Search Your Name in Voter List through SMS - लोकसभा चुनाव 2024 : जानिए मतदाता सूची में अपनी भाग संख्या तथा मतदाता सरल क्रमांक SMS के माध्यम से कैसे प्राप्त करें ?
Search Your Name in Voter List through SMS
लोकसभा चुनाव 2024 मतदाता सूची में अपनी भाग संख्या तथा मतदाता सरल क्रमांक SMS के माध्यम से कैसे जाने
लोकसभा चुनाव 2024 सभी मतदाताओं के लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी
Voter List में अपना नाम कैसे Search करें?
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए National Voters Service Portal (NVSP) जिस पर विजिट करके आप अपना EPIC Number या नाम, आयु, विधानसभा क्रमांक आदि जानकारी दर्ज कर मतदान केन्द्र, मतदाता सूची की भाग संख्या तथा सरल क्रमांक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
NVSP Portal के माध्यम से मतदाता जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
SMS के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपने नाम की जानकारी प्राप्त करना
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की सुविधा के लिए SMS के माध्यम से मतदाता की जानकारी (मतदाता सूची की भाग संख्या तथा मतदाता सरल क्रमांक) की सेवा शुरू की गई है, यह बहुत आसान है, आपको निर्वाचन आयोग के हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ एक SMS भेजना होगा और तुरंत ही SMS के माध्यम से आपको अपनी मतदाता जानकारी मिल जाएगी. SMS में आपको निम्न जानकारी मिलेगी –
1. मतदाता का नाम (Voter's name)
2. भाग संख्या (Part Number)
3. मतदाता सरल क्रमांक (Voter's Serial Number)
मतदाता जानकारी के लिए Voter’s Helpline Number 1950 पर पर भेजे जाने वाले SMS की जानकारी
आपको निम्न प्रारूप में 1950 पर SMS भेजना है –
ECI<स्पेस>आपका वोटर आई डी नम्बर
जैसे – यदि आपका आपका वोटर आई डी नम्बर ‘ABC1234567’ है तब SMS करना होगा -
ECI ABC1234567 (ECI और वोटर आई डी नम्बर के बीच स्पेस देना है)
Voter’s Helpline Number 1950 पर SMS भेजने के कुछ ही सेकंड में आपको SMS से आपकी मतदाता जानकारी मिल जाएगी.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment