Header Ads

Tribal Special School Entrance Exam 2025-26 - जनजातीय कार्य विभाग के MPSARAS अंतर्गत विशिष्ट विद्यालयों Eklavya Vidyalay एवं Kanya Shiksha Parisar प्रवेश परीक्षा की जानकारी यहाँ देखिये

Tribal Vibhag Vishisht Vidhyalaya Prawesh Pariksha
Admit Card - Admission in special schools of Tribal Department
New - Tribal Department Special School Entrance Exam Date - 30/03/2025 

विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में MP Education Gyan Deep द्वारा जानकारी दी जा रही है, वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा आ निर्देश आगे दिए जा रहे हैं.

प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन MPTAASC पोर्टल से 
Admission in Tribal Department Special School 2025-26 

  • Eklavya Adarsh ​​Residential School (Hindi Medium)
  • Eklavya Adarsh ​​Residential School (English Medium) 
  • Kanya Shiksha Parisar (Hindi Medium)
  • Adarsh ​​Residential School (Hindi Medium) 
  • Admit Card Download Link
  • MPSARAS Admit Card 2025-26

आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र. के 123 विशिष्ट विद्यालयों में आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 30/03/2025 को होना संभावित है, प्रवेश परीक्षा हेतु MPTAASC पोर्टल पर 18/02/2025 से प्रारंभ हो रहे हैं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10/03/2025 निर्धारित है.

इच्छुक जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राएँ दिनांक 18/02/2025 से 10/03/2025 तक ऑनलाइन आवेदन MPTAAS पोर्टल पर सकते हैं।

MPSARAS Admit Card 2025-26 - Tribal Department Special School Entrance Exam 2025-26 के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर जानकारी एवं लिंक share की जाएगी.

आदिवासी विकास विभाग के विशेष विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए MPTASS पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीयन के बाद आवेदन किए जा सकेंगे. विशेष विद्यालयों में केवल अनुसूचित जनजाति (ST) के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा तथा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए MPTAAS पोर्टल पर  आवेदन करना होगा. MP Education Gyan Deep द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

  • एकलव्य विद्यालय ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  • MP कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश तिथि 2025
  • MPTAASC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन स्टेप बाय स्टेप
  • समग्र आईडी से कक्षा 6 प्रवेश आवेदन
  • MP विशिष्ट विद्यालय सीटें और योग्यता

ट्राइबल विभाग के विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में सीट संख्या 

Eklavya Adarsh ​​Residential School 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
कक्षा 6 टी (Class 6th)
बालक बालिका योग
1772 1802 3574

   Kanya Shiksha Parisar 

कन्या शिक्षा परिसर
कक्षा 6 टी (Class 6th)
बालक बालिका योग
0 4439 4439

  Adarsh ​​Residential School 

आदर्श आवासीय विद्यालय
कक्षा 6 टी (Class 6th)
बालक बालिका योग
280 0 280

नोट - उपरोक्त सीट संख्या में कमी अथवा वृद्धि हो सकती है.

MPTASS Portal पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 Feb. 2025 प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो रही है, आवेदन की अंतिम तिथि 10 March 2025 है. परीक्षा की तिथि 30/03/2025 है. 

प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 

1. ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि - 18/02/2025 (प्रातः 11 बजे से)

2. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 10/03/2025 (सायं 05:00 बजे तक)

3. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभ तिथि 12/03/2025 (प्रातः 10:00 बजे से)

4. परीक्षा तिथि एवं समय - 30/03/2025 (प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)

परीक्षा केन्द्र – समस्त जिला / विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित विद्यालय / विशिष्ट संस्थाएं रहेगी.

आवेदन पात्रता 

कक्षा 5 वी में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट जनजाति (बैगा, भारिया, या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/ उग्रवाद / कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (SPECIAL RESIDENTIAL SCHOOLS ADMISSION GUIDELINES (EMRS, KSP & MRS) ACADEMIC YEAR-2024-25 देखने  के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

Ekalavya Vidyalay - Kanya Shiksha Parisar Admission - ट्राइबल विशिष्ट विद्यालय एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश परीक्षा 2025-26 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

प्रवेश पत्र (Admit Card) 

#EkalavyaAdmission2025 #KanyaShikshaParisarMP  #MPResidentialSchoolAdmission #Class6EntranceExam   #MPTribalWelfareAdmission #OnlineFormSubmission  #MPEducationUpdate #ApplyOnlineMPSchools  #MPAdmissionGuidelines #ST_SC_AdmissionMP  

Result  - Tribal विशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020  

Result (लिस्ट एवं लिंक) – ट्राइबल विभाग के MPSARAS अंतर्गत विशिष्ट विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर तथा आदर्श आवासीय विद्यालय आदि की कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु दिनांक 28 फरवरी 2020 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट MPSARAS द्वारा घोषित कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम लिस्ट के रूप में जारी किया गया है, साथ ही MPTAAS पोर्टल से आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करके भी परीक्षा परिणाम जाना सकते हैं. MP Education Gyan Deep द्वारा लिस्ट के साथ रिजल्ट लिंक भी दी जा रही है.
  MPTASS पर रिजल्ट देखने की लिंक -   
(इस जानकारी को Whatsapp पर share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

Tribal Department के विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए MPTAAS पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है.)

पावती रसीद - ऑनलाइन आवेदन के बाद यदि आप पावती रसीद प्रिंट नहीं ले सके हैं तो यहाँ क्लिक कर अपनी पावती रसीद प्रिंट ले सकते है. (पावती रसीद के लिए आपको आवेदन क्रमांक और विद्यार्थी की जन्म तिथि दर्ज करना होगा.)

विशेष - यह पोस्ट ट्राइबल विभाग के अंतर्गत आने वाली विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश से सम्बंधित है यदि आप 'शिक्षा विभाग के अंतर्गत 41 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं 201 मॉडल स्कूलों (SOM) में प्रवेश परीक्षा' के सम्बन्ध में जानना कहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इस पोस्ट की लिंक को facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से share जरुर कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.