Header Ads

संशोधित - MP Board Class 9th - 11th Time Table : MP Board Class 9 th & 11 th Exam 2024 - DPI द्वारा स्थानीय कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा 2024 का संशोधित टाइम टेबल यहाँ देखिये

MP Board Class 9th & 11th Exam 2024 Revised Time Table : See here the revised time table of local class 9th and class 11th annual examination 2024 by DPI.
MP Board 9th, 11th Time Table
MP Board 9th & 11th Time Table

MP Board 9th, 11th संशोधित Time Table 2024  

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 11/01/2024 को स्थानीय कक्षा 9 th  एवं कक्षा 11 th  की वार्षिक परीक्षा 2024 का Time  Table घोषित कर दिया गया है। यह टाइम टेबल लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2023-24 के लिए जारी कर दिया गया है, DPI द्वारा इसमें परिवर्तन किया जा सकता है.

NEW Updateकक्षा 11वी के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक /अकादमिक / वार्षिक परीक्षा / 105/ 2024/ 408 भोपाल, दिनांक 01/03/2024 द्वारा कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में संशोधन किया गया है.

DPI MP द्वारा जारी आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की कक्षा-9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों से कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा की दिनांक 06. 07, 11 एवं 14 मार्च 2024 को आयोजित परीक्षा के समय में आंशिक संशोधन किया गया है. उक्त दिवसों में कक्षा 11 वी की परीक्षा का समय प्रातः 9 से 12 से परिवर्तित करके दोपहर 2 से 5 बजे किया गया है.  

NEW - 9th/11th Time Table में दिनांक 01/03/2024 - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 11 वी के टाइम टेबल 2024 में संशोधन किया गया है.

संशोधित टाइम टेबल 01/03/2024

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा घोषित टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9 वी तथा कक्षा 11 वी की परीक्षा दिनांक 06 March 2024  से शुरू होकर दिनांक 23 March 2024  तक चलेगी.

MP Board 9 th Exam Time Table - 2024 दोपहर 2:00 बजे से  5:00 बजे तक 

वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम वर्ष - 2023-24 

1. दिनांक – 06/03/2024 (बुधवार) –हिन्दी Hindi 

2. दिनांक – 09/03/2024 (शनिवार) –उर्दू Urdu   

3. दिनांक – 11/03/2024 (सोमवार) -गणित MATHEMATICS 

4. दिनांक – 13/03/2024 (बुधवार) - मराठी Marathi, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी / मुक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये - पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखावज, कंप्यूटर 

5. दिनांक – 15/03/2024 (शुक्रवार) - सामाजिक विज्ञान Social Science

6. दिनांक – 18/03/2024 (सोमवार) -अंग्रेजी English 

7. दिनांक – 19/03/2024 (मंगलवार) - NSQF (नेशनल स्कील्स क्यालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय  

8. दिनांक – 20/03/2024 (बुधवार) - संस्कृत Sanskrit 

9. दिनांक – 23/03/2024 (शनिवार) - विज्ञान SCIENCE 

कक्षा 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा 2024 का  परीक्षा कार्यक्रम - 

Class 11th Exam Time Table 2024

परीक्षा समय - दिनांक 06, 07, 11 एवं 14 मार्च को होने वाले प्रश्नपत्रों का संशोधित समय दोपहर 2 से 5 बजे तक तक रहेगा और शेष प्रश्नपत्रों का प्रात: 9 से  12 बजे रहेगा.  

1. दिनांक – 06/03/2024 (बुधवार) - राजनीति शास्त्र Political Science संशोधित समय दोपहर 2 से 5 बजे      

2. दिनांक – 07/03/2024 (गुरुवार) – संस्कृत Sanskrit संशोधित समय दोपहर 2 से 5 बजे 

3. दिनांक – 09/03/2024 (शनिवार) – उर्दू Urdu / मराठी Marathi 

4. दिनांक – 11/03/2024 (सोमवार) –गणित Mathematics संशोधित समय दोपहर 2 से 5 बजे 

5. दिनांक – 12/03/2024 (मंगलवार) – इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatic Practices / मनोविज्ञान  Psychology 

6. दिनांक – 13/03/2024 (बुधवार) –ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, Drawing & Designing

7. दिनांक – 14/03/2024 (गुरुवार) – भौतिकी Physics / अर्थशास्त्र Economics, / एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery / विज्ञान के तत्व Element of Science, / भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art संशोधित समय दोपहर 2 से 5 बजे    

8. दिनांक – 15/03/2024 (शुक्रवार) - बायोटेक्नोलॉजी - BIOTECHNOLOGY, / गायन वादन / तबला पखावज   

9. दिनांक – 16/03/2024 (शनिवार) – जीव विज्ञान Biology / समाज शास्त्र, Sociology / लेखाशास्त्र 

10. दिनांक – 18/03/2024 (सोमवार) –  कृषि (मानविकी) / home साइंस (कला समूह)  

11. दिनांक – 19/03/2024 (मंगलवार) – हिन्दी   

12. दिनांक – 20/03/2024 (बुधवार) –  NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय /  शारीरिक शिक्षा - Physical Education  

13. दिनांक – 21/03/2024 (गुरुवार) –  रसायन Chemistry / इतिहास, History / व्यवसाय अध्ययन, Business Studies / एली.आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture / ड्राइंग एण्ड पेटिंग. Drawing & Painting 

14. दिनांक – 22/03/2024 (शुक्रवार) –  भूगोल, Geography / क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop Production & Horticulture / स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design, / शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health    

15. दिनांक – 23/03/2024 (गुरुवार) –  अंग्रेजी English  

यह टाइम टेबल छात्रों को सामान्य जानकारी के लिए दिया जा रहा है, विद्यार्थी कृपया लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे तथा  अधिक जानकारी के लिए अपनी शाला से सम्पर्क करें.

परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश - 

9th-11th Practical Exam Date - कक्षा 9 वी / 11 वी की प्रायोगिक परीक्षाएं / प्रोजेक्ट दिनांक 06/03/2024 से 23/03/2024 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधा अनुसार आयोजित करेंगे.

1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 

2. सर्वसम्बन्धित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। 

3. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें।

4. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक की सुविधा प्रदान की जावेगी। 

ये भी देखिये -
High School & Higher Secondary Time Table

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष - 2024 की हाई स्कूल (कक्षा 10 वी) एवं हायर सेकंडरी (कक्षा 12 वी) की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 

MP बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा - 2024 टाइम टेबल

CCE in MP Board : मध्य प्रदेश में कक्षा 9 वी एवं 10 वी के लिए सी.सी.ई. (Continuous and Comprehensive Evaluation) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति लागु जानिए कैसे होगा मूल्यांकन ?

#Online_Transfer

#Adhyapak_Samvarg
Adhyapak Samvarg Online Transfer : View Vacancies (mp education portal पर अध्यापक संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी देखना) 

कैसे सर्च करें रिक्त पद देखिए Youtube पर वीडियो।


https://youtu.be/_9U_9YSoBmU

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

ये जानकारियां भी देखिए - 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.