Joining Request for Guest Faculty अतिथि शिक्षक ऑनलाइन Joining Process, Guest Teachers Online Joining Request कैसे दर्ज करें?
Joining Request for Guest Faculty अतिथि शिक्षक ऑनलाइन Joining Process
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली (Guest Faculty Management System) अंतर्गत Guest Teachers Joining Request दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, अतिथि शिक्षक स्वयं अपने User ID (Mobile Number) और GFMS Portal पर रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त Password से Login कर स्कूल में Joining Request दर्ज कर सकते हैं.
Guest Teachers Online Joining Request कैसे दर्ज करें?
अतिथि शिक्षक जोइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज करने से पूर्व आपको यह जान लेना आवश्यक है कि अभी केवल उन अतिथि शिक्षकों की GFMS Portal पर ऑनलाइन जोइनिंग हो रही है, जो गत शैक्षणिक सत्र में स्कूल में कार्यरत थे. जिनके नाम स्कूल द्वारा वर्ष 2023-24 में स्कूल के पैनल के रूप में GFMS Portal पर ऑनलाइन इंट्री की गई है. अन्य ऐसे आवेदक जो सत्र 2023-24 में कार्यरत नहीं थे अथवा नवीन आवेदकों के लिए यह मैसेज प्रदर्शित होगा -
आप विगत सत्र में अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्यरत नहीं थे, इसलिए आप अभी जोइनिंग की रिक्वेस्ट नहीं कर सकते है |
नवीन आवेदक अतिथि शिक्षकों के लिए
अतिथि शिक्षक आमंत्रण समय सारणी के अनुसार जिन स्कूलों में पैनल नहीं है, उनके लिए Joining Request दर्ज करने की अवधि दिनांक 11 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 तक रहेगी.
>>> MP Education Guest Teachers News : अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु संशोधित समय-सारणी यहाँ देखिये
Joining Request for Guest Faculty अतिथि शिक्षक ऑनलाइन Joining Process
Step1 GFMS Portal पर Login करना : ऑनलाइन जोइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज करने के लिए पंजीकृत अतिथि शिक्षकों को अपनी यूजर आई डी (मोबाइल नम्बर) और पासवर्ड से GFMS Portal पर पर लॉग इन करना होगा.
Step2 यदि मोबाइल से Joining Request दर्ज कर रहे हैं तो पहले ब्राउज़र की सेटिंग से डेस्कटॉप मोड इनेबल कर लीजिए, मीनू बार ओपन करने के लिए चित्र में दर्शाए अनुसार तीन आड़ी लाइन पर क्लिक कीजिए.
Step3 आपके सामने मीनू बार के आप्शन शो होंगे इनमें से Joining Request पर क्लिक करना है, Joining Request पर क्लिक करने पर 02 आप्शन आयेंगे -
1. Joining Request for Guest Faculty और
2. Upload Joining Form
इनमें से पहले आप्शन Joining Request for Guest Faculty पर क्लिक कर आप शाला में Joining Request दर्ज कर सकेंगे.
OK पर क्लिक करने पर Verify by OTP for New Joining Request मैसेज के साथ OTP हेतु बॉक्स शो होगा, बॉक्स में मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज कर OTP Verify पर क्लिक करना है.
Step4 OTP Verify होने के बाद अतिथि शिक्षक की जानकारी और स्कूल की जानकारी के साथ अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने की सहमती सम्बन्धी घोषणा शो होगी, घोषणा के सामने टिक कर Send Joining Request पर क्लिक करने पर आपकी रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को प्रेषित करने सम्बन्धी मैसेज प्रदर्शित होगा.
इस प्रकार आपकी जोइनिंग सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण ही जाएगी.
ये भी देखिये -
Guest Teachers Vacancy - अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची यहाँ से देखिये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment