Guest Teachers New Registration Process - Education Portal 3.0 पर होगा नवीन अतिथि शिक्षक पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत आवेदकों का सत्यापन DPI का नया आदेश
Education Portal 3.0 पर होगा नवीन अतिथि शिक्षक पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत आवेदकों का सत्यापन DPI का नया आदेश
Guest Teachers New Registration Process
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी अपडेट करने सम्बन्धी नई प्रक्रिया
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी का अद्यतन करने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किये.
अतिथि शिक्षक पंजीयन प्रक्रिया (Registration Process for Guest Teacher) के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक /2025-26/127 भोपाल, दिनांक 01.05.2025 तथा आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक /2025-26/153 भोपाल, दिनांक 16.05.2025 इस प्रकार है -
विषय - शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी का अद्यतन करने विषयक् ।
अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन Educationportal3.in पर
शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु नवीन पंजीयन एवं पंजीकृत आवेदकों के लिए 2 मई से नवीन एजुकेशन पोर्टल 3.0 Educationportal3.in प्रारंभ किया जा रहा है। आवेदक पोर्टल पर अपनी शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यताओं की प्रविष्टि, संशोधन कर सकेगें। अतः आवेदक निम्नानुसार कार्यवाही करें –
अतिथि शिक्षक हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन
(अ) नवीन आवेदक जो पूर्व से पंजीकृत नहीं हैं वे पोर्टल पर अपना पंजीयन कर अपनी शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता के दस्तावेज अपलोड कर प्रविष्टि कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएंगें।
पूर्व से रजिस्टर्ड अतिथि शिक्षकों के लिए
(ब) पूर्व से पंजीकृत ऐसे आवेदक जो अपनी जानकारी में संशोधन चाहते है, अपने दस्तावेज अपलोड कर जानकारी को अपडेट कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएंगें।
पूर्व पंजीकृत अतिथि शिक्षकों के लिए भी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य
(स) ऐसे आवेदक जो पूर्व से पंजीकृत हैं एवं उनकी जानकारी में कोई संशोधन नहीं है उन्हें भी अपनी शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यता के दस्तावेज अपलोड कर पुनः प्रविष्ट चेक कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएंगें।
अर्थात् अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक समस्त आवेदकों को पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर दस्तावेज सत्यापन का कार्य कराना अनिवार्य होगा।
संकुल केंद्र से होगा अपलोड किये गए दस्तावेजों का सत्यापन
2/ आवेदक दस्तावेज अपलोड करने के उपरांत किसी भी संकुल में जाकर मूल दस्तावेज से सत्यापन करा सकेंगें। संकुल प्राचार्य मूल दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन करेंगें एवं पोर्टल पर Accept / Reject कर सकेगें।
अतीत शिक्षक मोबाइल नम्बर परिवर्तन की प्रक्रिया
3/ पूर्व से पंजीकृत आवेदक मोबाईल परिवर्तन के लिए जिला / विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विहित प्रक्रिया अनुसार मोबाईल नम्बर परिवर्तित करवा सकेगें।
अतिथि शिक्षक पंजीयन एवं सत्यापन समयसारणी –
कार्यवाही विवरण एवं समयसीमा:
o कार्यवाही स्तर: आवेदक द्वारा
o समयसीमा: 02 मई 2025 से 23 मई 2025 तक
2. आवेदकों द्वारा पंजीयन में दर्ज जानकारी का सत्यापन कार्य
o कार्यवाही स्तर: संकुल प्राचार्य द्वारा
o समयसीमा: 03 मई 2025 से 24 मई 2025 तक
3. पूर्व से पंजीकृत आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर बंद होने की स्थिति में नया नंबर अपडेट करना
o कार्यवाही स्तर: BEO/DEO द्वारा
o समयसीमा: 02 मई 2025 से 23 मई 2025 तक
सामान्य निर्देश -
दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य
समस्त आवेदकों द्वारा नवीन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड एवं सत्यापन कराना आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिनके द्वारा यह कार्यवाही नही की जायेगी उनके स्कोर कार्ड जनरेट नही होगें तथा वे सत्र 2025-26 की अतिथि शिक्षक आमंत्रण प्रक्रिया मे भाग नही ले सकेगें।
संकुल प्राचार्य द्वारा दस्तावेज सत्यापन में सावधानी जरुरी
संकुल प्राचार्य आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य सावधानीपूर्वक करेंगें, त्रुटिपूर्ण सत्यापन होने पर अथवा लापरवाही की स्थिति में संबंधित संकुल प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जैसे- संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की अपूर्ण प्रशिक्षण योग्यता बी.एड एक वर्ष पूर्ण होने पर सत्यापन करना। संकुल प्राचार्य द्वारा बिना मूल दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही नहीं की जाएगी।
आवेदक की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से होने पर ही मूल दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
अतिथि शिक्षक पंजीयन नई प्रक्रिया का प्रचार प्रसार
उक्त कार्यवाही का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससें नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत समस्त आवेदक पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने, प्रोफाईल संशोधन एवं अपडेट की सम्पूर्ण कार्यवाही कर सकें। मैन्युअल पत्र के साथ संलग्न है, तथा विस्तृत दिशा निर्देश परिशिष्ट -1 पर संलग्न है। उपरोक्तानुसार कार्यवाही निर्धारित समयसीमा मे करना सुनिश्चित करें।
Education Portal 3.0 पर नवीन अतिथि शिक्षक पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत आवेदकों के लिए प्रक्रिया
पूर्व से पंजीकृत आवेदकों द्वारा जानकारी को अद्यतन करना -
- पूर्व से पंजीकृत एवं नवीन पंजीयन हेतु आवेदक वेवसाइट - Educationportal3.in पर क्लिक कर पोर्टल पर आवश्यक कार्यवाही कर सकेगें।
- आवेदक पूर्व पंजीयन मे दर्ज मोबाईल नम्बर का उपयोग कर ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करेगें। इसके उपरांत पूर्व पंजीयन में दर्ज सामान्य जानकारी प्रदर्शित होगी।
अतिथि शिक्षक हेतु नवीन पंजीयन
- नवीन पंजीयन हेतु आवेदक अपनी समग्र आईडी को पोर्टल पर दर्ज करेगें तथा समग्र में दर्ज रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करेगें।
- समग्र आईडी से ई-केवाईसी होना अनिवार्य
- समस्त आवेदकों को स्वयं की समग्र आईडी से ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों की ई-केवाईसी नही है, तत्काल समग्र की वेवसाइट https://samagra.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी की कार्यवाही करें।
समग्र आईडी से ई-केवाईसी की प्रक्रिया
- आवदेक स्वयं का 9 अंको का स्वयं का समग्र आईडी दर्ज करेगें तदुपरांत समग्र मे दर्ज मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से जानकारी का सत्यापन करेगें।
- आवेदक पोर्टल पर पूर्व से पंजीयन की जानकारी एवं समग्र आईडी मे दर्ज जानकारी का सावधानीपूर्वक मिलान करने के उपरांत ही जानकारी को वेरीफाई करें।
अतिथि शिक्षक पंजीयन नवीन आईडी जनरेट होगी
- आवेदक की सामान्य पंजीयन एवं समग्र की जानकारी के सत्यापन उपरांत नवीन आईडी जनरेट होगी।
- मोबाइल OTP से होगा सत्यापन
- आवेदक नवीन यूजर आईडी के माध्यम से पासवर्ड तैयार कर रजिस्टर्ड मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई करेगें।
अतिथि शिक्षक आवदेक द्वारा दस्तावेज अपलोड की कार्यवाही करना -
नवीन आवेदक द्वारा दस्तावेज अपलोड करना
नवीन आवेदक अपनी प्रोफाईल मे शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज करेगें तथा समस्त दर्ज जानकारी के दस्तावेज अपलोड करेगें।
पूर्व से पंजीकृत आवेदक के लिए
पूर्व से पंजीकृत आवेदक प्रोफाईल में दर्ज जानकारी जिसमे संशोधन करना है, उस जानकारी को डिलीट करें एवं सही जानकारी को जोड़ें तथा नवीन अर्जित शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज कर अपडेट करेगें।
अतिथि शिक्षक अपलोड होने वाले दस्तावेज
आवेदक प्रोफाईल एवं दर्ज समस्त शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत आंमत्रित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के दस्तावेजों को अपलोड करेगें।
बिना दस्तावेज जानकारी अपडेट नहीं होगी
बिना दस्तावेज अपलोड किये कोई भी जानकारी अपडेट नहीं होगी। यदि किसी आवेदक कोई जानकारी अपडेट नहीं करनी है, तो भी उन्हे उनके द्वारा पूर्व में दर्ज जानकारी के दस्तावेज (पठनीय) अपलोड करने होगें। तदुपरांत उनका पुनः सत्यापन कराना होगा।
पेनल मैरिट सूची हेतु जिला, ब्लॉक और संकुल का करना होगा चयन
समस्त आवेदक जिले, ब्लॉक एवं संकुल की पेनल मैरिट सूची में सम्मलित होने के लिए जिले, ब्लॉक एवं संकुल का चयन करेगें।
ओटीपी के माध्यम से प्रोफाईल लॉक होगी प्रोफाइल
आवेदक द्वारा जानकारी दर्ज करने एवं दस्तावेज अपलोड के उपरांत ओटीपी के माध्यम से प्रोफाईल लॉक करेगें।
सत्यापन हेतु आवेदन प्रिन्ट तथा सभी दस्तावेज के साथ संकुल जाना होगा
आवेदक लॉक प्रोफाईल का प्रिंट निकालकर सत्यापन हेतु प्रोफाईल में दर्ज समस्त मूल दस्तावेजों के साथ किसी भी संकुल प्राचार्य से सत्यापन करा सकेगें।
सत्यापन Verify के बाद जानकारी अपडेट करना
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक के सत्यापन Verify के उपरांत यदि आवेदक निर्धारित समयसीमा मे अर्जित योग्यता दर्ज करना चाहता है, तो वह अपनी प्रोफाईल को ओटीपी के माध्यम से अनलॉक कर सकेगा किन्तु यह कार्यवाही अपडेशन के लिए पोर्टल की अंतिम दिनांक तक ही कर सकेगें। अंतिम दिनांक पश्चात् यदि आवेदक सत्यापन कार्य नही कराता है तो उसका स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा।
जानकारी भिन्न होने पर Reject आवेदन का पुनः सत्यापन
संकुल प्राचार्य द्वारा यदि आवेदक की प्रोफाईल को दर्ज जानकारी मे भिन्नता होने पर Reject किया जाता है, तो आवेदक की प्रोफाईल स्वतः ही अनलॉक हो जायेगी। तथा आवेदक आवश्यक संशोधन अंतिम दिनांक तक करके पुनः सत्यापन करा सकेगें।
संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही -
- संकुल प्राचार्य आवेदकों से आवेदन प्रोफाईल प्रिंट प्राप्त करें।
- संकुल प्राचार्य अपने संकुल के लॉगिन आईडी का प्रयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करेगें।
- आवेदक द्वारा पंजीयन में दर्ज समस्त शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता, एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण मूल दस्तावेजों एवं पोर्टल पर अपलोड किये गये दस्जावेजो से मिलान करें।
- आवेदक द्वारा दर्ज जानकारी मूल दस्तावेजों से मिलान करने के उपरांत सत्य पाये जाने पर पोर्टल से दस्तावेजों का ऑनलाईन सत्यापन का कार्य करें।
- विगत वर्षों में यह देखने में आया है कि बी.एड/एम.एड के प्रथम सेमेस्टर के आधार पर संकुल प्राचार्य द्वारा वेरिफाई कर दिया गया है जिससे गलत स्कोर कार्ड बने। अतः संकुल प्राचार्य दस्तावेज सत्यापन के समय समस्त सेमेस्टर की मूल अंकसूची देखकर ही योग्यता का प्रमाणीकरण करें।
अतिथि शिक्षक सत्यापन OTP के माध्यम से
आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य ओटीपी के माध्यम से होगा जो संकुल प्राचार्य के पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्वर पर प्राप्त होगा। आवेदन एवं दस्तावेजो की जानकारी में किसी भी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर आवेदन को रिजेक्ट करें।
अतिथि शिक्षक आवेदन रिजेक्ट होने पर
आवेदन के सत्यापन उपरांत आवेदक को प्रिंट निकालकर दिया जाए। एवं रिजेक्ट करने की स्थिति में आवेदक को अवगत कराये कि वह सही जानकारी पुनः दर्ज कर दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन करायें।
सत्यापन दस्तावेज की छायाप्रति संकुल पर जमा होगी
आवेदन में दर्ज किये गये दस्तावेजों की छायाप्रति कार्यालयीन अभिलेख में संधारित की जाए। भविष्य में आवश्यकता होने पर जानकारी प्राप्त की जा सकें।
जिला/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही (अतिथि शिक्षक मोबाइल नम्बर परिवर्तित करना)
पूर्व से पंजीकृत आवेदको के मोबाईल नम्वर बन्द हो जाने की स्थिति मे जिला/विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने लॉगिन आईडी से परिवर्तित कर सकेगें।
आवेदक से प्राप्त आवेदन के माध्यम से पूर्व पंजीयन मे दर्ज मोबाईल नम्बर एवं नवीन मोबाईल नम्वर प्राप्त कर संबंधित का आधार एवं कक्षा 10वीं की मूल अंकसूची से जानकारी का मिलान करेगें एवं संतुष्ट होने पर ही मोबाईल नम्वर परिवर्तित करने की कार्यवाही करेगें। आवेदक की अंकसूची एवं आधार की छायाप्रति को कार्यालयीन अभिलेख में संधारित करेगें।
अतिथि शिक्षक पंजीयन 2025-26, अतिथि शिक्षक पंजीयन, नई प्रक्रिया DPI आदेश, MP Guest Teacher Registration Procesh, Education Portal 3.0 पर आवेदन कैसे करें?, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2025, अतिथि शिक्षक पंजीयन दस्तावेज अपलोड प्रक्रिया, SAMAGRA ID से अतिथि शिक्षक पंजीयन, MP Guest Teacher Document Verification, संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन प्रक्रिया, अतिथि शिक्षक पंजीयन समयसीमा 2025, Educationportal3.in गेस्ट टीचर रजिस्ट्रेशन, पुराने पंजीकृत अतिथि शिक्षक अपडेट कैसे करें?, मध्यप्रदेश ई-केवाईसी अनिवार्य, MP Guest Teacher Score Card जनरेशन, BEO/DEO द्वारा मोबाइल नंबर बदलना.
📢 जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और अधिक लोगों तक पहुँचाएँ!
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment