Header Ads

MPBSE ने दी कक्षा 9वी एवं 11वी विद्यार्थियों की जानकारी में सुधार की सुविधा, जानिए किन जानकारियों हो सकेगा सुधार-संशोधन

MPBSE : Correction in 9th and 11th Students Data

Correction in MP Board class 9th & 11th Students Data
MPBSE ने दी कक्षा 9वी एवं 11वी विद्यार्थियों की जानकारी में सुधार की सुविधा, जानिए किन जानकारियों हो सकेगा सुधार-संशोधन  अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (ई-मेल : mpbse @mp.nic.in वेब साइट: www.mpbse.nic.in कार्या- (0755) 2551650, फैक्स (0755) 2552061) आदेश क्रमांक /3659/ प.स./ 2025 भोपाल दिनांक 22/01/2025

mp board student name correction

mp board Correction in student's date of birth

mp board Correction in student's photo

mp board student's subject change

वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं निर्धारित तिथि में प्रवेशार्थी छात्रों को दिनांक 15 अप्रैल 2025 तक निम्नानुसार सुविधा प्रदान की जाती है -

कक्षा 9वी के लिए संशोधन 

1- नामांकित छात्र के विषय / माध्यम, छात्र/माता/पिता के नाम में स्पेलिंग, जन्मतिथि एवं फोटो में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ।

2- कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को (A-23) प्रवेश हेतु शाला में जोड़ने की सुविधा।

3- सत्र 2024-25 में नामांकित नहीं हुए है, निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन करने की सुविधा।

4- अन्य राज्य/बोर्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/-के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।

कक्षा 11वीं के लिए संशोधन 

1- विषय / संकाय / माध्यम में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ। 

2- अन्य राज्य/बोर्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।

3- 10वीं उत्तीर्ण एवं 11वीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश सूची में नाम जोड़ने की सुविधा।

कक्षा 9वी एवं 11वीं अंक प्रविष्टि 

त्रैमासिक, छः माही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा ।

उपरोक्तानुसार संशोधन करने की अंतिम छूट प्रदान की जाती है। कृपया प्राचार्य यह सुनिश्चित करें, कि सभी प्रवेशित छात्र का डाटा त्रुटि रहित रहे। 

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के आवेदन-पत्रों में संशोधन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.