Header Ads

जानिए वेतन की गणना कैसे की जाती है ? Know How to Calculate Pay ?

How To Calculate Pay ?

वेतन की गणना कैसे की जाती है ?


वेतन ( Salary)की गणना कैसे की जाती है ? आप सोच रहे होंगे की यह तो साधारण सी बात है और सभी जानते हैं । आप बिलकुल सही है , अधिकांश साथी ये बात जानते हैं । किन्तु फिर भी कुछ साथी वेतन कैसे जोड़ा जाता है याने जो वेतन हमें माह के अंत में मिलता है उसका कैलकुलेशन कैसे किया जाता है नहीं जानते हैं । यह पोस्ट उन्ही साथियों के लिए है , जो वेतन गणना के बारे में अधिक नहीं जानते ।


तो आइये जाने कि मासिक वेतन ( Monthly Pay ) जो हमें माह के अंत में मिलता है की गणना कैसे होती है -
वेतन पर्ची में  दो भाग होते हैं -
 एक Payment और दूसरा Deduction

Payment में मुख्य रूप से वेतन के तीन मद होते हैं -
1. Basic Pay / मूल वेतन
2. Grade Pay / ग्रेड वेतन
3. D A. / महंगाई भत्ता

इसके अतिरिक्त कुछ और भी मद वेतन में शामिल हो सकती है -
4. House Rent Allounnce / गृह भाड़ा भत्ता
5. Interim Releaf / अंतरिम राहत ( यदि दी गई हो )
6. Handicapped Allounnce / विकलांग भत्ता ( निशक्त कर्मचारियों के लिए )

अब जानते हैं कि DA की गणना कैसे होती है -
 ( Basic Pay + Grade Pay ) × D.A. % =  D.A.
याने मूल वेतन में ग्रेड वेतन को जोड़ने के बाद जो योग होता है उसमे महंगाई भत्ते की दर ( % ) का गुणा किया जाता है । इसप्रकार जो राशि प्राप्त होती है वह महंगाई भत्ता कहलाती है ।


इसे एक उदाहरण द्वारा समझने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए -



Gyan Deep का प्रयास है आपको हर नई और उपयोगी जानकारी से अपडेट रखना । आपको ज्ञान दीप की जानकारियाँ कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइये । यदि आप Gyan Deep की हर नई अपडेट अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep ईमेल अपडेट पर क्लिक कीजिए ।


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.