क्रमोन्नति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक नहीं है, DPI निर्देश यहाँ देखिये
Educational Qualification for Promotion : क्रमोन्नति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक नहीं है.
MP Education Department : शिक्षकों के समान नवीन शैक्षणिक संवर्ग प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को 12/24 वर्षीय क्रमोन्नत वेतनमान के लिये शैक्षणिक योग्यता के संबंध में आदेश जारी
आदेश क्रमांक था दिनांक - आदेश क्रमांक स्था-3/एच/835/नवीन शिक्षक संवर्ग क्रमो. वे.मान/2018-2024/2327 भोपाल, दिनांक 09-08-2024
संदर्भ:-संचालनालय का परिपत्र क्रमांक / स्थापना-3/एक/तृतीय क्रमो.वे. मान/348/2018 /2024/1744-1745, दिनांक 25.06.2024
Educational Qualification for Promotion
आदेश का विवरण - विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र द्वारा मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त अनुमोदन अनुसार शिक्षक संवर्ग (सहायक शिक्षक एवं शिक्षक यूडीटी) को क्रमोन्नत वेतनमान के लिये शैक्षणिक योग्यता आवश्यक नहीं है, निर्देश जारी किये गये थे। नवीन शैक्षणिक संवर्ग प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षक को भी म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 17 मार्च, 1999/19 अप्रैल 1999 के अनुक्रम में कमोन्नति वेतनमान (promotion pay scale) दिये जाने का प्रावधान है। अतः नवीन शैक्षणिक संवर्ग यथा प्राथमिक/ माध्यमिक शिक्षक के लिये भी उक्त अनुसार ही क्रमोन्नति की पात्रता देखने की व्यवस्था है। कमोन्नति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक नहीं है।"
यह भी संज्ञान में आया है कि स्पष्ट निर्देशों के बाद भी संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी कई प्रकरणों में अनावश्यक रूप से मार्गदर्शन का पत्र भेजकर प्रकरणों को लंबित रखते है। यह स्थिति उचित नहीं है। भविष्य में अनावश्यक रूप से मार्गदर्शन न मांगे।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर से एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश संयुक्त संचालक के स्तर से जारी होंगे। उपरोक्त अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह में, निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण कर सूचित करें। आयुक्त द्वारा अनुमोदित.
कमोन्नति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक नहीं है, DPI निर्देश 09-08-2024
MP Education Gyan Deepआपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment