Navodaya Vidyalay Samiti : Teachers Recruitment - 2016 नवोदय विद्यालय समिति भर्ती परीक्षा - 2016
Navodaya Vidyalay Recruitment - 2016 |
नवोदय विद्यालय समिति में सहायक आयुक्तों, प्राचार्यों, स्नातकोत्तर शिक्षकों (P.G.T.), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (T.G.T.), विविध शिक्षकों और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (तृतीय भाषा) की भर्ती –- 2016
जवाहर नवोदय विद्यालय सह-शैक्षिक, पूर्ण आवासीय, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय हैं, जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है । वर्तमान में देशभर में 591 जवाहर नवोदय विद्यालय क्रियाशील है ।
यदि आप नवोदय विद्यालय की सेवा में आना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. नवोदय विद्यालय समिति, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग) भारत सरकार द्वारा सहायक आयुक्तों, प्राचार्यों, स्नातकोत्तर शिक्षकों (P.G.T.), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (T.G.T.), विविध शिक्षकों और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (तृतीय भाषा) की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह जानकारी आप Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं ।
ऑनलाइन आवेदन –
नवोदय विद्यालय समिति की website : www.nvshq.org या www.mecbsegov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
🔘पंजीकरण प्रारम्भ करने की तिथि : 10 सितम्बर, 2016
🔘पंजीकरण करने की अंतिम तिथि : 09 अक्टूबर, 2016
Navodaya Vidyalay Teachers Recruitment
♦रिक्त पदों का विवरण –
♦ सहायक आयुक्त – कुल पद 02
♦ प्राचार्य - कुल पद 40
♦ स्नातकोत्तर शिक्षक (पी.जी.टी.) – कुल पद 880
🔵 विषयवार स्नातकोत्तर शिक्षक (पी.जी.टी.) पदों का विवरण -
1. जीव विज्ञान – 77
2. रसायन विज्ञान - 90
3. वाणिज्य - 52
4. अर्थशास्त्र - 112
5. अंग्रेजी - 76
6. भूगोल - 56
7. हिन्दी - 78
8. इतिहास - 70
9. गणित = 117
10।भौतिक विज्ञान - 102
11. सूचना प्रोद्योगिकी – 50
यह जानकारी आप Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं ।
♦ प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टी.जी.टी.) – कुल पद 660
🔵विषयवार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टी.जी.टी.) पदों का विवरण –
1. अंग्रेजी - 159
2. हिन्दी - 132
3. गणित - 229
4. विज्ञान - 72
5. सामाजिक विज्ञान - 68
♦ विविध श्रेणियों के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी –
1. संगीत - 41
2. कला - 50
3. शारीरिक शिक्षा शिक्षक (पुरुष) - 28
4. शारीरिक शिक्षा शिक्षक (महिला) – 91
5. पुस्तकालयाध्यक्ष - 45
♦ टी.जी.टी. (तृतीय भाषा) के अंतर्गत विभिन्न भारतीय भाषाओँ के कुल पद – 235
नवोदय विद्यालय समिति के अनुसार उपरोक्त रिक्तियों की संख्या अस्थाई है और उनमें आगे परिवर्तन हो सकता है. विभिन्न पदों के लिए वर्गवार आरक्षण की जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट देखिए.
उपरोक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा देश के 42 शहरों में आयोजित की जा सकती है. सहायक आयुक्त एवं प्राचार्य के पदों के लिए लिखित परीक्षा का केंद्र दिल्ली में ही होगा.
♦ आवेदन कैसे करें –
उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट ,
www.nvshq.org या www.mecbsegov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसी अन्य तरीके या पद्धति से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे.
उम्मीदवारों के पास एक वैध तथा सक्रीय व्यक्तिगत इमेल आई.डी. होना जरुरी है, जिस पर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा लिखित परीक्षा, साक्षात्कार आदि की सूचना भेजी जा सकती है.
यदि आप CTET - CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए ।
♦ परीक्षा शुल्क –
सहायक आयुक्त – रु. 1500/-
प्राचार्य – रु. 1000/-
पी.जी.टी. – रु. 1000/-
टी.जी.टी. - रु. 1000/-
विविध - रु. 1000/-
क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक - रु. 1000/-
♦ महत्वपूर्ण तिथियाँ –
ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि – 10.09.2016
पजिकरण बंद होने की तिथि – 09.10.2016(मध्य रात्रि के 24:00 बजे तक)
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – माह नवम्बर / दिसम्बर, 2016 में
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा उक्त पदों के वेतनमान, निर्धारित योग्यता, परीक्षा का स्वरूप, आयु सीमा में छूट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी विज्ञापन देखने के लिए दी गई लिंक पर click कीजिए -
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Gyan Deep
9755801181
Post a Comment