Header Ads

Summer Camps in Government Schools – गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में आयोजित किये जायेंगे समर कैंप लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश, पूरी जानकारी यहाँ देखिये

Summer Camps in Government Schools 

Summer Camps in Government Schools

गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में आयोजित किये जायेंगे समर कैंप (Summer camps will be organized in schools during summer holidays)

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ई-मेल physicaldpi@mp.gov.in) ने आदेश क्र./शा.शि./ए/03/ ग्रीष्म का. प्रशि./2024/357, भोपाल, दिनांक 03/05/2024 द्वारा शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में DPI निर्देश इस प्रकार है -

प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से समस्त शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जाना है।

1. समर कैम्प के आयोजन की अवधि (Duration of summer camp)

समर कैम्प का आयोजन दिनांक 13 मई 2024 से 13 जून 2024 की अवधि के मध्य कुल 20 दिवस प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाये।

2. समर कैम्प गतिविधियों का संचालन (summer camp activities)

इस वर्ष समर कैम्प के अंतर्गत निम्नानुसार गतिविधियों का संचालन किया जाएगा -

  • विद्यार्थियों की अभिरूचि अनुसार राज्य में प्रचलित खेलों में से चयनित खेलों का प्रशिक्षण ।

  • पेंटिग / डॉस / संगीत एवं विद्यार्थियों की अभिरूचि अनुसार अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों। विद्यालय स्तर पर गतिविधियों का डाक्यूमेंटशन।

समर कैम्प की गतिविधियों के लिये ऊर्जावान एवं खेल में रूचि रखने वाले शिक्षकों का चयन कर के उनके द्वारा संचालित की जाये। प्राचार्य चयनित खेलों एवं अन्य गतिविधियों के संचालन के लिये अतिथि शिक्षक / विशेषज्ञों को भी आंमत्रित कर सकते है।

3. समर कैम्प रजिस्ट्रेशन एवं पालक सहमति पत्र (Summer Camp Registration and Parent Consent Form)

समर कैम्प में प्रतिभागी प्रति विद्यार्थी रूपये 10/- रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाना निर्धारित किया गया है। विद्यार्थियों की समर कैम्प में सहभागिता हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म में पालक की सहमति भी प्राप्त की जाए।

4. समर कैम्प गतिविधियों की मॉनिटरिंग (Monitoring of summer camp activities)

विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट दिए गए गूगल फार्म पर प्राचार्य द्वारा प्रेषित की जाए जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों की संख्या एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों एवं शिक्षकों के नाम के साथ समस्त जानकारियाँ होगी।

5. समर कैम्प का समापन समारोह (Closing Ceremony of Summer Camp)

समर कैम्प के अंतिम दिवस पर विद्यालय द्वारा कराई गयी गतिविधियों के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। समापन समारोह में पालकों को आमंत्रित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाए। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन समर कैम्प में उनकी उपस्थिति के दौरान उनका प्रदर्शन एवं कैम्प के अंतिम दिन विद्यार्थियों की प्रस्तुति के आधार पर किया जाए।

6. समर कैम्प के क्रियान्वयन का बजट (Budget for implementation of summer camp)

समर कैम्प में गतिविधियों कराने हेतु अधिकतम दो चयनित शिक्षक / अतिथि शिक्षक / विशेषज्ञों रूपये 150/- प्रति कालखण्ड अधिकतम 02 कालखण्ड प्रति दिवस के मान से मानदेय भुगतान किया जाए। यह राशि स्थानीय क्रीड़ा अंशदान निधि से भुगतान किया जायेगा। 

इसके अतिरिक्त गतिविधियों के क्रियान्वयन में होने वाला आकस्मिक व्यय स्थानीय क्रीड़ा निधि एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क से नियमानुसार किया जाए।

7. समर कैम्प के क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों के अर्जित अवकाश की पात्रता के संबंध में (Regarding eligibility of earned leave of teachers for implementation of summer camp)

चूँकि समर कैम्प में गतिविधियों कराने हेतु 02 शिक्षक अथवा विशेषज्ञ को मानदेय भुगतान किया जायेगा अतः उन्हें अर्जित अवकाश देय नहीं होगा। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करवायें।

Summer Camps in Government Schools (DPI Order Date 03-05-2024) 

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.