Re-evaluation of 5th – 8th Answer BooksRSK MP Order : 5 वी – 8 वी उत्तरपुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश
Re-evaluation of 5th – 8th Answer Books RSK MP Order
Revaluation of Answer Books / Recalculation of Marks / Re-entry of Marks
EDUCATION PORTAL MP - एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन।
कक्षा 5वीं व 8वीं वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन / अंकों की पुनर्गणना / पुनर्प्रविष्टि के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र आदेश क्र./रा.शि.के. / वार्षिक मूल्यांकन/पुनर्मूल्यांकन /2023-24/2080 भोपाल. दिनांक 08/05/2024 (संदर्भ : राशिके का पत्र क्र./ मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन /2023-24/311, दिनांक 17.01.2024) की प्रमुख बातें इस प्रकार है -
कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 परीक्षा परिणाम उपरांत पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रक्रिया।
प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक मुख्य परीक्षा सत्र 2023-24 के परिणाम की घोषणा दिनांक 23 अप्रैल 2024 को की जा चुकी है।
परीक्षा परिणाम उपरांत, वार्षिक लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद भी मूल्यांकन केन्द्र द्वारा अनुपस्थित दर्शाये जाने के कारण अनुत्तीर्ण घोषित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा पोर्टल पर पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है। rskmp.in पोर्टल पर पुनर्मूल्यांकन की चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नानुसार की जाए
1. विद्यालय द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया
rskmp.in Portal के माध्यम से होगा आवेदन
1.1 विद्यालय rskmp.in पोर्टल पर लॉगिन कर पुनर्मूल्यांकन विंडों को ओपन कर कक्षा 5/8 का चयन करें। कक्षा चयन उपरांत चयनित कक्षा में उस विद्यालय के सभी अनुत्तीर्ण छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए rskmp.in पर जाने के यहाँ क्लिक कीजिए।
1.2 प्रदर्शित सूची में से जिन छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जाना है, उनका छात्रवार चयन किया जाएगा। तदुपरांत जिन विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाना है, उनका चयन करते हुए आवेदन को सबमिट किया जाए।
1.3 परीक्षा पोर्टल पर एक छात्र हेतु पुनर्मूल्यांकन का आवेदन जमा करने का केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा। अतः प्रथम बार में ही छात्र के पुनर्मूल्यांकित किए जाने वाले विषयों का सावधानीपूर्वक चयन कर आवेदन सबमिट किया जाए।
1.4 संस्था/विद्यालय द्वारा उपरोक्तानुसार आवेदन सबमिट करते ही सभी आवेदनों की सूची संबंधित बी.आर.सी.सी., मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी तथा सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी के यूजर आई.डी. पर प्रदर्शित होगी।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024
1.5 उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु संस्था/विद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल पर दिनांक 13 मई 2024 तक आवेदन सबमिट किए जा सकेंगे। 13 मई 2024 रात्रि 12 बजे के उपरांत यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
2. बी.आर.सी.सी., मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी एवं सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही
2.1 संबंधित मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी / सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी द्वारा उपरोक्तानुसार प्रदर्शित परीक्षार्थियों की कक्षावार एवं विषयवार उत्तरपुस्तिकाओं के पैकेट बी.आर.सी.सी. को दिनांक 15 मई 2024 तक उपलब्ध कराए जाएं।
2.2 बी.आर.सी.सी. द्वारा समस्त उत्तरपुस्तिकाएं कक्षावार एवं विषयवार व्यवस्थित कर जिला परियोजना समन्वयक को दिनांक 16 मई 2024 तक उपलब्ध कराई जाएं।
3. जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य डाईट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही
3.1 उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की प्रकिया जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य डाईट के समन्वयन से दिनांक 22 मई 2024 तक पूर्ण कराई जाए।
3.2 शिक्षक द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांकों में परिवर्तन होने की स्थिति में संशोधित अंकों की प्रविष्टियां पोर्टल पर की जाए, प्राप्तांकों में कोई परिवर्तन न होने की स्थिति में 'No Change' दर्ज किया जाए।
3.3 उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन पश्चात परीक्षा परिणाम में परिवर्तन होने पर संशोधित अंक सूची पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
3.4 पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान ही परीक्षार्थियों के माध्यम, विषय, उपस्थित / अनुपस्थित प्रविष्टि में संशोधन करने की सुविधा जिला परियोजना समन्वयक के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी।
3.5 पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया में किसी तरह की त्रुटि या लापरवाही परिलक्षित होने पर जिला परियोजना समन्वयक तथा प्राचार्य डाईट व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे। अतः पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया अपनी निगरानी में पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएंगे।
4. पुनर्मूल्यांकन में देय शुल्क के संबंध में निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।
22 मई के पश्चात शो होगा परिणाम
संस्था/विद्यालय द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु सबमिट किए गए आवेदन का स्टेटस दिनांक 22 मई 2024 के पश्चात 'View' ऑप्शन अंतर्गत देखा जा सकेगा। उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया उपरांत पुनः परीक्षा हेतु अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के रोल नम्बर पोर्टल से जनरेट किए जा सकेंगे।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
Post a Comment