Header Ads

Painting Competition on Energy Conservation - ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता-2023 की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

Painting Competition on Energy Conservation-2023 ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता-2023

Painting Competition on Energy Conservation ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता

School, State & National level Painting Competition on Energy Conservation-2023 for Group ‘A’ (5th, 6th & 7th Standard Students) and Group ‘B’ (8th, 9th & 10th Standard Students)

विद्यालयीन स्तर पर ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता 

विद्यालयीन स्तर पर ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने के संबंध में क्र./राशिके/पापु/2023/7365, भोपाल, दिनांक 10-10-2023

सन्दर्भ - ऊर्जा दक्षता ब्यूरो विद्युत मंत्रालय भारत सरकार का पत्र क्र.DO No. E5020/NECAPC/1/2023 BEE / 3476 दिनांक 25 सितम्बर 2023

उपरोक्त संदर्भित पत्र के क्रम में घरेलु क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के प्रति स्कूली छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए विद्युत मंत्रालय भारत सरकार विद्यालयीन छात्रों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित करके राष्ट्रीय जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके अर्न्तगत विद्युत मंत्रालय 2023 में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है -

चित्रकला प्रतियोगिता का विषय (Painting Competition – 2023) 

i) लाइफ़ - पर्यावरण के लिए जीवन शैली (LiFE – Lifestyle for Environmen)

ii) हम लोग पृथ्वी को बचा सकते हैं (We Are Pro-Planet People)

विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता (School Level Painting Competition)

1. प्रतियोगिता के लिए दो ग्रूप बनाए गए है। ग्रूप A में कक्षा 5th, 6th & 7th के विद्यार्थी एवं ग्रूप B में कक्षा 8th, 9th & 10th के विद्यार्थी भाग ले सकते है।

2. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यालय के प्राचार्य को www.bee-studentsaward.in पर रजिस्ट्रेशन कर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करना है।

3. प्रतियोगिता की समयावधि दो घंटे की होगी। विद्यार्थी A4 Size कागज एवं पेंटिंग मटेरियल (पेंसिल, कलर पेंसिल, क्रेयोन्स, वाटर कलर) अपने साथ लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

4. प्राचार्य द्वारा प्रत्येक ग्रूप दो श्रेष्ठ प्रविष्टियों को JPG/JPEG फोर्मेट में (Max Size 2 MB) दी गई वेबसाइट पर अपने लॉग इन पासवर्ड से स्केन कर अपलोड करना है। साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों की प्रत्येक ग्रूप की सूची Excel Form में प्रेषित की जानी है।

5. यदि Internet Connectivity न प्राप्त होने पर प्राचार्य प्रत्येक ग्रूप से 2 श्रेष्ठ प्रविष्टियों को 31 अक्टूबर 2023 तक राज्य स्तरीय Nodal अधिकारियों को प्रेषित करेंगे।

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता (State/UT Level Painting Competition)

श्रेणी 'ए' और 'बी' के लिए 50 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन विशेषज्ञों/जूरी की एक समिति द्वारा किया जाएगा।

ग्रुप 'ए' और 'बी' से चयनित छात्रों को 14 नवंबर, 2023 को दो घंटे की ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा।

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पुरस्कार का विवरण 

➢ पहला पुरस्कार - ₹50,000

➢ दूसरा पुरस्कार - ₹30,000

➢ तीसरा पुरस्कार - ₹20,000, 

➢ 10 प्रशंसा पुरस्कार - प्रत्येक ₹7,500 

श्रेणी 'ए' और 'बी' के प्रत्येक भाग लेने वाले छात्र को ₹2000/- नकद और एक भागीदारी प्रमाण पत्र का भुगतान किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता (National Level Painting Competition)

प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से समूह 'ए' और 'बी' की राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को 11 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाली "राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता" में भाग लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के मामले में, ग्रुप ए और ग्रुप बी में से प्रत्येक की 3 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का मूल्यांकन बीईई द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग का अलग से मूल्यांकन किया जाएगा।

समूह 'ए' और 'बी' दोनों के राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को "राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह” (National Energy Conservation Day Function) पर 14 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला राष्ट्रीय प्रतियोगिता पुरस्कार का विवरण 

➢ पहला पुरस्कार - ₹1,00,000, 

➢ दूसरा पुरस्कार - ₹50,000, 

➢ तीसरा पुरस्कार - ₹30,000, 

➢ 10 प्रशंसा पुरस्कार - प्रत्येक ₹15,000 

Painting Competition on Energy Conservation-2023 के सम्बन्ध में The Bureau of Energy Efficiency (BEE) द्वारा जारी Circular देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता-2023 (Painting Competition on Energy Conservation-2023) हेतु ऑनलाइन School Registration Process

Painting Competition on Energy Conservation-2023 के लिए BEE की वेबसाइट www.bee-studentsaward.in पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद प्राचार्य द्वारा ग्रुप A और ग्रुप B से 2-2 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को अपलोड करना है. स्कूल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे दी जा रही है.

Step-1 Google पर https://www.bee-studentsaward.in लिखकर सर्च कीजिए या आगे दी जा रही लिंक पर क्लिक कीजिए.

Step-2 आपके सामने Registration  Form Page ओपन होगा, यहाँ आपको New User select करना है. Select User Type में School सेलेक्ट करना है.  इसके बाद चाही गई सभी जानकारियां भरकर Register पर क्लिक करना है.

Step-3 Registration पूर्ण होने के बाद Sign in बटन पर क्लिक करना है.

Step-4 BEE PORTAL Login पेज पर आपको I Forgot My Password पर क्लिक करना है.

Step-5 Forgot Password अंतर्गत Username (आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगा) दर्ज कर सबमिट करने पर पासवर्ड रिसेट किया जा सकेगा. पासवर्ड रिसेट के बाद लॉग इन कर शाला के सेलेक्ट विद्यार्थियों की पेंटिंग्स अपलोड की जा सकेगी.

Painting Competition on Energy Conservation-2023 हेतु ऑनलाइन School Registration के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep channel on WhatsApp:

MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel Follow करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://whatsapp.com/channel/0029Va9IFovAO7RH9VBk8v0t

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.