Ruk Jana Nahi Yojna Exam 2024 : 10वी - 12वी रुक जाना नहीं योजना 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, मई में होगी परीक्षा, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट देखिए.
Update News : रुक जाना नहीं योजना परीक्षा हेतु आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि अब 08/05/2024 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।
Ruk Jana Nahi Yojana 2024 : अब साल बर्बाद नहीं होगा, फ़ैल विद्यार्थी निराश न हो, उनके लिए May 2024 से पुनः परीक्षाएं.
High School एवं Higher Secondray अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा fail Students निराश न हो
10वी - 12वी बोर्ड परीक्षा में फ़ैल विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड से "रुक जाना नहीं" योजना - अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का एक और अवसर उपलब्ध, विद्यार्थी जिन विषयों में अनुत्तीर्ण रहा है केवल उन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं.
RJNY - कक्षा 10वी / 12वी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी योजना "रुक जाना नहीं योजना"
रुक जाना नहीं
योजना - 2025 प्रथम
चरण की परीक्षा के लिए आवेदन की जानकारी
रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
रुक जाना नहीं योजना फार्म की अंतिम तिथि क्या है?
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा का फॉर्म कौन भर सकता है?
क्या फैल विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म भर सकता है?
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा की फीस कितनी है?
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा कब होगी?
अनुत्तीर्ण (Fail) विद्यार्थी भर सकते हैं 'रुक जाना नहीं' योजना के लिए परीक्षा फॉर्म - MP Board की वर्ष 2024 की कक्षा 10 वी / 12 वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना परीक्षा के लिए आवेदन (Ruk Jana Nahi Exam Form) कर सकते हैं.
रुक जाना नहीं योजना की जानकारी
“रुक जाना नहीं” योजना वर्ष 2016 से प्रारम्भ की गई. इस योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल (MPOpen School Board) द्वारा पुनः अवसर दिया जाता है. इस योजना में अब तक 10,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभान्वित हुए हैं. रुक जाना नहीं योजना की सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है.
अंकों की पुनर्गणना - MPBoard : Re-totaling / AnswerBook Photocopy - 10th - 12th रिटोटलिंग तथा उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
“Ruk Jana Nahi Yojna – 2024” - कौन - कौन विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं?
रुक जाना नहीं योजना को इस वर्ष भी जारी रखा गया है. इसमें MP Board की वर्ष 2023-24 की कक्षा 10 वी / 12 वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है.
Ruk Jana Nahi Exam High School शुल्क विवरण -
हाई स्कूल विषय संख्या | सामान्य छात्र | BPL कार्डधारी/अ.जा./अ.ज.जा./महिला एवं 40% या अधिक विकलांग |
एक विषय | 605 रु. | 415 रु. |
दो विषय | 1210 रु. | 835 रु. |
तीन विषय | 1500 रु. | 1010 रु. |
चार विषय | 1760 रु. | 1160 रु. |
पांच विषय | 2010 रु. | 1310 रु. |
छः विषय | 2060रु. | 1360 रु |
हायर सेकेण्डरी विषय संख्या | सामान्य छात्र | BPL कार्डधारी/अ.जा./अ.ज.जा./महिला एवं 40% या अधिक विकलांग |
एक विषय | 730 रु. | 500 रु. |
दो विषय | 1460 रु. | 960 रु. |
तीन विषय | 1710 रु. | 1110 रु. |
चार विषय | 1960 रु. | 1260 रु. |
पांच विषय | 2210 रु. | 1410 रु. |
Ruk Jana Nahi Yojana Exam Online पंजीयन - ऑनलाइन आवेदन हेतु कक्षा 10 वी / 12 वी (MP Board) का रोल नम्बर दर्ज करना होगा. योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी mponline कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करा सकते हैं.
Ruk Jana Nahi Yojana आवेदन की अंतिम तिथि
👉कक्षा 10 वी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 08/05/2024
👉कक्षा 12 वी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 08/05/2024
प्रश्न पत्र एवं पाठ्यक्रम
“रुक जाना नहीं” योजना अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (mpbse) के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी. अंकसूची म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल द्वारा ही दी जाएगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक प्रदर्शित होंगे.
Ruk Jana Nahi Exam Old Question Papers :
रुक जाना नही योजना ओल्ड क्वेश्चन पेपर्स देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।"रुक जाना नहीं योजना - 2024" की परीक्षा के लिए आवेदन -
Ruk Jana Nahi Exam 2024
MP Board की 2024 की कक्षा 10 वी / 12 वी में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रथम चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अनुत्तीर्ण विद्यार्थी mp online के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
नोट - MP Education Gyan Deep द्वारा यह जानकारी विद्यार्थियों की सामान्य सूचना के लिए दी जा रही है, अधिक जानकारी के लिए mp open school की website – www.mpsos.nic.in देखिए अथवा mp online के helpline Number 755-6720200 पर संपर्क कर सकते हैं।
Ruk Jana Nahi Part 1 Exam
2024 Time Table - रुक जाना नहीं योजना परीक्षा माह May 2024 में होना है. पोर्टल के अनुसार Ruk Jana Nahi Exam Part 1 2024 का टाइम टेबल अभी जारी जा नहीं हुआ, जारी होने पर आप नीचे दी लिंक से रुक जाना नहीं योजना परीक्षा का टाइम टेबल देख सकेंगे -
Admit Card - Ruk Jana Nahi Part 1 Exam 2024 के Admit Card जारी होने पर MP Open Board की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. एडमिट कार्ड अपलोड होने पर आप नीचे दी लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं -
माइग्रेशन प्रमाण पत्र
विगत समय में सम्पन्न रुक जाना नहीं परीक्षा के माइग्रेशन प्रमाण पत्र mpsos वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए है, आप आगे दी जा रही लिंक से अपना Migration Certificate Download कर सकते हैं -
Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks.
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए। यदि आप Gyan Deep की जानकारियाँ / अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो Telegram पर हमारा ग्रुप / चैनल ज्वाइन कीजिए.
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
ये भी देखिये -
Ruk Jana Nahi Exam Old Question Papers : रुक जाना नही योजना ओल्ड क्वेश्चन पेपर्स
MPBoard : Re-totaling / AnswerBook Photocopy - 10th - 12th रिटोटलिंग तथा उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
Post a Comment