Header Ads

Contact Numbers ko Memory Card me kaise Save karen ? फोनबुक से कान्टेक्ट नम्बरों को मेमोरी कार्ड में save करना ।

Contact Numbers ko Memory Card me kaise Save karen ?


MP Education Gyan Deep

Gyan Deep का उद्देश्य है आपको छोटी-छोटी किन्तु उपयोगी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराना । आज की पोस्ट में जो जानकारी दी जा रही है वह बहुत सामान्य सी जानकारी है । Mobile  की थोड़ी भी जानकारी रखने वाला व्यक्ति इसे जानता होगा । फिर भी यह जानकारी उपयोगी है । वर्तमान में Android फोन ने हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है । 

Septadeep.blogspot.com

Technology के निरन्तर Improve होने से नित नई सुविधाएँ हमें Android platform पर मिल रही है । Technology ने work को easy तो बनाया है, किन्तु कभी-कभी हमारी छोटी-सी गलती या लापरवाही के कारण हम कठिनाई में पड़ जाते हैं । हम हर महत्वपूर्ण जानकारी Image , Documents आदि अपने mobile में save करते रहते हैं । और Memory का एक बड़ा संग्रह तैयार कर लेते हैं । आजकल नए Mobile phone में Camera Quality बेहतर होने से विशेष अवसरों पर Photography के लिए Mobile का ही use करते हैं । किन्तु कभी त्रुटि के कारण फ़ोटो delete हो जाने पर हम परेशान हो जाते हैं । इस समस्या के समाधान के लिए Mobile का Recycle Bin -  Dumpster के बारे में जानकारी आपको Gyan Deep पर दी गई थी ।


🌕 Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए
🌕 Manage Active Sessions का प्रयोग कर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करें
🌕 Mobile और Tablet के लिए एक बेहतरीन सुविधा OTG - ON THE GO । जानिए क्या होता है OTG ?


आज इसी प्रकार की एक और समस्या की जानकारी Gyan Deep आपके लिए लेकर आया है । Image, Video, Documents या Apps delete हो जाने पर इन्हें आप Dumpster से restore कर सकते हैं , किन्तु यदि आपके mobile phone  या Sim Card में save सारे Contect यदि delete all पर click होने से डिलीट हो जाए या यदि किसी कारण से मोबाइल को factory reset / format किया और phonebook में save सारे contect डिलिट हो जाए तो पुनः सारे Contect Number प्राप्त करना हमारे लिए बहुत कठिन हो जाता है , क्योंकि एक-एक करके जो Contact Number हम Mobile या sim card में save करते जाते हैं उनकी संख्या सैकड़ो नहीं बल्कि हजार + में पहुँच जाती है । और अचानक सारे contect Number delete हो जाने पर सारे contect पुनः प्राप्त करना आप समझ ही गए होंगे कितना difficult work हैं । ऐसी स्थिति में एक सबसे जाना पहचाना उपाय google account से sink किए गए Contect Import करना है । किन्तु यह तभी सम्भव होता है जबकि आपने अपने Contact अपने google account से sink कर रखे हो ।
 आज आपको इस समस्या से बचने का एक आसान तरीका बताया जा रहा है । आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी ।

    🌕 अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन                       संविलियन प्रक्रिया ।


🌕 "MOBILE GYAN" Know about Mobile Office In Hindi. जानिए और उपयोग कीजिए मोबाइल ऑफिस को ।


Contact Numbers को Memory Card में .vcf फॉर्मेट में save करना -

1. इसके लिए आप सर्वप्रथम Contect का menu open कीजिए । यहाँ आपको Import/Export का option मिलेगा ।

Septadeep.blogspot.com

2. Import/Export पर click करने पर आपको Export to .vcf या export to Memory Card का option मिलेगा । 

3. यदि फॉर्मेट चुनने को कहे तो .vcf चुनिए ।

4. file name देकर save कीजिए । आपके Contect Number Memory Card में save हो जाऐंगे ।

5. यदि कभी त्रुटिवश All Contact Delete हो जाए तो आप Import from Memory से पुनः Contect save कर सकते है ।

Gyan Deep पर आपको ऐसी ही छोटी किन्तु महत्वपूर्ण जानकारियाँ निरन्तर देने का प्रयास रहेगा ।

Septadeep.blogspot.com

आप Gyan Deep की उपयोगी जानकारियाँ अपनी facebook Timeline पर भी प्राप्त कर सकते हैं, facebook पर हमसे जुड़ने के लिए Gyan Deep के facebook पेज को like कीजिए -



Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.