Header Ads

MP Board Supplementary Exam 2024 Form : कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल एवं आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये .......

MP Board Supplementary Exam Form : Supplementary Exam Time Table 2024

MP Board Supplementary Exam Form

हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा के आयोजन के संबंध में MPBSE Order 

01 मई 2024 से भरे जा सकेंगे MP Board Supplementary Exam Form - वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे. पुनर्गणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात 07/06/2024 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे. 

Best of Five अंतर्गत एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र - मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया है. बेस्ट फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे. तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 31 मई 2023 से 15 जून 2023 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 16.07.2023 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें? 

MPBSE द्वारा पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन भरने हेतु निम्न प्रक्रिया निर्धारित की गई है : 

स्वयं छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन - पूरक पात्र छात्र स्वयं एम पी ऑनलाईन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, अनुक्रमांक (रोल नंबर) की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगें. 

संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन - जो छात्र स्वयं कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना चाहते वह अपनी शिक्षण संस्था में नियमित छात्र जिसमें वह अध्ययनरत् थे तथा स्वाध्यायी छात्र मुख्य परीक्षा हेतु उनके आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु प्राचार्य (संस्था प्रमुख) को अपने नाम अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते है। संस्था प्रमुख इस प्रकार से आवेदन करने वाले छात्रों को उनके शुल्क जमा की रसीद देंगे तथा निर्धारित तिथि के पूर्व ऐसे समस्त छात्रों का निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल चार्ज ₹25/- एवं उनके पूरक से संबंधित जानकारी सहित कियोस्क में जाकर ऑनलाईन आवेदन भरेंगे। निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्यवाही करने के लिये संस्था प्रमुख स्वत जिम्मेदार होंगे.

MP Board Supplementary Exam शुल्क विवरण 

स.क्र. विवरण शुल्क रु.
1 प्रति विषय परीक्षा शुल्क (हायर सेकेण्डरी /
हाई स्कूल) नियमित / स्वाध्यायी
500/-
3 ऑनलाइन (KIOSK) संचालक को देय शुल्क (उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त) 25/-

पूरक के विषय तथा पूरक परीक्षा टाइम टेबल - हायर सेकण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 08 जून 2024 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा दिनांक 10 जून 2024 से 20 जून 2024 को प्रातः 08.00 से 11.00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।

2024 MP Board (MPBSE) द्वारा वर्ष 2024 की High School (10 वी) एवं Higher Secondary (12 वी) की पूरक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (पूरक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल घोषित, पूरक परीक्षा 08 जून से है.)

सैद्धांतिक / प्रायोगिक परीक्षा - हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं, उस भाग में ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार से यदि कोई छात्र केवल सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है। 

अंकसूची एवं माईग्रेशन सर्टिफिकेट - पूरक उत्तीर्ण छात्रों एवं माईग्रेशन (हायरसेकेण्डरी) का प्रेषण समन्वयक संस्था के माध्यम से छात्रों की संबंधित शाला में किया जावेगा पूरक पात्र छात्रों की अंकसूचीयाँ पूरक परीक्षा के परिणाम आने के पश्चात ही जारी की जायेगी।

👉पूरक परीक्षा के सम्बन्ध में mpbse आदेश दिनांक 26-04-2024 यहाँ देखिये 

NEW - MPBoard : Re-totaling / AnswerBook Photocopy - 10th - 12th रिटोटलिंग तथा उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

EDUCATION PORTAL RSK MP New Order - B.Ed., M.Ed., M.A. Applied Psychology, Post Graduate Diploma in Counseling, D.P.S.E. पाठ्यक्रम में प्रवेश सम्बन्धी समय सारणी

HS एवं HSS - Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam 2024 : रुक जाना नहीं योजना 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट देखिए.

Re-evaluation of 5th – 8th Answer BooksRSK MP Order : 5 वी – 8 वी उत्तरपुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश

MP Board Class 10th - 12th Result 2023 – MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित होगा, यहाँ देखिये रिजल्ट

MP Board Class 10th & 12th Application Number - MP Board 10th-12th Application Number जानने के लिए बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Breaking News : Primary Teacher Recruitment Update : प्राथमिक शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी

Webinar on Basic Literacy and Numeracy : क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान द्वारा G-20 के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान पर बेबीनार, सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.