MP Guest Teacher Bharti New Order - शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे विद्यालय मे रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था के संबंध में नया आदेश दिनांक 18-09-2025
शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे विद्यालय मे रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था के संबंध में नया आदेश दिनांक 18/09/2025
- लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, गौतम नगर भोपाल-462023
- आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक/2025-26/304, भोपाल, दिनांक 18/09/2025
विषय -शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे विद्यालय मे रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था के संबंध में।
संदर्भ -1. संचालनालय का पत्र क्र/199 दिनांक 26.06.2025 , 2. संचालनालय का पत्र क्र/281 दिनांक 03.09.2025 |
उपरोक्त संदर्भित पत्र-2 के अनुक्रम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे विद्यालय में रिक्त पद होने पर विकासखण्ड पेनल मैरिट सूची से अतिथि शिक्षक आमंत्रण करने के निर्देश दिये गये है। एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर शाला प्रभारी के लॉगिन पर विकासखण्ड एवं जिले का पेनल ऑनलाईन तैयार किया गया है। अतः उपरोक्त के अनुक्रम में शाला प्रभारी निम्नानुसार कार्यवाही कर सकेगें-
1. जिला पैनल मैरिट सूची से आवेदकों का आमंत्रण
विकासखण्ड पैनल सूची में आवेदक उपलब्ध न होने पर शाला प्रभारी जिले की मैरिट सूची से क्रमवार आमंत्रण कर सकेंगे।
1. विकासखण्ड पेनल मैरिट सूची में समस्त आवेदकों की असहमति/आवेदक उपलब्ध नही होने की स्थिति में शाला प्रभारी के लॉगिन पर उपलब्ध जिले की पेनल मैरिट सूची में उपलब्ध आवेदकों को मैरिट क्रम में आमंत्रित किया जा सकेगा।
2. गत सत्र के कार्यरत अतिथि शिक्षकों की प्राथमिकता
यदि पिछले सत्र (2024-25) में कोई आवेदक कार्यरत रहा है और वर्तमान सत्र में रिक्त पद उपलब्ध है, तो निर्देशानुसार उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
2. यदि गत सत्र (2024-25) में कोई आवेदक अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत किया है तथा वर्तमान में विद्यालय में रिक्त पद है एवं संचालनालय के पत्र क्र./199 दिनांक 26.06.2025 में दिये गये निर्देशों के आधार पर आवश्यकता है, तो उसी आवेदक को (यदि वह जिला एवं विकाखण्ड की पेनल मे है) यथावत आमंत्रित किया जा सकेगा।
3. वर्ग-3 प्री-प्रायमरी हेतु वर्ग-3 जनरल पैनल का उपयोग
यदि प्री-प्रायमरी के लिए पर्याप्त आवेदक उपलब्ध नहीं हैं, तो वर्ग-3 जनरल पैनल से अतिथि शिक्षक आमंत्रित किए जा सकेंगे।
3. यदि विद्यालय में वर्ग-3 प्री-प्रायमरी के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदक विकासखण्ड/जिले की मैरिट में उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वर्ग-3 जनरल के पेनल से वर्ग-3 प्री-प्रायमरी के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जा सकेगें।
4. अतिथि शिक्षक आमंत्रण की पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। ऑफलाइन आमंत्रण किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा।
4. अतिथि शिक्षक की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है। अतिथि शिक्षक का ऑफलाईन आमंत्रण किसी भी स्थिति में नही किया जायेगा।
5. ई-अटेंडेंस आधारित उपस्थिति व मानदेय भुगतान
सभी अतिथि शिक्षकों को प्रतिदिन ई-अटेंडेंस दर्ज करनी होगी। उपस्थिति और मानदेय का भुगतान इसी आधार पर किया जाएगा।
5. समस्त अतिथि शिक्षकों को ऑनलाईन ई-अटेंडेंस हमारे शिक्षक प्लेटफार्म के माध्यम से प्रतिदिन दर्ज करनी होगी संबंधित की उपस्थिति ई अटेडेंस के आधार पर ही मान्य कर मानदेय भुगतान किया जायेगा।
Septa Deep
🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –
- 🔗 Follow MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel
- 🔗 Jion Gyan Deep Info Whatsapp Group
- 🔗 Jion MP Education Gyan Deep Telegram Channel
उपरोक्तानुसार कार्यवाही शाला प्रभारी करना सुनिश्चित करें।
Post a Comment