Header Ads

Whatsapp पर Two-Step Verification Feature के बारे में जानिए .

Two-step verification enable on WhatsApp for Android
Whatsapp पर Two-Step Verification Feature के बारे में जानिए ।




लोकप्रिय messaging App Whatsapp द्वारा  एक नया फीचर Two-Step Verification (द्विचरणीय सत्यापन) जारी किया गया है, अभी यह फीचर Android के लिए Beta Users के लिए ही जारी किया गया है। शीघ्र ही यह अपडेट सभी users के लिए उपलब्ध हो सकता है ।

whatsapp-two-step-verification-feature.
Whatsapp Two-Step Verification Feature


जानिए क्या है  Two-Step Verification ?


Two-Step Verification के अंतर्गत Whatsapp उपयोगकर्ताओं को 6 डिजिट का एक pass code दर्ज करना होगा । Whatsapp के इस नए फीचर का उद्देश्य whatsapp account को और अधिक सुरक्षित बनाना है । मोबाइल नम्बर या डिवाइस बदलने पर यह 6 अंकों का कोड जरूरी होगा ।



Two-Step Verification को कैसे enable करें ?


Whatsapp का यह नया feture अभी केवल Beta version पर ही शुरू किया गया है । द्विचरणीय सत्यापन को शुरू करने के लिए उपयोगकर्ता को gettings के अंतर्गत accounts (खाता) को ओपन करना है, जहाँ आपको two-step Verification (द्विचरणीय सत्यापन) का फीचर मिलेगा । इस पर क्लिक करने पर आपको एक 6 अंकों का पास कोड दर्ज करना होगा, यह पासकोड आपको याद रखना होगा ताकि भविष्य में आप मोबाइल नम्बर या हैंडसेट change करते हैं तब इसकी जरूरत होगी । 



पासकोड रिकवरी (भूल जाने पर) के लिए whatsapp द्वारा user का ईमेल एड्रेस भी माँगा जा रहा है । Whatsapp द्वारा यूजर के द्वारा दर्ज किए गए email का Verification नहीं किया जा रहा है । यदि आप इस Two-step Verification को enable करते हैं तो whatsapp द्वारा समय-समय पर यह कोड पूछा भी जाएगा जिससे आपको याद रहे ।






PayTunes - Call Suniye Aur Paye Free Recharge



free recharge प्राप्त दिलाने वाले कई एप आपने सुने होंगे, किन्तु सभी में ऑफर के अंतर्गत कुछ apps डाउनलोड करने होते हैं या किसी ऑनलाइन सर्वे में भाग लेना होता है. अब एक नया एप आया है PayTunes जो आपको आपकी रेगुलर कॉल सुनने पर भी फ्री recharge दे रहा है.
Free Recharge
यदि आपको कॉल सुनने के पैसे मिले तो कैसा लगेगा ? वह भी जो सामान्य कॉल आपके पास अपने मित्रों या परिचितों की कॉल . आपको आश्चर्य होगा कि यह संभव है. आज Gyan Deep लाया है आपके लिए एक ऐसे ही एप्प की जानकारी इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -

PayTunes - Call Suniye Aur Paye Free Recharge कॉल सुनिए और पाइए फ्री recharge.


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।

एक ऐसा App जिससे आपको मिलेगी बैलेंस की जानकारी तथा साथ ही मिलेगा ₹ 10 का फ्री रिचार्ज " True Balance " डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।
Gyan Deep को Twitter पर follow करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।

Gyan Deep
9755801181

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.