Header Ads

"Hamare Shikshak" App: अब शिक्षकों को दर्ज करनी होगी ऑनलाइन उपस्थिति – "हमारे शिक्षक" प्लेटफॉर्म से होगी निगरानी

"Hamare Shikshak" App: मध्यप्रदेश में शिक्षकों के लिए एक नई डिजिटल पहल

"हमारे शिक्षक" एप् पर अपनी उपस्थिति एवं अवकाश की जानकारी दर्ज करेंगे शिक्षक, DPI ने जारी किया आदेश 

"Hamare Shikshak" App: मध्यप्रदेश में शिक्षकों के लिए एक नई डिजिटल पहल

MP Teachers New Online Attendance System

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने "हमारे शिक्षक" ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसमें शिक्षकों को अब अपनी उपस्थिति और अवकाश ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगा।

नवीन तकनीक आधारित "हमारे शिक्षक" ई-गवर्नेस प्लेटफार्म के उपयोग के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल-462021 (दूरभाष-91-755-2583650, ई-मेल dpividhya@gmail.com) आदेश क्रमांक/अकादमिक/ह.शि./2025/1074भोपाल, दिनांक 20.6.2025 इस प्रकार है -

शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न प्रक्रियाओं के पारदर्शी रूप से संचालन हेतु विभाग द्वारा एजुकेशन पोर्टल 3.0 का विकास किया गया है। उक्त पोर्टल पर शिक्षकों की सुविधा हेतु "हमारे शिक्षक ई-गवर्नेस प्लेटफार्म विकसित किया गया है। सभी लोक सेवकों का सर्विस रिकार्ड "हमारे शिक्षक" प्लेटफार्म के माध्यम से संधारित किया जाएगा। "हमारे शिक्षक" पर शिक्षकों को कई सुविधाएं चरणबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जायेगी।

2/ "हमारे शिक्षक" प्रणाली का कियान्वयन परीक्षण (Trial) के रूप में दिनांक 23 से 30 जून, 2025 तक की समयावधि में किया जायेगा। तत्पश्चात विभिन्न जिलों में संचालित ई-अटेंडेंस प्रणाली को अभिक्रमित करते हुए दिनांक 01 जुलाई 2025 से इस प्रणाली का वास्तविक क्रियान्वयन प्रारंभ होगा।

3/ "हमारे शिक्षक" प्रणाली के माध्यम से आने वाले समय में न केवल शासकीय सेवकों के स्वत्वों से संबंधित आवेदन इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान की जायेगी बल्कि उनके हितलाभ संबंधी जानकारी का संधारण तथा व्यक्तिगत लाभ / स्वत्वों आदि के भुगतान का कियान्वयन भी किया जायेगा। इसके तहत अवकाश स्वीकृति एवं अवकाश लेखों का संधारण, कमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ, वेतन वृद्धि लाभ, परिवीक्षा अवधि, शिक्षकों की प्रशिक्षण की उपस्थिति संधारित कर पात्रता अनुसार अवकाश सुरक्षित करना तथा पेंशन स्वत्वों आदि का भुगतान इस प्लेटफार्म के माध्यम से संधारित किया जाकर निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।

4/जिन शालाओं में कार्यरत समस्त शिक्षक नियमित रूप से "हमारे शिक्षक" प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेगे, उन शालाओं का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति उपरांत ही किया जा सकेगा। साथ ही ऐसे सभी शिक्षकों के सेवा अभिलेख में इस तथ्य को विशेष उपलब्धि के रूप में दर्ज किया जाएगा। भविष्य में ऐसी शालाओं तथा शिक्षकों के लिए विशेष प्रावधान किये जायेगे।

5/शासकीय सेवक द्वारा "हमारे शिक्षक" प्रणाली गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की चरणबद्ध प्रक्रिया एवं यूजर मैन्युअल परिशिष्ट-1 अनुसार है।

Hamare Shikshak Mobile App Google Play Store : "हमारे शिक्षक" मोबाइल एप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

6/"हमारे शिक्षक" प्रणाली के क्रियान्वयन संबंधी निर्देश -

i. सभी शिक्षक कंडिका अनुसार कार्यवाही के पश्चात 23 जून 2025 से "हमारे शिक्षक" प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति एवं अवकाश की जानकारी दर्ज कर सकेंगे। शिक्षकगण प्रशिक्षण इत्यादि में उपस्थित रहने की स्थिति में इस प्लेटफार्म पर उपस्थिति दर्ज करेंगे।

ii. शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन शाला/संस्था प्रारंभ होने के निर्धारित समय के 1 घंटे तक उपस्थिति दर्ज की जायेगी एवं शाला बंद होने के समय से आधा घंटा पूर्व से आधा घंटा बाद तक स्कूल से वापसी की उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी, विद्यालयों में शिक्षकों को पाली के समय चुनने का विकल्प रहेगा।

iii. निर्धारित समय सीमा के पश्चात उपस्थिति दर्ज करने पर अर्द्ध दिवस का आकस्मिक अवकाश दर्ज किया जायेगा, जिसका शिक्षकों को देय 13 आकस्मिक अवकाश एवं 3 ऐच्छिक अवकाश से समायोजन किया जाएगा, समायोजन के पश्चात अनुपस्थित अवधि को संगणित किया जाएगा।

7/संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके जिले के समस्त लोकसेवक ऑनबोर्ड होकर शाला/संस्था में "हमारे शिक्षक" प्रणाली पर अवकाश/उपस्थिति दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप का Whatsapp चैनल ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.