Header Ads

Chrome Mobile Browser में web page पर word सर्च करना

Chrome Mobile Browser में web page पर word सर्च करना

Gyan Deep आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आया है । पिछली पोस्ट में आपने "Opera Mini में find in page tool का उपयोग" के बारे में जाना । आज आपको ऐसी ही एक ट्रिक Google Chrome मोबाइल ब्राउज़र के लिए बताई जा रही है । जैसा कि आपको पिछली पोस्ट में बताया था कि मोबाइल ब्राउज़र में कुछ उपयोगी टूल्स होते हैं जिनका प्रयोग
कर हम अपने कार्य को तेजी से और आसानी से कर सकते हैं ।  Chrome ( मोबाइल ब्राउज़र ) में भी find in page की सुविधा होती है । जब हमें किसी वेब पेज पर कोई शब्द ( word ) serch करना हो और पेज बड़ा हो तो कठिनाई आती है । आज की यह पोस्ट आपकी इस कठिनाई का हल करेगी और आप आसानी से वेब पेज पर search कर सकते हैं ।
जिस पेज पर word सर्च करना है उसे ओपन करने के बाद  Chrome का menu ओपन कीजिए ।
यहाँ आपको find in page ऑप्शन दिखाई देगा ।



 find in page पर क्लिक कीजिए ।
एक search box ओपन होगा जिसमे आप word लिखकर पेज में वह word खोज सकते हैं ।





यहाँ मैंने Gyan Deep सर्च किया है , सर्च का परिणाम बता रहा है कि पेज पर 22 बार Gyan Deep शब्द आया है ।

******************************************

******************************************



******************************************

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियाँ है - Gyan Deep पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.