कक्षा 9 एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा सत्र 2024 25 हेतु प्रवेश पत्र एवं परीक्षा संबंधी तैयारी हेतु Excel sheet
Class 9th & 11th Excel Data Sheet Annual Exam 2025
कक्षा 9 एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा सत्र 2024 25 हेतु प्रवेश पत्र एवं परीक्षा संबंधी तैयारी हेतु Excel sheet
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा MP Board कक्षा 9वी एवं 11वी वार्षिक परीक्षा प्रवेश पत्र एवं परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रपत्र तैयार करने हेतु Excel Data Sheet तैयार की गई है. यह Excel Data Sheet कक्षा 9वी एवं 11वी परीक्षा तैयारी एवं परीक्षा सञ्चालन में बहुत उपयोगी है.
DPI द्वारा जारी इस Excel Data Sheet से कक्षा 9वी एवं 11वी वार्षिक परीक्षा हेतु विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र तथा परीक्षा सम्बन्धी निम्न पत्रक तैयार होंगे –
- Admt Card (विद्यार्थी के फोटो एवं टाइम टेबल सहित)
- Attendance Sheet (विद्यार्थी उपथिति पत्रक)
- Docket Form ‘क’ (उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट्स का विवरण)
- Docket Form ‘ख’ (उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल हेतु)
- अंक स्लिप (Foil & Counter Foil)
Excel Data Sheet का प्रयोग कैसे करें ?
DPI द्वारा जारी इस Excel Data Sheet में कुल 12 Sheets है, जिनका विवरण इस प्रकार है –
START – इस शीट पर परीक्षा का वर्ष, परीक्षा केन्द्र व स्कूल का नाम, DISE CODE, जिला, ब्लॉक, MPBSE CODE तथा स्कूल का प्रकार (HS / HSS) चयन / दर्ज करना है. साथ की इसी पेज पर व्यावसायिक शिक्षा यदि संचालित है तो Sector चयन करना है.
इसी शीट पर कक्षा 9वी एवं 11वी Subject Code List व VOCATIONAL SUBJECTS की जानकारी भी दी गई है.
महत्वपूर्ण निर्देश – शीट के उपयोग के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश भी START शीट पर दिए गए है, शीट के उपयोग से पूर्व निर्देशों को जरुर पढ़िए.
DATA SHEET – इस शीट पर ऊपर बने बटन से कक्षा 9वी / 11वी चयन कर Students की जानकारी सरल क्रमांक, अनुक्रमांक (रोल नम्बर), विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, लिंग, जन्मतिथि, स्कॉलर नम्बर, नामांकन क्रमांक, माध्यम, ग्रुप कोड / सेक्शन तथा विषय कोड दर्ज करना है.
ENROLLMENT – इस शीट पर कोई जानकारी दर्ज नहीं करना है, यहाँ Class Select करने पर DATA sheet के आधार पर विषयवार छात्र संख्या प्रदर्शित हो जाएगी.
PHOTOS (9th) – इस शीट के माध्यम से कक्षा 9वी के विद्यार्थियों के photo इन्सर्ट किये जाना है, फोटो इन्सर्ट करने के सम्बन्ध में शीट पर दिए निर्देश अनुसार कार्यवाही कीजिए.
PHOTOS (11th) - इस शीट के माध्यम से कक्षा 11वी के विद्यार्थियों के photo इन्सर्ट किये जाना है, फोटो इन्सर्ट करने के सम्बन्ध में शीट पर दिए निर्देश अनुसार कार्यवाही कीजिए.
Time Table – इस शीट पर कक्षा 9वी एवं 11वी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल दर्ज करना है.
Admit Card (9th) – इस शीट पर कोई जानकारी दर्ज नहीं करना है, DATA SHEET, PHOTOS एवं दर्ज टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9वी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र तैयार हो जायेंगे जिन्हें प्रिंट लिया जा सकेगा.
Admit Card (11th) - इस शीट पर कोई जानकारी दर्ज नहीं करना है, DATA SHEET, PHOTOS एवं दर्ज टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 11वी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र तैयार हो जायेंगे जिन्हें प्रिंट लिया जा सकेगा.
Attendance (9th) - इस शीट पर कोई जानकारी दर्ज नहीं करना है, DATA SHEET एवं दर्ज टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9वी विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति पत्रक तैयार हो जाएगा, जिसे प्रिंट कर परीक्षा कक्षा में विद्यार्थियों के हस्ताक्षर करना है.
Attendance (11th) - इस शीट पर कोई जानकारी दर्ज नहीं करना है, DATA SHEET एवं दर्ज टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 11वी विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति पत्रक तैयार हो जाएगा, जिसे प्रिंट कर परीक्षा कक्षा में विद्यार्थियों के हस्ताक्षर करना है.
Check List (9th) / Check List (11th) – इस शीट में पूर्व शीट्स में दर्ज जानकारी के आधार पर Docket Form ‘क’ (उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट्स का विवरण), Docket Form ‘ख’ (उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल हेतु) एवं अंक स्लिप (Foil & Counter Foil) तैयार होंगे जिन्हें प्रिंट लिया जा सकेगा.
DPI द्वारा जारी इस Excel Data Sheet कहाँ से डाउनलोड करें?
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9वी एवं 11वी परीक्षा में उपयोग हेतु Excel Data Sheet Vimarsh Portal पर अपलोड की गई है, विमर्श पोर्टल से Excel Data Sheet डाउनलोड कर सकते हैं.
नोट - Excel Sheet को ओपन करने पर Permission सम्बन्धी समस्या को हल कर दिया गया है, आपको हुई समस्या के लिए खेद है।
Download Excel Data Sheet
2. आप Class 9th & 11th Excel Data Sheet यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
(परमिशन सम्बन्धी समस्या का हल कर दिया गया है)
ये भी देखिये -
- MPBSE ने दी कक्षा 9वी एवं 11वी विद्यार्थियों की जानकारी में सुधार की सुविधा, जानिए किन जानकारियों हो सकेगा सुधार-संशोधन
- SOE & SOM Entrance Exam 2025-26 : उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2025-26 Online आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी
- SOE - SOM Syllabus – Model Question paper : उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम
- Shramodaya Vidyalaya Prawesh Pariksha 2025-26 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 की पूरी जानकारी यहाँ देखिए .
- MP Board HS & HSS Practical Exam 2025 Date – MPBSE हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश
- MP Board Parctical Exam पारिश्रमिक, यात्रा भत्ता (Allowance) एवं दैनिक भत्ते की दरें यहाँ देखिये
- New Technology Based Education Portal 3.0 - नवीन तकनीक आधारित एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर लोक सेवकों का होगा सत्यापन, प्रक्रिया यहाँ देखिये
- Income Tax Assessment Excel Sheet : Financial Year 2024-25 के लिए Income Tax Assessment By Suresh Yadav (Assessment Year 2025-26) आयकर गणना पत्रक कैसे तैयार करें?
- Samagra ID - Aadhar eKYC कैसे करें पूरी जानकारी यहाँ देखिये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment