि नामांकन फार्म में ऑटोफिल होकर प्रदर्शित होगी, उक्त जानकारी में संशोधन की अनुमति होगी, परन्तु संशोधन की स्थिति में "मिसमेच की जानकारी दर्ज की जावेगी"।

उपरोक्त कार्यवाही म.प्र. के मूल निवासी परीक्षार्थियों हेतु की जाएगी।

शाला में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 July 2023
मण्डल से संबंधता प्राप्त संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया अंतिम तिथि 31 जुलाई के पूर्व पूर्ण कर लें। दिनांक 31 जुलाई 2023 तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक प्राप्त किये जायेंगे ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र संस्था प्राचार्य 01 July 2023 से भरना प्रारंभ कर सकते है।

परीक्षा आवेदन पत्र/ नामांकन आवेदन पत्र ऑनलाईन प्राप्त करने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की गई है -

कक्षा 9वी की प्रवेश सूची एवं नामांकन आवेदन पत्र
सत्र 2023-24 कक्षा 9वी में ऑनलाईन नामांकित छात्रों की समस्त प्रविष्टी को ही विद्यालय विशेष की कक्षा 9वीं की प्रवेश सूची मान्य जायेगी। संस्था की कक्षा 9वी में प्रवेशित छात्रों की 10 जुलाई से 30 सितम्बर 2023 तक ऑनलाईन नामांकन कार्यवाही की जा सकेगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. ऑनलाइन प्रविष्टी उपरांत ऐसे सगस्त छात्र संबंधित शाला की प्रवेश सूची में स्वतः जुड़ जाएंगे 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश सूची उनके नामांकन क्रमांक से तैयार करने के लिये पृथक से लिंक उपलब्ध होंगे।

MP Board Class 9th Enrollment Process - MPBSE द्वारा कक्षा 9 वी नामांकन प्रक्रिया में परिवर्तन, अब नामांकन के लिए SAMAGRA ID तथा Aadhar eKYC अनिवार्य पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

1.4 कक्षा 10वीं की प्रवेश सूची एवं परीक्षा आवेदन पत्र
सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं में प्रवेशित छात्रों परीक्षा आवेदन पत्र उनके कक्षा 9वीं के नामांकन के आधार पर ऑनलाईन भरे जा सकते है। कक्ष 10वीं में सत्र 2023-24 में नियमित प्रवेश हेतु किसी का नामांकन क्रमांक A-21, A-22 सीरीज का होना आवश्यक है। Kiosk अथवा Portal पर छात्र के नामांकन क्रमांक की प्रविष्टि करते हुये परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकते है। A-21 अर्थात वर्ष 2021-22 में नामांकित परीक्षार्थियों से पूर्व के नामांकित परीक्षार्थी नियमित प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. निर्धारित अवधि में जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र संस्था द्वारा भरे जायेंगे उन्हें ही विद्यालय विशेष की प्रवेश सूची हेतु मान्य किया जायेगा।
सत्र 2022-23 में नियत अवधि में प्रवेशित यदि किसी छात्र का कक्षा 9वी में किसी कारणवश नामांकन नहीं हो सका है, तो ऐसे छात्र को नामांकन प्राप्त करने हेतु कक्षा 10वीं के परीक्षा आवेदन पत्र में समस्त प्रविष्टियां करते हुये अपने पात्रता संबंधी प्रमाणित दस्तावेज की प्रति अपलोड करने पर परीक्षा आवेदन पत्र ग्राहय किये जायेंगे। ऐसे छात्र दिनांक 30.09.2023 तक  नामांकन शुल्क एवं ₹500/- विलंब शुल्क के साथ कक्षा 10 वी के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. 

कक्षा 11वीं की प्रवेश सूची
सत्र 2023-24 में कक्षा 11वीं में जिन छात्रों को प्रवेश दिया गया है, उनका चयन कक्षा 10वीं के रोल नम्बर के आधार पर कक्षा 11वीं की प्रवेश सूची हेतु ऑनलाईन किया जाएगा।

MP Board Class 12th Exam Form 2023 MP Board 
कक्षा 12 वी के आवेदन के लिए पात्रता क्या है?

कक्षा 12वीं की प्रवेश सूची एवं परीक्षा आवेदन पत्र
सत्र 2023-24 में कक्षा 12 वीं के लिए प्रवेशित सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में 10वीं उत्तीर्ण छात्रों तथा 2023 में कक्षा 12वीं नियमित अनुत्तीर्ण छात्रों की सूची एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क / पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध होगी। कक्षा 12वीं में जिन छात्रों को प्रवेश दिया गया है, उनका चयन कक्षा 10वीं के रोलनंबर के आधार पर कक्षा 12वीं का परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन किया जायेगा। अन्य राज्यों / अन्य मण्डलों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल से ग्राहयता प्राप्त छात्रों को कक्षा 12वीं का नियमित फार्म भरने के लिये C21, C22 एवं D23 सीरिज का नामांकन क्रमांक होना आवश्यक है।

संस्था प्राचार्य का दायित्व होगा कि सत्र 2021-22 अथवा 2022-23 में कक्षा 11वीं उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश देकर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। ऐसे छात्र जो सत्र 2021-22 अथवा 2022-23 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हुआ हो, वे बिना विषय परिवर्तन किये श्रेणी सुधार के लिये संस्था के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भर सकता है, किन्तु ऐसे छात्रों के लिये प्राचार्य का दायित्व होगा कि दोनो वर्षों में से छात्र केवल एक ही बार श्रेणी सुधार की सुविधा का लाभ लें। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं अनुत्तीर्ण होकर नियमित प्रवेशित छात्र अथवा श्रेणी सुधार के रूप में प्रवेशित छात्रों का चयन कक्षा 12वीं के रोल नम्बर के आधार पर किया जा सकेगा।

सत्र 2022-23 में कक्षा 9 वी / 11 वी के जिन छात्रों के अंक व परीक्षा परिणाम ऑनलाइन प्रविष्ट किये गए हैं तथा उक्त ऑनलाइन प्रविष्ट परीक्षा परिणाम के अनुसार उत्तीर्ण छात्र ही कक्षा 10 वी / 12 वी का परीक्षा आवेदन भर सकेंगे. जिन छात्रों की प्रविष्टि नहीं की गई है, उनकी प्रविष्टि करते हुए परीक्षा आवेदन भर सकेंगे.

अन्य राज्य / अन्य मण्डलों से सीधे कक्षा 9 वी से 12 वी तक प्रवेशित छात्रों के निम्न दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति अपलोड कर प्रमाणित प्रतियाँ संभागीय कार्यालय में जमा करें  –

स.क्र. कक्षा संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
1 9 वी एवं 10 वी के लिए
(नियमित छात्रों के लिए)
(अ) अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची
(ब) प्रतिहस्ताक्षरित ट्रांसफर सर्टिफिकेट
2 11 वी एवं 12 वी के लिए
(नियमित छात्रों के लिए)
(अ) अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची
(ब) प्रतिहस्ताक्षरित ट्रांसफर सर्टिफिकेट
(स) प्रवर्जन (माईग्रेशन) प्रमाण पत्र
3 10 वी एवं 12 वी के
स्वाध्यायी छात्रों के लिए
(अ) अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची
(ब) प्रवर्जन (माईग्रेशन) प्रमाण पत्र

उपरोक्त छात्रों को नामांकन क्रमांक आवंटित किये जायेंगे. आवश्यक दस्तावेज अथवा पात्रता के आभाव में अपात्र छात्रों के परीक्षा आवेदन – पत्र निरस्त किये जाने का अधिकार मण्डल के पास सुरक्षित रहेगा. अन्य राज्य / अन्य मण्डलों के छात्रों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त रु. 800/- (ग्राहयता शुल्क) एवं नामांकन शुल्क रु. 350/- भी पृथक से देय होगा.

(9 वी, 10 वी, 11 वी एवं 12 वी के शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करते समय यह सुनिश्चित कर ले कि दस्तावेज अपठनीय न हों, दस्तावेज अपठनीय होने की दशा में आवेदन पत्र निरस्त किये जाएंगे.)

नोट - MPBSE प्रवेश नियम एवं परीक्षा आवेदन के सम्बन्ध में उपरोक्त जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए दी जा रही है, कृपया माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्रवेश नीति 2022-23 का भलीभांति अध्ययन कीजिए. आप mpbse प्रवेश नीति पीडीएफ में नीचे दी लिंक से देख / डाउनलोड कर सकते हैं.

MP Board प्रवेश एवं परीक्षा मार्गदर्शिका PDF में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.  

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.