Header Ads

CCE IN MP BOARD (Continuous and Comprehensive Evaluation) एम. पी. बोर्ड में सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति

मध्य प्रदेश में कक्षा 9 वी एवं 10 वी के लिए सी.सी.ई. (Continuous and Comprehensive Evaluation) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति लागु 


Continuous and Comprehensive Evaluation in MP Board


मध्य प्रदेश  प्रदेश के विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 से कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी की मुल्यांकन पद्धति में परिवर्तन किया गया है. प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि एवं शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी में सतत और व्यापक मुल्यांकन के अंतर्गत 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गये हैं. यह जानकारी आप Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं.

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भवन, भोपाल म.प्र. के आदेश क्रमांक एफ-44-19/2016/20-2 भोपाल दिनांक 26/08/2016 द्वारा वर्तमान सत्र से कक्षा 9 वी एवं 10 वी में सतत एवं व्यापक मुल्यांकन प्रक्रिया लागु करने का निर्णय लिया गया है.

सी.सी.ई. Continuous and Comprehensive Evaluation प्रक्रिया के अंतर्गत विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षाफल निर्धारण हेतु परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु कुल अंकों के प्रतिशत में शैक्षिक क्षेत्र एवं सह शैक्षिक क्षेत्र (रचनात्मक निर्धारण) हेतु निर्धारित किये गए हैं. इस पद्धति से विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यपुस्तकों से अर्जित ज्ञान की परीक्षा से अपितु अन्य जीवनोपयोगी दक्षताओं जिन्हें सामान्यतः सहशैक्षिक तथा पाठ्य सहगामी गतिविधियों के रूप में जाना जाता है, के द्वारा अर्जित ज्ञान से प्राप्त अंकों की भी गणना उनके परीक्षा में प्राप्तांकों की गणना हेतु की जाएगी. यह जानकारी आप Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं.

One Step Up योजना ( शिक्षकों को स्वयं की शैक्षणिक योग्यता में में वृद्धि हेतु समुचित अवसर प्रदान करने हेतु 

MP EDUCATION GYAN DEEP : TEACHERS And ADHYAPAK SAMVARG मध्य प्रदेश शासन द्वारा शिक्षक संवर्ग / अध्यापक संवर्ग के सम्बन्ध में जारी विविध महत्वपूर्ण आदेश / सर्क्युलर

BEST OF FIVE

आदेश के अनुसार शिक्षण सत्र 2016-17 से कक्षा 9 वी एवं 10 वी की वार्षिक परीक्षा में प्राप्तांकों की गणना हेतु ”बेस्ट ऑफ़ फाइव” अपनाई जाए जिसके अंतर्गत जिन 6 विषयों में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा ली जाती है, उनमे से जिन 5 विषयों में विद्यार्थी के सबसे अधिक अंक हों, परीक्षा परिणाम की गणना हेतु उन 5 विषयों के अंकों को ही लिया जाये.

वर्ष 2017-18 से कक्षा 9 वी एवं वर्ष 2018-19 से कक्षा 10 वी में विद्यार्थियों को सामान्य गणित एवं उच्च गणित का विकल्प दिया जावे, जिससे जो विद्यार्थी गणित अथवा जीव विज्ञान क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं, वे उच्च गणित ले तथा शेष संकाय के विद्यार्थी सामान्य गणित विषय का अध्ययन करेंगे.

सी.सी.ई. (Continuous and Comprehensive Evaluation) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन हेतु निर्देश –

यह प्रक्रिया प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 से लागु होगी इसके अंतर्गत कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी में सतत और व्यापक मुल्यांकन के अंतर्गत 20 प्रतिशत अंक दिए जायेंगे.

सतत और व्यापक मुल्यांकन तीन क्षेत्रों में किया जाएगा. जिनमे अधिभार का प्रतिशत निम्नानुसार रहेगा -

[यह जानकारी आप Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर पढ़ रहे हैं ]
1. शैक्षिक क्षेत्र 
   विषय – भाषा-1, भाषा-2, भाषा-3, गणित,                विज्ञान  और सामाजिक विज्ञान 
   अधिभार – 80 प्रतिशत 
2. सह शैक्षिक क्षेत्र 
    विषय – परिशिष्ट “1” अनुसार 
3. सह पाठ्यक्रम कार्यकलाप 
    विषय – परिशिष्ट “1” अनुसार 
    अधिभार (सह शैक्षिक क्षेत्र तथा सह
    पाठ्यक्रम कार्यकलाप दोनों मिलाकर) 
    - 20 प्रतिशत

🔘शैक्षिक क्षेत्र के अंतर्गत गत वर्षों के अनुरूप 6 अनिवार्य विषयों में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप अध्यापन करवाया जाकर त्रैमासिक, छ:माही एवं वार्षिक परीक्षा द्वारा मूल्याङ्कन किया जाएगा. त्रैमासिक, छ:माही एवं वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन विषय आधारित, सह शैक्षिक मुल्यांकन गतिविधि आधारित तथा सह पाठ्यक्रम कार्यकलाप विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता  / कार्यकलाप आधारित रहेगा. तीनों के संयुक्त आधार पर वार्षिक परीक्षाफल प्रदान किया जाएगा. यह जानकारी आप GyanDeep(septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं.

🔘सह शैक्षिक क्षेत्र के अंतर्गत माह जुलाई से जनवरी तक प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को प्रत्येक कक्षा / वर्ग के विद्यार्थी परिशिष्ट “1” में दर्शाए अनुसार उस दिन की गतिविधि में भाग लेंगे. गतिविधियों में प्रत्येक छात्र की सहभागिता अनिवार्य रहेगी. जिस पर उन्हें अंक दिए जायेंगे. इन गतिविधियों एवं मूल्यांकन की मानिटरिंग प्राचार्य द्वारा की जाएगी. निर्धारित शनिवार को अवकाश अथवा विद्यार्थी की अनुओस्थिति की दशा में आगामी शनिवार को दो सप्ताह की गतिविधि एवं मूल्यांकन एक साथ कराया जाएगा. 

🔘उपरोक्त अनुसार प्रत्येक माह की गतिविधि के लिए निर्धारित 30 अंक हेतु अंक विभाजन परिशिष्ट 2 के अनुसार होगा. 

🔘छात्रों को उपरोक्तानुसार सह शैक्षिक क्षेत्र में 7 माह की गतिविधियों में भाग लेने पर कुल 30 अंक × 7 माह × 4 सप्ताह = 840 में से अंक प्रदान किए जायेंगे. 

🔘इसके अतिरिक्त सह पाठ्यक्रम कार्यकलाप में शैक्षणिक केलेंडर में दर्शाए अनुसार पुरे वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यकलाप अनुसार भी छात्र द्वारा विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में सम्मिलित होकर अर्जित उपलब्धि अनुसार अंक प्रदान किए जायेंगे जिसका विवरण परिशिष्ट 3 में है. इस हेतु दिए गए विवरण अनुसार अधिकतम 160 अंक निर्धारित रहेंगे. 

🔘सह शैक्षिक क्षेत्र के लिए 840 अंक तथा सह पाठ्यक्रम कार्यकलाप के लिए 160 अंक इस प्रकार कुल 1000 अंकों में से अंक प्रदान किए जायेंगे. 

इस सम्बन्ध में जारी आदेश, सी.सी.ई. (Continuous and Comprehensive Evaluation) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन हेतु निर्देश, परिशिष्ट – 1 (सतत एवं व्यापक शिक्षा अंतर्गत सह शैक्षिक क्षेत्र हेतु विषयवार थीम), परिशिष्ट – 2 (सह शैक्षिक क्षेत्र हेतु गतिविधि वार अंक विभाजन), परिशिष्ट – 3 (सतत एवं व्यापक शिक्षा अंतर्गत सह पाठ्यक्रम कार्यकलाप हेतु अंक विभाजन), परिशिष्ट – 4 ( सतत एवं व्यापक शिक्षा अंतर्गत सह शैक्षिक क्षेत्र एवं सह पाठ्यक्रम कार्यकलाप गतिविधियों का मूल्याङ्कन प्रपत्र) एवं परिशिष्ट – 5 (अंक सूची सह निष्पादन प्रमाण पत्र का प्रारूप) डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए---

▶सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (cce) के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश का आदेश।
[यह जानकारी आप Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर पढ़ रहे हैं ]

सत्र 2016-17 से कक्षा 9वीं एवं 10वीं की वार्षिक परीक्षा में बेस्‍ट फाईव पद्धति तथा वार्षिक परीक्षा में सह-शैक्षिक क्षेत्र एवं सह-पाठयक्रम कार्यकलाप में 20 प्रतिशत अंक देने बाबत आदेश क्रमांक - एफ/44-19/2016/20-2 दिनांक 26/08/2016 डाउनलोड करने के लिए यहाँ click कीजिए ।


**************************
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.