Header Ads

"शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण" जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग का प्रोफाइल पंजीकरण प्रारम्भ, जानिए कैसे करें शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण ?

शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण

Adhyapk Samvarg  Shikshak Profile Panjikaran 

अपना TR नम्बर जानिए
शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन पुनः प्रारम्भ - MPTASS के माध्यम से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग का शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण प्रारम्भ .
विशेष - शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण सभी शिक्षकों का होना है, अभी अध्यापक संवर्ग में कार्यरत व्यक्तियों का प्रोफाइल पंजीकरण प्रारम्भ हुआ है. 

MPTASS पर TR नम्बर कैसे चेक करें?
शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण की दोबारा प्रिंट लेने की जानकारी।
(Shikshak Profile Panjikaran Ka dobara  Print kaise ?)
यदि आपने 'शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण' करा लिया है और किसी कारण से पंजीकरण की 'प्रिंट पावती' नहीं ले पाए हैं, तो अब MPTASS पर दोबारा प्रिंट पावती लेने की लिंक उपलब्ध हो गई है। जिसके माध्यम से आप अपने 'शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण' की 'प्रिंट पावती' पुनः प्राप्त कर सकते हैं। इसकी लिंक पोस्ट में आगे दी गई है। प्रिंट पावती डाउनलोड करने के लिए आपको पंजीयन क्रमांक (TR10000*****) दर्ज करना होगा।

एक प्रश्न कई अध्यापकों ने पूछा कि कय प्रोफाइल पंजीयन केवल अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग का ही होगा ?

इसका जवाब है - शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग के  सभी अध्यापकों का होना है,  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग सभी वर्ग के अध्यापकों का पंजीयन होगा. अतः सभी अध्यापक अपना शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण कराएं. 

यदि आप जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Department MP) के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के रूप में कार्यरत हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. Tribal Department के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग (सहायक अध्यापक, अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक) का MPTAAS के माध्यम से होगा प्रोफाइल पंजीकरण, जनजातीय कार्य विभाग ने जारी किए निर्देश. साथ ही शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण की लिंक पुनः ओपन हो चुकी है, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए.



➧प्रोफाइल पंजीयन के लिए आवश्यक बातें
  • अध्यापक की e-Service Book में जानकारी (नाम, पदनाम और Joining Date आदि) अद्यतन (Update) हो.
  • आधार (Aadhar) और सेवा पुस्तिका (e-Service Book)  में जन्म तिथि समान हो.
  • e-Service Book में PRAN नम्बर अपडेट हो.
  • डिजिटल जाति प्रमाण पत्र आवश्यक (अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए)


  • आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश के आदेश क्रमांक / 2018/शि.स्था.– 4/378/17316  भोपाल दिनांक 27/07/2018 द्वारा इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए. जारी निर्देशों के अनुसार जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अध्यापक संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण एप्लिकेशन तैयार की गई है, विभाग द्वारा शीघ्र ही यह ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इस एप्लिकेशन के माध्यम से अध्यापक संवर्ग का प्रोफाइल पंजीकरण समस्त कियोस्क (MPOnline, CSC एवं LSK) से किया जाएगा.  शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण एप्लिकेशन  ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है, MP Education Gyan Deep द्वारा शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण की पूरी प्रोसेस पोस्ट में आगे दी गई है.




जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अध्यापकों को कहा गया है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी दिनांक 30-07-2018 के पूर्व अद्यतन करें. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

➧Shikshak Profile Panjikaran

अध्यापक प्रोफाइल पंजीकरण के लिए अध्यापक संवर्ग की निम्न जानकारियां अपडेट होना आवश्यक है –
  • अध्यापक की सेवा पुस्तिका के आधार पर स्कूल शिक्षा पोर्टल (http://educationportal.mp.gov.in) पर जानकारी अपडेट की जाए.
  • UIDAI अंतर्गत आधार नम्बर में दर्शित जन्मतिथि को सेवा पुस्तिका अनुसार अपडेट किया जाना.
  • शिक्षा पोर्टल में अध्यापक का नाम, पदनाम, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि एवं PRAN नम्बर अपडेट किया जाए.
  • अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आए अध्यापकों के लिए डिजिटल जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है.
  • भविष्य में अध्यापकों / शिक्षकों के स्वत्वों का भुगतान / निराकरण शिक्षकों के पंजीकृत प्रोफाइल के आधार पर किया जाना संभावित है अतः प्रोफाइल पंजीयन में सही जानकारी दर्ज होना अनिवार्य है.


“शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण” की प्रक्रिया प्रारम्भ 
MPTASS के माध्यम से ऑनलाइन “शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण” की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, शिक्षक प्रोफाइल पंजीयन लिंक ओपन हो गई है. हम आपको शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण  के बारे में सामान्य जानकारी दे रहें है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यहाँ हम आपसे आग्रह करतें हैं की कृपया इस जानकारी को facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से share जरुए कीजिए जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुँच सके.  septadeep.blogspot.com

शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण कैसे करें? 
(Shikshak Profile Panjikaran)
शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण के लिए आपको आधार नम्बर, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक आदि जानकारी आवश्यक होगी. शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण के लिए लिंक हम आगे दे रहें हैं जिस पर क्लिक करने पर आप Tribal Portal के अंतर्गत MPTASS  "शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण" पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको अपना Aadhar Number तथा दिया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. उसके बाद e-KYC के अंतर्गत आपको अपना बायोमेट्रिक सबमिट (अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के अंतर्गत e-KYC के लिए बायोमेट्रिक के साथ-साथ Aadhar OTP का आप्शन भी दिया गया है, जबकि शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण के लिए अभी केवल बायोमेट्रिक का विकल्प ही प्रदर्शित हो रहा है) करना होगा.

 शिक्षक  प्रोफाइल पंजीकरण के लिए 6 भाग में जानकारी  होगी -

➤व्यक्तिगत विवरण - यह जानकारी आधार नम्बर डाटा से प्राप्त होगी, आधार से e-KYC के माध्यम से प्रोफाइल लिंक होगी. e-KYC के लिए आपको बायोमेट्रिक सबमिट  करना होगा,  जिससे  दर्ज करने पर जानकारी प्रदर्शित होगी.  बायोमेट्रिक के लिए आपके सिस्टम से बायोमेट्रिक कैप्चर डिवाइस जुड़ा होना आवश्यक है जिसके माध्यम से आप अपने फिंगर प्रिंट सबमिट कर सकेंगे. बायोमेट्रिक के लिए Mantra MFS10 / Congent-3M CSD200 / Startek FM220 / Morpho    डिवाइस का प्रयोग करना है. septadeep.blogspot.com

➤जाति विवरण  -   शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण सभी वर्ग के अध्यापकों को करना है. इसके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग सभी वर्ग के अध्यापकों के लिए  डिजिटल जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है, Digital  जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक व जारी होने का दिनांक अंकित  सबमिट करने पर जाति सम्बंधी जानकारी प्रदर्शित होगी। septadeep.blogspot.com

➤कार्य विवरण  - यहाँ आपको अपनी यूनिक आई डी (Education Portal से प्राप्त जैसे AB1234) दर्ज करना है, यूनिक आई डी से आपका पदस्थापना सम्बन्धी विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

➤घोषणा - यहाँ आपको निर्धारित प्रारूप अनुसार  नए संवर्ग में नियुक्ति के सम्बन्ध में घोषणा करनी है.

➤प्रोफाइल समीक्षा - प्रोफाइल समीक्षा के अंतर्गत आपके द्वारा प्रविष्ट की गई जानकारी प्रदशित होगी, जानकारी को चेक करने के बाद ही सबमिट कीजिए.
  प्रोफाइल समीक्षा के आप जानकारी को सबमिट कर  प्रिंट पावती प्राप्त कर सकते हैं.

➤प्रिंट पावती -  प्रिंट पावती के माध्यम से आप अपनी प्रोफाइल पंजिकरण जानकारी का प्रिंट ले सकते हैं. 

शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण लिंक - (कंप्यूटर पर ओपन करने के लिए  Google Search में शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण septadeep लिख कर सर्च कीजिए)


New : शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण प्रिंट पावती Download करना
विशेष - प्रिंट पावती से आप अपना TR नम्बर जान सकते हैं।
यदि आपने शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण करा लिया है और किसी कारण से पंजीकरण की पावती प्रिंट नहीं ले पाए तो आप नीचे दी लिंक से रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज कर पावती प्रिंट ले सकते हैं -



MPTAAS के माध्यम से “शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण” के सम्बन्ध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए.


MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।

ये भी देखिये -
➤B.Ed. / D.El.Ed. From MP Bhoj Open University


मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2018-19 के लिए आवेदन प्रारम्भ.

MP Bhoj Open University से B.Ed. / D.El.Ed. की जानकारी के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए.


ध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन : संविलियन के लिए E-KYC एवं e-Service Book में प्रथम नियुक्ति आदेश तथा सेवा पुस्तिका अपडेट की जानकारी
Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.