Header Ads

RSKMP Portal से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

RSKMP Portal  से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

RSKMP Portal  से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा जारी टाइम टेबल अनुसार कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा दिनांक 06 मार्च 2024 से प्रारंभ हो रही है, गत वर्ष के समान इस वर्ष भी राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा RSKMP Portal के माध्यम से परीक्षा सम्बन्धी कार्य किया जाएगा.

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा वर्ष 2024 की कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र RSKMP Portal पर जारी कर दिए गए हैं, ये प्रवेश पत्र शिक्षक / स्कूल लॉग इन के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकते हैं.

RSKMP Portal से प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें, इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में आगे दी जा रही है.

Step1 - RSKMP Portal पर Login करना - कक्षा 5 वी / 8 वी के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम RSKMP Portal पर शिक्षक User Id (अपनी यूनिक आई डी) और Password (जन्मतिथि) के द्वारा लॉग इन करना है.

RSKMP Portal  से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

Step 2 – शिक्षक Deshboard पर कार्नर पर शो होने वाली तीन लाइन पर क्लिक करना है, आपके सामने जो आप्शन शो होंगे उनमे से 5-8 Exam (2023-24) पर क्लिक करना है.

rskmp पोर्टल से प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

Step 3 - 5-8 Exam (2023-24) पर क्लिक करने पर आने वाले ऑप्शन्स में से Admit Card आप्शन पर क्लिक करना है.

RSKMP Portal  से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

Step 4 - Provisional – Admit Card पेज पर School Code के साथ Class सेलेक्शन का आप्शन शो होगा, Class Select कर Show बटन पर क्लिक करने पर आपकी शाला के Students के एडमिट कार्ड शो होंगे.

RSKMP Portal  से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

Step 5 – Admit Card PDF में Download करना – शाला के सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए Save के आयकन पर क्लिक करना है, Save Icon पर Click करने पर तीन आप्शन Excel,  PDF और Word शो होंगे इनमें से आपको PDF पर क्लिक करना है. 

(यदि Save आइकन शो नहीं हो तो कृपया ब्राउज़र सेटिंग से Desktop Mode पर टिक कर लेवे)

RSKMP Portal  से Class 5th-8th Admit card कैसे डाउनलोड करें?

इस प्रकार आप अपनी शाला के सभी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड आसानी से पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे.

Class 5th-8th Admit card Download करने के लिए RSKMP Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.