Header Ads

MP Board HS & HSS Practical Exam 2024 Update – MPBSE हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश

MP Board HS & HSS Practical Exam Update – MPBSE हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश 28-12-2023 

https://septadeep.blogspot.com/2021/03/mp-board-hs-hss-practical-exam-date.html

MP Board HS & HSS Practical Exam Date 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा वर्ष 2024 की High School / Higher Secondary Practical Exam की Date घोषित कर दी है, MP Board नियमित Students की Practical Exam 05 March 2024 से तथा Private Students की Practical Exam 06 फरवरी 2024 से होगी.

MP Board Practical Exam, MP Board High School Practical Exam Date, MP Board Higher Secondary Practical Exam Date.

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE) द्वारा High School / Higher Secondary Board Exam 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) के सम्बन्ध में नया आदेश जारी किया है. 

ऑनलाइन होगी अंकों की प्रविष्टि
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक / गोपनीय समन्वय / 2016 /2023 भोपाल, दिनांक 28/12/2023 अनुसार इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि mpbse mponline वेबसाइट के मध्यम से ऑनलाइन की जाएगी.

MP Board High School / Higher Secondary Practical Exam के सम्बन्ध में MPBSE निर्देश इस प्रकार है -

मण्डल परीक्षा वर्ष 2024 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्र में ही दिनांक 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें अध्ययनरत संस्था में 05 मार्च से 20 मार्च 2024 के मध्य सम्पन्न की जाएगी। 

MP Board Practical Exam Date
प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन सुव्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किये जाने हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम घोषित किया जाता है।

परीक्षा का नाम
हाईस्कूल / हायर व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2024 (नियमित एवं स्वाध्यायी)

प्रायोगिक परीक्षायें सम्पन्न करवाने की अवधि
(i) नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 05 मार्च से 20 मार्च 2024 के मध्य अध्ययरत संस्था में।
(ii) स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आवंटित परीक्षा केन्द्र में दिनांक 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के मध्य संपन्न होगी।

प्राप्तांकों की ऑन लाईन प्रविष्टि
(i) नियमित छात्रों हेतु संबंधित अध्यनरत संस्था द्वारा दिनांक 05 मार्च से 25 मार्च 2024 तक
(ii) स्वाध्यायी छात्रों हेतु आवंटित परीक्षा केन्द्र द्वारा 06 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक

सत्र 2022-23 से माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन / प्रायोगिक परीक्षा के अंक विभाजन हेतु जारी विज्ञप्ति क्रमांक / 3446 / विद्योचित / 2022 भोपाल दिनांक 08.06.2022 अनुसार किया गया है। (आंतरिक मूल्यांकन / प्रायोगिक परीक्षा के अंक विभाजन यहाँ देखिये)

हाईस्कूल प्रोजेक्ट एवं प्रायोगिक परीक्षा अंक 

हाईस्कूल परीक्षा हेतु नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रश्नपत्र का निर्माण 75 अंकों का होगा। नियमित छात्रों हेतु 75 अंक सैद्धान्तिक परीक्षा एवं 25 अंक प्रोजेक्ट / प्रायोगिक कार्य तथा नोटबुक हेतु निर्धारित हैं। स्वाध्यायी छात्रों हेतु आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं किया गया है। स्वाध्यायी छात्रों के लिये 75 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी। समस्त संस्था प्राचार्य इस आशय की जानकारी से संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्रों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

हायर सेकेण्डरी प्रोजेक्ट एवं प्रायोगिक परीक्षा अंक 

हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषयों के प्रश्नपत्र 80 अंक के बनाए जायेंगे एवं नियमित छात्रों लिये 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिये निर्धारित किये गये है। स्वाध्यायी छात्रों के लिये 80 अंक का प्रश्न पत्र बनाया जाकर 100 अंक से मूल्यांकन किया जाएगा। समस्त संस्था प्राचार्य इस आशय की जानकारी से संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्रों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

अंकों की ऑन लाईन प्रविष्टि एवं प्रेषण

क. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित छात्रों के लिये उनकी अध्ययनरत संस्थाओं की एम.पी. ऑन लाईन की लॉगिन में दिनांक 05 मार्च 2024 से आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।

ख. स्वाध्यायी छात्रों के लिये छात्रों को आवंटित परीक्षा केन्द्र के एम.पी. ऑन लाईन के लॉगिन में दिनांक 06 फरवरी 2024 से प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।

ग. स्वाध्यायी छात्रों हेतु ऐसे परीक्षा केन्द्र जो मण्डल से संबंद्धता प्राप्त नहीं है (मिडिल, प्राथमिक या अन्य भवन) ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित स्वाध्यायी छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा उसी परीक्षा केन्द्र पर होगी परन्तु छात्रों के अंक जिला समन्वय संस्था के एम.पी. ऑन लाईन लॉगिन पर 06 फरवरी 2024 से ऑन लाईन प्रविष्ट हो सकेंगे। ऐसे केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र पर छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने के उपरान्त जिला समन्वय संस्था में उपस्थित होकर अंकों की ऑन लाईन प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।

बाह्य परीक्षक की आई डी अपलोड करना 

प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन उपरान्त अंकों ऑन लाईन प्रविष्टि के समय बाह्य परीक्षक की आई.डी. (आधार कार्ड छोड़कर) एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रायोगिक परीक्षा हेतु जारी नियुक्ति आदेश अपलोड करना अनिवार्य है।

आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि उपरान्त ओ. एम. आर. शीट के प्रिन्ट आउट के प्रत्येक पृष्ठ पर संस्था प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा तथा प्रायोगिक परीक्षा ओ.एम.आर. शीट आतंरिक मूल्याङ्कनकर्ता एवं बाह्य परीक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करने के उपरान्त ही लिफाफे समन्वय संस्था में जमा किये जाये.

जिला समन्वय संस्था में आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की हार्ड कॉपी के लिफाफे विषयवार पृथक-पृथक एक प्रति में जमा किया जावे।

वर्ष 2024 की मण्डल परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के प्रायोगिक / आंतरिक परीक्षा के अंक केवल ऑन लाईन ही मान्य किये जायेंगे, किसी भी दशा में ऑफ लाईन अथवाहस्तलिखित अंक मान्य नहीं किये जायेंगे।

अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद फाइनल लॉक करना 

ऑन लाईन ओ. एम. आर. शीट में एक बार की गई अंक की प्रविष्टि सेव करने के बाद उसका प्रिन्ट निकालकर अंकों का मिलान कर लें उसके बाद "फाईनल लॉक" करना सुनिश्चित करें। फाइनल लॉक के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। इसलिये समस्त संस्था प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष / बाह्य परीक्षा से अनुरोध है कि अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें तथा अंक सेव करने के पूर्व अंकों की प्रविष्टि में त्रुति होने पर सुधार कर लें, तदोपरान्त "फाईनल लॉक" करें।

अतः सर्व संबंधित कृपया निर्धारित तिथि में छात्रों की आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की ऑन लाईनप्रविष्टि सावधानी पूर्वक करना सुनिश्चित करें।

प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के विषयवार बण्डल तैयार करना  

प्रायोगिक परीक्षा के विषयवार तैयार किये गये बण्डल हाईस्कूल परीक्षा के मामले में हरे रंग तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा के मामले में लाल रंग के कपड़े में इकट्ठा बण्डल बनाया जाये। 

बण्डल के ऊपर यह स्पष्ट लिखा जाये कि बडल में कौन-कौन से विषय की कितनी कितनी उत्तरपुस्तिकायें हैं जिन परीक्षा केन्द्रों पर नियमित तथा स्वाध्यायी दोनों ही प्रकार के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होना है,  उनके हरे एवं लाल रंग कपड़े के बण्डल के भीतर ही नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के बण्डल पृथक-पृथक रखें जावें प्रत्येक बण्डल में उत्तरपुस्तकायें 200 से अधिक न रखें।

MP Board Parctical Exam पारिश्रमिक, यात्रा भत्ता (Allowance) एवं दैनिक भत्ते की दरें यहाँ देखिये

उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल तैयार करके उनके ऊपर निम्न जानकारी स्पष्ट अक्षरों में अंकित की जावें -

1. परीक्षा का नाम 

2. परीक्षा सम्पन्न कराने वाली शाला का कोड क्रमांक 

3. सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारि परीक्षा केन्द्र क्रमांक 

4. विषय, 

5. उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या, 

6. विषय कोड, 

7. उपस्थित छात्रों की संख्या 

8. अनुपस्थित छात्रों की संख्या

प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जमा करने संबंधी :-

ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि उपरान्त हार्ड कॉपी के लिफाफों संस्था प्राचार्य द्वारा पृथक सीलबंद लिफाफे में जिले की समन्वयक संस्था के प्राचार्य के पास जमा करावेंगे समन्वय संस्था इन अंको के लिफाफो को 06 माह तक सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।

    ऑनलाइन अंक प्रविष्टि के समय रखे सावधानी - ऑनलाईन ओ.एम.आर शीट में एक बार की गई अंक की प्रविष्टि सेव करने के बाद उसका - प्रिन्ट निकालकर अंकों का मिलान कर लें उसके बाद "फाईनल लॉक" करना सुनिश्चित करें। फाइनल लॉक के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। इसलिये समस्त संस्था प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष / बाह्य परीक्षक रो अनुरोध है कि अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें तथा अंक सेव करने के पूर्व अंकों की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर सुधार कर लें, तदोपरान्त "फाईनल लॉक" करें। 

    >>>Practical Exam के सम्बन्ध में MPBSE Order देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

    MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये - How to get Good Marks in the Exam? परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जरुर देखिए.

    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.