Header Ads

eKYC कैसे कराएं - अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन : संविलियन के लिए E-KYC एवं e-Service Book में प्रथम नियुक्ति आदेश तथा सेवा पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ अपलोड होना आवश्यक.

MP Education Portal : लोकसेवक स्वयं online update कर सकेंगे अपनी e-service book.

MP Education Portal : Update Your e-service book online.
अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन : संविलियन के लिए E-KYC एवं e-Service Book  में प्रथम नियुक्ति आदेश तथा सेवा पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ अपलोड होना आवश्यक.
जानिए E-KYC एवं e-Service Book  में प्रथम नियुक्ति आदेश तथा सेवा पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ अपलोड की जानकारी
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में  संविलियन के संबंध में दिनांक 26 जुलाई 2018 को निर्देश जारी किए गए. संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन लिए संबंधित अध्यापक का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होगा इसके लिए ई-केवाईसी (E-KYC) अनिवार्य होगी, साथ ही यह भी जरूरी होगा कि अध्यापक की ई सर्विस बुक में प्रथम नियुक्ति आदेश तथा सेवा पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ अपलोड होना अनिवार्य होगा। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep  पर देख रहे हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी ई-सर्विस बुक में सेवा पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ तथा  प्रथम नियुक्ति आदेश अपलोड है या नहीं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।


हम आपको यहां e-Service Book  में प्रथम नियुक्ति आदेश तथा तथा सेवा पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ अपलोड है या नहीं यह कैसे जाने इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं आप जानकारी को अंत तक पढ़िए आशा करते हैं कि MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

New E-KYC क्या है? और E-KYC के लिए प्रोसेस क्या है?
K - Know
Y - Your
C - Customer
E-KYC को जानने से पहले यह जाने कि KYC क्या होता है? KYC एक प्रकार से आपकी पहचान का प्रमाणीकरण है। जिस सेवा का आप लाभ ले रहे हैं जैसे बैंक एकाउंट, मोबाइल सेवा, गैस कनेक्शन आदि KYC के माध्यम से आप सर्विस प्रदाता को अपनी पहचान बताते हैं। इसके लिए Voter ID, Driving License, PAN Card, Aadhar Number आदि दस्तावेज की प्रतिलिपि ली जाती है।

अब बात आती है Aadhar Based E-KYC की, E-KYC मतलब अपनी पहचान को इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्रमाणीत करना। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep  पर देख रहे हैं। 

आधार ई-केवाईसी के लिए दो तरीके हैं -

OTP के माध्यम से E-KYC - इसके लिए सर्विस प्रदाता द्वारा आपका आधार नम्बर लिया जाएगा तथा उसका प्रमाणीकरण आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से किया जाता है।

Biometric के माध्यम से E-KYC - Biometric E-KYC के लिए आपके फिंगर स्कैन के माध्यम से प्रमाणीकरण होगा।
"मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा 2018" : राजपत्र 30/07/2018

➧e-KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?

e-KYC का स्टेटस चेक करने के बारे में बहुत लोगों ने जानना चाहा है कि हम कैसे चेक करें कि हमारे बैंक अकाउंट में e-KYC हुई है या नहीं. इसका जवाब यह है कि e-KYC या तो बायोमेट्रिक याने फिंगरप्रिंट प्रिंट से या OTP के माध्यम से होती है और यदि आपने बैंक / बैंक कियोस्क जाकर कभी बायोमेट्रिक या OTP के माध्यम से e-KYC की प्रोसेस की है तभी e-KYC होती है. यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो कहीं से या किसी भी लिंक से e-KYC स्टेटस चेक करने की जरुरत ही नहीं है, आप बैंक जाइये और e-KYC की प्रोसेस पूरी कीजिए.

आसान है eKYC कराना
आप SBI के किसी भी कियोस्क पर जाकर eKYC करा सकते हैं। आपको कियोस्क पर अपना आधार नम्बर बताना है और फिंगर स्केन कराना है, आपको डिटेल के साथ eKYC Certificate का प्रिंट मिल जाएगा।

आप बैंक एकाउंट E-KYC के लिए अपनी बैंक शाखा में / SBI कियोस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

➧E-Service Book Module में Login करना
सर्वप्रथम आपको अपनी यूनिक आईडी और Education Portal MP से प्राप्त पासवर्ड के द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर ई सर्विस बुक मॉड्यूल में लॉग इन करना होगा इ सर्विस बुक मॉड्यूल में लॉगिन करने की लिंक इसी पोस्ट में आगे दे रहे हैं जिसके द्वारा आप सीधे ई सर्विस बुक मॉड्यूल मेंलॉगिन कर सकेंगे। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep  पर देख रहे हैं। E-Service Book Module में लॉगिन के बाद  आपके सामने शो होने वाले डेशबोर्ड पर  मीनू बार में अनेक ऑप्शन प्रदर्शित होंगे, इनमें से आपको View e-Service Book पर क्लिक करना है . View e-Service Book पर क्लिक करने पर आपकी e-Service Book ओपन हो जाएगी। जिसके अंतर्गत अलग - अलग भागों में आपकी जानकारी प्रदर्शित होगी।


View e-Service Book के अंतर्गत Personal Details वाले भाग के अंत में तीन लिंक शो होगी - (नोट : यहाँ अंडर लाइन किए गए वाक्य लिंक नहीं दी गई है ये लिंक आपकी e-Service Book में नीचे बताए अनुसार प्रदर्शित होगी)
Click here to ViewDate of Birth Certificate (इस लिंक पर क्लिक करके आप जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में अपलोड किया गया दस्तावेज (HS / HSS की अंकसूची) डाउनलोड कर देख सकते हैं]
Click here to ViewFirst Page of Service Book (इस लिंक से आप अपलोड किए गए "e-service book" के प्रथम पृष्ठ को डाउनलोड कर देख सकते हैं)
Click here to ViewSecond Page of Service Book  (इस लिंक से आप अपलोड किए गए "e-service book" के द्वितीय पृष्ठ को डाउनलोड कर देख सकते हैं)
Details of Posting in the Present Department वाले पार्ट में नीचे ये दो लिंक शो होगी -
Click here to ViewAppointment Order Letter  (इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना नियुक्ति आदेश देख / डाउनलोड कर सकते हैं.)
Click here to ViewPresent Posting Order (इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना वर्तमान नियुक्ति आदेश देख / डाउनलोड कर सकते )
नोट : यदि उक्त दस्तावेज यदि DDO / संकुल प्राचार्य द्वारा अपलोड नहीं किए गए हैं तो सम्बन्धित लिंक में यह प्रदर्शित होगा कि दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए हैं। यदि उपरोक्त दतावेज अपलोड नहीं किए गए हैं तो आप अपनी ई सर्विस बुक में सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.



➤Upload Files E-Service Book Module
आप डेशबोर्ड पर  मीनू बार में दिए आप्शन Upload Files पर क्लिक कर निम्न फाइल / Documents अपलोड कर सकते हैं.
1. Photograph
2. HS/HSS Mark-sheet (DOB roof)
3. First Appointment Order
4. First Page of Service Book
5. Second Page of Service Book
6. Nomination Page of Service Book
7. Present Posting Order
8. Special Increment Order
9. Caste Certificate (For SC/ST/OBC)
10. Upload Your Annual Property Return

ध्यान दें : यदि कोई आदेश अपलोड नहीं हो  रहा हो और यह लिखा आए कि आपकी सेवा पुस्तिका पहले से सत्यापित है, तो आपको पहले संकुल प्राचार्य के माध्यम से जिला प्रोग्रामर से अपनी e-Service Book अनलॉक कराना होगा। तभी आप जानकारी को edit या Documents अपलोड कर सकेंगे।
विशेष : यदि आप अपनी e-service book देखने / लॉग इन करने तथा Documents Upload करने में कोई समस्या आए तो अपने संकुल प्राचार्य से तथा जिला प्रोग्रामर से संपर्क कीजिए.

Tribal Department के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग का होगा "शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण" जनजातीय कार्य विभाग ने जारी किए निर्देश।

➤B.Ed. / D.El.Ed. From MP Bhoj Open University
मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2018-19 के लिए आवेदन प्रारम्भ.
MP Bhoj Open University से B.Ed. / D.El.Ed. की जानकारी के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए.

Request for Change Employee's Educational Qualification in e-Service Book
जानिए कैसे कर सकते हैं स्वयं अपनी जानकारी अपडेट ।

अपनी मूलभूत जानकारी में हुए बदलाव जैसे उपनाम, वैवाहिक स्थिति, त्रुटिपूर्ण जानकारी में संशोधन आदि के लिए कर्मचारी स्वयं education portal पर अपनी जानकारी online अपडेट कर सकेंगे।


e-Service Book : Online Update
इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक / 89 / सचिव / स्कूल शिक्षा / 2017 भोपाल दिनांक 01/03/2017 द्वारा निर्देश जारी किए गए थे, इस वर्ष भी इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश अनुसार शिक्षक/कर्मचारी 20/03/2018 तक अपनी जानकारी अपडेट (Request for Change) कर सकेंगे।

समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला परियोजना समन्वयक और समस्त सहायक आयुक्त/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को संबोधित इस आदेश अनुसार स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त अमले की वेतन एवं सेवा सम्बन्धी जानकारी को ऑनलाइन रूप से education portal में e-service book modules के माध्यम से दर्ज एवं सत्यापित किया गया है। 

इस जानकारी को सतत अपडेट रखने की जिम्मेदारी संकुल प्राचार्य को दी गई है। संकुल प्राचार्य द्वारा समस्त अमले की ई-सर्विस बुक को सतत अद्यतन किया जाएगा। ई-सर्विस बुक में जानकारी प्रतिवर्ष न्यूनतम दो बार क्रमशः 1 जनवरी एवं 1 जुलाई की स्थिति में अपडेट करना अनिवार्य होगा।

उपरोक्त व्यवस्था के अतरिक्त लोक सेवक को अपनी सेवा पुस्तिका देखने की तथा उसमें अपडेशन हेतु अपडेशन ऑनलाइन आवेदन एजुकेशन पोर्टल पर प्रेषित करने की सुविधा दी गई है। 



कैसे करें ऑनलाइन अपडेशन आवेदन ?

1. अपडेट करने का कार्य शिक्षक स्वयं के यूनिक आई डी से लॉगिन कर ई - सर्विस बुक मॉड्यूल में जाकर दर्ज जानकारी का प्रिंट ले सकेंगे। इसके लिए link इसी पोस्ट में आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर लॉगिन पेज ओपन होगा। अपनी यूनिक आई डी और पोर्टल से प्राप्त पासवर्ड से लॉगिन करने पर आप e-Service Book Module में पहुंच जाएंगे। यहाँ आपको "New" Update eService Book पर क्लिक करना है। Update eService Book पर 2 ऑप्शन ओपन होंगे - 
1. Request for Change
2. Lock Request
इनमें से प्रथम ऑप्शन "Request for Change" पर क्लिक पर निम्न जानकारी ओपन होगी, जिन्हें आप एक-एक कर Update कर सकते हैं -
  • Update DOB
  • Update Date of Joining
  • Update Gender
  • Update Mobile
  • Update Email
  • Update Address
  • Update Samagra ID
  • Update Aadhaar
  • Update Marital Status
  • Update Disability Details
  • Update Qualification (Subject) Details
  • Update Critical Illness
  • Update Subject Mapping


उपरोक्त सभी Details को Update करने के बाद  "Lock Request" ऑप्शन पर क्लिक करने पर निम्न जानकारियों को लॉक करना है -
  • Lock DOB
  • Lock Gender
  • Lock Mobile
  • Lock Email
  • Lock Address
  • Lock Samagra ID
  • Lock Aadhaar
  • Lock Marital Status
  • Lock Disability Details
  • Lock Critical Illness
  • Lock Qualification (Subject) 


2. मूलभूत दर्ज जानकारी में बदलाव की आवश्यकता होने पर जैसे उपनाम, वैवाहिक स्थिति, त्रुटिपूर्ण जानकारी में संशोधन हेतु सम्बन्धित विकल्प चुनकर सही जानकारी प्रविष्ट करेंगे एवं आवश्यक Document Upload करेंगे।

3. नवीन जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि, प्राप्त प्रशिक्षण आदि को ई-सर्विस बुक में प्रविष्ट कराने हेतु सम्बन्धित विकल्प चुन कर सही जानकारी प्रविष्ट करेंगे एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे।

4. उक्त कार्य पूर्ण करने के पश्चात शिक्षक पोर्टल जनरेटेड प्रिंट प्राप्त कर, आवश्यक डॉक्यूमेंट संलग्न कर संकुल प्राचार्य को प्रेषित करेंगे।

संकुल प्राचार्य द्वारा डॉक्यूमेंट/सेवापुस्तिका से मिलान करने के उपरांत पोर्टल पर जानकारी को सत्यापित कर लॉक किया जाकर ई-सर्विस बुक को अपडेट किया जाएगा।
विशेष : Change Request दर्ज करने के बाद उसे लॉक मेनू मैं जा कर Lock कर DDO को प्रेषित करें. DDO द्वारा ऑनलाइन अप्रूव करने के बाद ही सर्विस बुक मैं जानकारी अपडेट होगी |


शिक्षक/कर्मचारी दिनांक 20/03/2018 तक अपनी ई-सेवा पुस्तिका में त्रुटि सुधार हेतु Request for Change के अंतर्गत अपना आवेदन ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी, यदि आपको यह पोस्ट उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, whatsapp, tweeter आदि के माध्यम से अधिक से अधिक share कर हमारे मिशन Gyan Deep में सहयोग कीजिए।


इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए~


ये जानकारियाँ भी देखिए -



3. Know Your Unique ID अपनी यूनिक आई डी जानिए Education Portal MP.

Tracking the dispatch status for PRAN (in Hindi). PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानिए।
https://septadeep.blogspot.in/2017/03/tracking-dispatch-status-pran-in-hindi.html?m=0



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.