MP Education Umang Corner in Schools - उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम में ‘उमंग कॉर्नर‘ हेतु राशि जारी, उमंग कॉर्नर के सम्बन्ध में दिशा निर्देश यहाँ देखिये
MP Education Umang Corner in Schools
MP स्कूलों में स्थापित होगा उमंग कॉर्नर लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश निर्देश
इमोशनल वेलविग मद अन्तर्गत उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम में ‘उमंग कॉर्नर‘ हेतु जारी की गयी राशि के उपयोग के लिए निर्देश.
MP School Education Department : समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल (Email: mp.rmsa@gmail.com) आदेश क्रमांकः समग्र/से.ए./ उमंग /2024/2215, भोपाल, दिनांक 10/09/2024
विषय इमोशनल वेलविंग मद (Emotional Wellbeing Fund) अन्तर्गत उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम में ‘उमंग कॉर्नर‘ हेतु जारी की गयी राशि के उपयोग के लिए निर्देश.
प्रत्येक स्कूल के लिए राशि जारी
विषयान्तर्गत कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक स्कूलों में एक स्थान जहां जीवन कौशल संबंधित समस्त जानकारी एवं सामग्री उपलब्ध रहे जिसका उपयोग समस्त छात्र एवं शिक्षक कर सकें। जिसे प्रत्येक शाला में उमंग कॉर्नर स्थापित किया जाना है। जिस हेतु राशि ₹1869/- प्रति शाला के मान से उपयोग की जानी है।
इस राशि के करने के संबंध में निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते हैं -
जिला स्तर पर किये जाने वाले कार्य हेतु दिशा निर्देशः
प्रारूप (परिशिष्ट अनुसार) में दी गई सामग्री गूगल ड्राइव लिंक (google drive link) पर उपलब्ध है। जिसको स.क्र. 12. 13. एवं 14 पर उल्लेखित सामग्री जिला शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर प्रिंटिंग, पेंटिंग, हैण्डक्राफ्ट (Printing, Painting, Handicraft) आदि का उपयोग कर तैयार करवायेगे । जिससे आवंटित बजट का सही उपयोग कर उत्तम सामग्री उपलब्ध कराई जा सके । आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. राज्य स्तर से भेजी जाने वाली गाइड लाइन एवं सामग्री अनुसार सभी जिले अपने स्तर पर कार्य करवाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी/अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक निर्धारित करेंगे की सामग्री किस रूप में शाला स्तर पर पहुंचाई जाये।
प्राचार्य को निर्देशित कर यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रारूप के अनुसार ही कॉर्नर स्थापित किया जाये।
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग निरंतर सभी सहयोगी संस्थाओं द्वारा की जाती है। इसी के अंतर्गत उमंग कॉर्नर की मॉनिटरिंग को भी सम्मिलित किया जाएगा। कार्नर की उपयोगिता का आंकलन करने हेतु एक रजिस्टर में उपलब्ध सामग्री का विवरण कर उसमे एंट्री की जा सकती है जिससे उपयोगिता का आंकलन किया जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उमंग कॉर्नर की स्थापना 30 सितम्बर 2024 के पूर्व की जा सकें। अतः इस हेतु जारी राशि इमोशनल वेलविंग मद अन्तर्गत प्रति शाला ₹1869/- के मान से (परिशिष्ट 2 अनुसार) जिलों को जारी की जा चुकी है।
यह सुनिश्चित किया जाये कि उमंग कॉर्नर इस तरह बनाया जाये जिससे आने बाले वर्षों में भी उपयोग किया जा सके। वह केवल अल्पकालीन गतिविधि न होकर निरन्तर रहें।
गतिविधि पूर्ण होने के पश्चात एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रारूप (परिशिष्ट 3 अनुसार) के माध्यम से संचालनालय को अवगत कराये।
2. विद्यालय स्तर पर किये जाने वाले कार्य हेतु दिशा निर्देशः
विद्यालयीन परिसर में स्थान का चयन - ऐसे उपयुक्त स्थान का चयन किया जा सकता है जहाँ विद्यार्थियों की सहज पहुंच हो। यदि विद्यालय में पर्याप्त जगह हो तो विद्यालय का एक कमरा भी उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम (Umang School Health & Wellness Program) के अन्तर्गत विकसित किया जा सकता है जिसमें उमंग कॉर्नर भी हो और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए उचित बैठक व्यवस्था भी हो।
उमंग कॉर्नर में उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम से संबंधित पठन-पाठन व संचार सामग्री विशेष रूप से उपलब्ध रहेगी जैसे उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस मार्गदर्शिकाएँ तथा विद्यार्थियों के लिए निर्मित हैंडआउट्स, उज्ज्वल मार्गदर्शिका, कॉमिक बुक्स तथा पोस्टर्स, उमंग स्वास्थ्य केन्द्र, उमंग किशोर हेल्पलाइन, Just Ask! खुलके पूछो। Chatbot से संबंधित जानकारी, उमंग सार-समाचार हेतु ब्लैक / ग्रीन / वाइट बोर्ड, दीवार अखबार, मल्टीमीडिया संसाधन जैसे संबधित विषयों पर फ़िल्म, वीडियो तथा अन्य दृश्य श्रव्य सामग्री।
रिकॉर्ड संधारण - कक्षा में लिए गए उमग सत्रों का रिकॉर्ड रजिस्टर, आयोजित गतिविधियों के फोटो व बदलाव की कहानियाँ।
यदि पर्याम स्थान नहीं है तो किन्हीं दो दीवारों को भी कॉर्नर के रूप में विकसित किया जा सकता है।
यह सुनिश्चित किया जाये कि उमंग कॉर्नर इस तरह बनाया जाये जिससे आने वाले वर्षों में भी उपयोग किया जा सके। यह केवल अल्पकालीन गतिविधि न होकर निरन्तर रहें।
प्रत्येक प्राचार्य एवं प्रशिक्षित हेल्थ एवं वेलनेस अम्बेसेडर (Health and Wellness Ambassador) उचित स्थान का चयन कर कॉर्नर स्थापित करवाएंगे। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. HWA उमंग कॉर्नर अंतर्गत संधारित की जाने वाली वस्तुए, रजिस्टर आदि का रख-रखाव करेंगे।
उमंग कॉर्नर हेतु आवश्यक सामग्री सूची
- उमंग मार्गदर्शिकाएँ हाई स्कूल (कक्षा 9वीं एवं 10वीं), हायर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वी)
- उमंग हैंडआउट हाई स्कूल (कक्षा 9वीं एवं 10वीं), हायर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं)
- उज्ज्वल मार्गदर्शिका
- आयाम पुस्तिका
- माधव मुस्कान कॉमिक बुक्स
- उमंग किशोर हेल्पलाइन पोस्टर्स
- ऑफिस टेबल
- डिसप्ले रेक
- उमंग एवं उज्ज्वल सेशन रिकॉर्ड रजिस्टर
- बदलाव की कहानियों (केस स्टडी, सक्सेस स्टडी) के संधारण हेतु फोल्डर
- नोटिस पोर्ड (Creative attached for sample)
- प्रश्न पेटी
- ACP/ APP शीट 4x4 (लेआउट के अनुसार)
- उज्ज्वल पोस्टर (A3 size)
हेल्थ एवं वेलनेस मेसेंजर के दायित्व होंगे कि उमंग कार्नर अंतर्गत कक्षावार नवीन सामग्री, स्टोरी का संधारण करने एवं प्रश्न पेटी में सवालो को डलवाये आदि।
उमंग कॉर्नर तभी आकर्षण का केंद्र बनेगा जब रचनात्मक तरीके से इसे समय-समय पर नवीन स्वरूप प्रदान किया जाए व विद्यार्थियों द्वारा निर्मित सामग्री व अनुभव भी इसमें प्रदर्शित किए जाएँ अतः इस कार्य हेतु रोटेशन में कक्षावार जिम्मेदारी निर्धारित की जा सकती है ताकि सभी की सहभागिता से इस कॉर्नर को अधिक उपयोगी व जीवंत बनाया जा सके।
सभी HWA उमंग कॉर्नर स्थापित होने के पश्चात जिला एवं राज्य स्तर पर बने व्हॉटस्एप ग्रुप के माध्यम से फोटोज साझा करेंगे।
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment