Header Ads

MP Education Career fair in Govt. Schools - कॅरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु हायर सेकेंडरी विद्यालयों में होगा कॅरियर मेला का आयोजन

MP Education Career fair in government schools

MP Education Career fair in government schools

कॅरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु हायर सेकेंडरी विद्यालयों में होगा कॅरियर मेला का आयोजन

विभाग / कार्यालय का नाम - समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशन) लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/समग्र शि.अ./ कॅरियर काउंसिलिंग/2025/17, भोपाल, दिनांक 23-01-2025

आदेश का विषय - कॅरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कॅरियर मेला का आयोजन।

संदर्भ - क्रमांक / सीएम राइज / अकादमिक-64/2024-25/1061, दिनांक 02.08.2024 ।

कॅरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कॅरियर मेला का आयोजन

1. वार्षिक करियर कैलेण्डर के अनुसार करियर मार्गदर्शन हेतु विद्यालयों द्वारा जनवरी माह में एक दिवसीय करियर मेला (करियर फेस्ट) आयोजित करने का उल्लेख किया गया है। कक्षा 11वीं में संकाय चयन एवं कक्षा 12वीं के उपरांत उच्च शिक्षा हेतु विषय/कोर्स में उपलब्ध कॅरियर विकल्पों के बारें में विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इसके लिए प्रदेश के समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों में दिनांक 28-31 जनवरी के मध्य एक दिवसीय कॅरियर मेला का आयोजन किया जाए। करियर मेला का मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार है -

  • कक्षा 10वी की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की रुचि एवं क्षमता के अनुसार कक्षा 11वी में विषय चयन से सम्बंधित मार्गदर्शन।
  • कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की रुचि एवं क्षमता के अनुसार उच्च शिक्षा हेतु पारंपरिक अथवा प्रोफेशनल कोर्स के चयन सम्बंधित मार्गदर्शन।

2. दिनांक 28-31 जनवरी के मध्य आयोजित एक दिवसीय कॅरियर मेला की व्यवस्था निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार की जाए, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य की होगी  -

विद्यालय एवं कैचमेंट के अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल को सूचना देना - कॅरियर मेला में विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त कैचमेंट के अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल के विद्यार्थियों को सहभागिता हेतु उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाए। कैचमेंट हाईस्कूल के कक्षा-10 के विद्यार्थियों को संबंधित कक्षा-शिक्षक लेकर आएंगे।

करियर मेला अवलोकन प्रपत्र - सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी करियर मेले के अवलोकन एवं विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी को करियर मेला अवलोकन प्रपत्र में अंकित करेंगे। अंकित जानकारी के विश्लेषण के उपरांत विद्यार्थी स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे कि उनकी रुचि किस क्षेत्र में है, जिसके आधार पर कक्षा 11 वी में विषय चयन में सुविधा होगी। करियर मेला अवलोकन प्रपत्र परिशिष्ट-1 पर है। कॅरियर मेला अवलोकन प्रपत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए

कॅरियर मेले की व्यवस्था - शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए समुचित बैठक तथा पानी की व्यवस्था की जाए।

विषयवार स्टाल - कॅरियर मेला में प्रत्येक संकाय / विषय के लिए एक स्टाल लगाया जाए, जिसमें विषय से संबंधित फ्लेक्स को प्रदर्शित किया जाए। विषय से संबंधित फ्लेक्स का सुझावात्मक प्रारूप पत्र के साथ परिशिष्ट-2 पर संलग्न है। (परिशिष्ट-2 कैरियर काउंसलिंग विषयवार कैरियर अवसर यहाँ देखिये) विषय शिक्षक अपने विषय से सम्बंधित उच्च शिक्षा विकल्प एवं करियर संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए स्टाल पर उपलब्ध रहें। स्टाल पर अतिरिक्त रीडिंग मटेरियल भी रख सकते है।

व्यावसायिक शिक्षा - जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रेड संचालित है, उस ट्रेड से संबंधित जानकारी को भी फ्लेक्स में प्रदर्शित की जाए। सम्बंधित ट्रेड के वोकेशनल ट्रेनर द्वारा करियर संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी इसके अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ को भी आमंत्रित करे।

कॅरियर से संबंधित जानकारी हेतु वीडियो - सत्र 2024-25 में यूनिसेफ के सहयोग से कॅरियर काउंसलिंग से सम्बन्धी वेबिनार की श्रंखला आयोजित की गई है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा करियर मार्गदर्शन दिया गया था। प्रत्येक वीडियो के लिंक/QR कोड की सूची पत्र के साथ संलग्न है। सूची को ऐसे स्थान पर प्रदर्शित किया जाय, जहां पर विद्यार्थी अपने मोबाईल से QR कोड को स्कैन करके वीडियो देख सकें। सूची परिशिष्ट-3 पर है।

शिक्षकों के लिए वेबिनार YouTube Live रिकॉर्डिंग लिंक
दिनांक वेबिनार का विषय एवं विवरण YouTube Link
16 नवम्बर 2024 भविष्य के लिए योजना (शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के करियर और विषय चयन हेतु मार्गदर्शन)Click Here 
7 दिसम्बर 2024 विषयों और करियर विकल्पों में सम्बन्ध और कक्षा में बच्चों का जुड़ावClick Here

विद्यार्थियों के लिए वेबिनार YouTube Live रिकॉर्डिंग लिंक
दिनांक कक्षा       वेबिनार का विषय YouTube Link
30 नवम्बर 20249-10 करियर योजना बनानाClick Here
21 दिसम्बर 20249-10 विज्ञान स्ट्रीम में करियर विकल्पClick Here
28 दिसम्बर 2024  9-10वाणिज्य और आर्ट्स स्ट्रीम में करियर विकल्पClick Here
30 नवम्बर 2024 11-12 करियर योजना बनानाClick Here
21 दिसम्बर 202411-12 विज्ञान स्ट्रीम में करियर विकल्पClick Here
28 दिसम्बर 202411-12वाणिज्य और आर्ट्स स्ट्रीम में करियर विकल्पClick Here
18 जनवरी 2025 9-12 परीक्षा की तैयारी (तनाव तथा समय प्रबंधन)Click Here

यूनिसेफ द्वारा विकसित करियर गाइडेंस पोर्टल - वेबसाईट https://careerguidance-unilearn-org-in/ में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर विकल्पों की जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जाए।

प्रतियोगी परीक्षा सम्बन्धी जानकारी - विभिन्न क्षेत्रो में उपलब्ध करियर के अवसर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बन्धी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाए एवं चार्ट / पोस्टर्स के माध्यम से प्रदर्शित की जाए। कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के उपरान्त उपलब्ध करियर विकल्प से सम्बंधित ब्रोशर विमर्श पोर्टल के करियर काउंसलिंग मोड्यूल में उपलब्ध है।

विशेषज्ञ करियर व्याख्यान - जिले अथवा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विषय विशेषज्ञ को निर्धारित तिथि को मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया जाए। संभावित क्षेत्रों की सुझावात्मक सूची पत्र के साथ परिशिष्ट-4 पर संलग्न है। व्याख्यान के लिए आवश्यकतानुसार प्रोजेक्टर / एलईडी की व्यवस्था की जाए। (हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कॅरियर मेला, कॅरियर मेले सम्बन्धी DPI आर्डर एवं परिशिष्ट-4 व्याख्यान हेतु सुझावात्मक विषय यहाँ देखिये)

प्रदर्शनी - स्थानीय स्तर पर लघु/कुटीर/शिल्प उद्योग, युवा उद्यमी, स्टार्टअप एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा सकती हैं। व्यवसाय में किये गए नवाचार को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाये।

बजट - कॅरियर मेला के आयोजन हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक हायर सेकेंडरी विद्यालय को राशि रुपये 5000/- निर्धारित है। समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य के द्वारा विमर्श पोर्टल के विद्यालय लॉगिन से करियर मेला से संबंधित जानकारी एवं फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत संबंधित विद्यालय को राशि जारी की जाएगी।

3. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक/करियर काउंसिलिंग के जिला नोडल अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए अपने जिले में आयोजित करियर मेले की रिपोर्ट (स्पष्ट फोटोग्राफ सहित) ई-मेल आईडी mpdpi.ict@gmail.com पर दिनांक 5.2.2025 तक भेजना सुनिश्चित करे।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.