MP OPEN SCHOOL : High School & Higher Secondary Exam Info. MP ओपन स्कूल : प्रवेश आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी
MP Open School Exam Details |
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद MP Open
School प्रवेश नियमावली
➤ओपन स्कूल : प्रवेश के सम्बन्ध में जानकारी
MP Open School का उद्देश्य ऐसे
विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना है जो विभिन्न कारणों से शिक्षा से
वंचित हैं, शाला त्यागी अथवा कामकाजी विद्यार्थी हैं. ऐसे सभी विद्यार्थी जो
नियमित अध्ययन नहीं कर पा रहें है, वे MPSOS के माध्यम से अपना अध्ययन जारी रख
सकते हैं. ओपन बोर्ड द्वारा छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए हाई स्कूल एवं हायर
सेकेण्डरी परीक्षाओं में बैठने हेतु कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा निर्धारित
नहीं की गई है साथ ही अब MP Open School में प्रवेश अब पुरे वर्ष होता है, MPSOS
द्वारा शैक्षणिक वर्ष को दो ब्लाक में विभाजित किया गया है. जिनमें प्रवेश लेकर
विद्यार्थी Open School की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.
MP education Gyan Deep की इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश
राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी
परीक्षाओं के सम्बन्ध में निम्न जानकारी प्राप्त होगी –
- Open School हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए आवेदन कब किए जा सकते हैं?
- ओपन स्कूल की परीक्षाएं कब (किस माह में) आयोजित होती है?
- हाई स्कूल परीक्षा के लिए पात्रता / मापदंड / अर्हता
- हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए पात्रता / मापदंड / अर्हता
- वर्चुअल क्लास के माध्यम से होने वाली संपर्क कक्षाओं की जानकारी.
- परीक्षा शुल्क हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा.
- ओपन बोर्ड से सम्बंधित विविध शुल्क की जानकारी.
➤प्रथम ब्लाक - प्रवेश / परीक्षा
➧Block I - आवेदन 01 सितम्बर से 28 फरवरी (प्रतिवर्ष)
➤प्रथम ब्लाक प्रवेश - प्रथम ब्लाक के अंतर्गत प्रवेश
/ परीक्षा हेतु आवेदन की तिथियाँ (प्रतिवर्ष इन्हीं तिथियों में प्रथम ब्लाक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा
सकता है)
- दिनांक 1 सितम्बर से 28 फ़रवरी (बिना विलम्ब शुल्क)
➤प्रथम ब्लाक परीक्षा – प्रथम ब्लाक के अंतर्गत
आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा नवम्बर – दिसम्बर में आयोजित की जाती है. (वर्ष 2018 के लिए नवम्बर – दिसम्बर 2018 में आयोजित होगी)
➤द्वितीय ब्लाक – प्रवेश / परीक्षा
➧ब्लाक II - आवेदन 1 मार्च से 31 अगस्त (प्रतिवर्ष)
➤द्वितीय ब्लाक प्रवेश - द्वितीय ब्लाक के
अंतर्गत प्रवेश / परीक्षा हेतु आवेदन की तिथियाँ (प्रतिवर्ष इन्हीं तिथियों में द्वितीय ब्लाक परीक्षा के लिए आवेदन किया
जा सकता है)
दिनांक 1 मार्च से 31 अगस्त (बिना विलम्ब शुल्क)
(वर्ष 2018 के द्वितीय ब्लाक के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31 अगस्त 2018 तक किए जा
सकते हैं)
➤द्वितीय ब्लाक परीक्षा – द्वितीय ब्लाक की
परीक्षाएं माह जून में आयोजित की जाती है, इस वर्ष द्वितीय ब्लाक की परीक्षा माह जून 2019 में आयोजित की जाएगी.
➤ऑनलाइन आवेदन आईसेक्ट से
वर्तमान व्यवस्था अनुसार ओपन स्कूल में प्रवेश
हेतु आवेदन पत्र एवं शुल्क आईसेक्ट के माध्यम से भरे जा सकते हैं.
➤संपर्क कक्षाएं
संपर्क कक्षाएं वर्चुअल क्लास के माध्यम से
संपन्न होगी, वर्चुअल क्लास का विवरण इस प्रकार है –
➤विडियो कार्यक्रम
- शैक्षिक चैनल “ज्ञानदर्शन” पर प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से 7:00 बजे तक.
- दूरदर्शन के DD-1 चैनल पर प्रत्येक शुक्रवार प्रातः 5:00 बजे से 5:25 बजे तक
➤ऑडियो कार्यक्रम
- FM रेडियो “ज्ञानवाणी” (NIOS द्वारा प्रसारित 105.6 मेगाहटर्ज पर) प्रति शुक्रवार से रविवार तक प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक.
➤MP Open School की परीक्षा में सम्मिलित होने के
लिए निर्धारित मापदंड / योग्यताएं
➤High School (कक्षा 10 वी) परीक्षा के लिए अर्हता
आयु सीमा - MP Open School की हाई स्कूल परीक्षा
के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है.
जन्मतिथि सम्बन्धी प्रमाण पत्र – आवेदक निम्न
में से कोई भी प्रमाण जन्मतिथि के लिए प्रस्तुत कर सकता है –
- अध्ययनरत अंतिम शाला का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र अथवा
- 5वी बोर्ड / 8वी बोर्ड / 10 वी बोर्ड परीक्षा की मूल अंकसूची में दर्ज जन्मतिथि मान्य होगी, अंकसूची की सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा. अथवा
- ग्राम पंचायत / नगर पंचायत / नगर पालिका / नगर निगम के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करे.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- MP Open School की हाई स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का कोई बंधन नहीं है.
➤Higher Secondary (12 वी) परीक्षा के लिए अर्हता
आयु सीमा - MP Open School की हाई स्कूल परीक्षा
के समान हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए भी न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है.
जन्मतिथि सम्बन्धी प्रमाण - माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल की
अधिकृत सूची में मान्य बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा और उसके समकक्ष परीक्षा
उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र / अंकसूची जिसमें जन्मतिथि का उल्लेख हो.
शैक्षणिक योग्यता - माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल की
अधिकृत सूची में मान्य बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा और उसके समकक्ष परीक्षा
उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र / अंकसूची संलग्न करें.
परीक्षा का माध्यम - ओपन स्कूल द्वारा आयोजित होने वाली हाई स्कूल
एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र द्विभाषी हिन्दी और अंग्रेजी में
होते हैं, विद्यार्थी परीक्षा के लिए हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम चयन कर सकते
हैं.
➤परीक्षा शुल्क (High School)
विषय
|
हाई स्कूल सामान्य
|
BPL कार्डधारी, अनु.जाति / अ.ज.जा. / महिला एवं 40% या अधिक विकलांग
|
एक विषय
|
605 रूपये
|
415 रूपये
|
दो विषय
|
1210 रूपये
|
835 रूपये
|
तीन विषय
|
1500 रूपये
|
1010 रूपये
|
चार विषय
|
1760 रूपये
|
1160 रूपये
|
पांच विषय
|
2010 रूपये
|
1310 रूपये
|
छः विषय
|
2060 रूपये
|
1360 रूपये
|
➤परीक्षा शुल्क - हायर सेकेण्डरी (Higher
Secondary)
विषय
|
हायर सेकेण्डरी सामान्य
|
BPL कार्डधारी, अनु.जाति / अ.ज.जा. / महिला एवं 40% या अधिक विकलांग
|
एक विषय
|
730 रूपये
|
500 रूपये
|
दो विषय
|
1460 रूपये
|
960 रूपये
|
तीन विषय
|
1710 रूपये
|
1110 रूपये
|
चार विषय
|
1960 रूपये
|
1260 रूपये
|
पांच विषय
|
2210 रूपये
|
1410 रूपये
|
➤ओपन स्कूल द्वारा निर्धारित विविध शुल्क
क्र.
|
विविध कार्य (मद)
|
शुल्क रूपये
|
1
|
विषय परिवर्तन
(प्रति विषय)
|
200
|
2
|
केन्द्र परिवर्तन
|
200
|
3
|
प्रतिलिपि अंकसूची (10 वर्ष पूर्व तक)
|
200
|
4
|
डुप्लीकेट बोर्ड प्रमाण
- पत्र (10 वर्ष से ऊपर)
|
300
|
5
|
प्रतिलिपि अंकसूची (10 वर्ष पूर्व
तक)
|
200
|
6
|
प्रतिलिपि अंकसूची (10 वर्ष से ऊपर)
|
300
|
7
|
अंकसूची में अंक सुधार (5 वर्ष तक)
|
200
|
8
|
अंकसूची में नाम /
पिता का नाम / माता का नाम / जन्मतिथि में सुधार (5 वर्ष तक)
|
300
|
9
|
विदेशी संस्थाओं /
विश्वविद्यालय (विदेश) के लिए सत्यापन
|
5000
|
10
|
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका
की छायाप्रति / डाउनलोड प्रति प्रति उत्तर
पुस्तिका, परीक्षा
परिणाम घोषित होने के 30 दिन तक.
|
500
|
ओपन स्कूल प्रवेश विवरणिका डाउनलोड करने के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए.
MP Open School Blue Print : Class 10th & 12 th
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा ओपन हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के लिए Blue Print (प्रश्न पत्र का स्वरूप) जारी किया है जिसे आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है -
- High School कक्षा 10 वी (Open) Blue Print डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
- Higher Secondary कक्षा 12 वी (Open) Blue Print डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
- MP Open School : Old Question Papers
MPSOS पर Open School एवं Ruk Jana Nahi Yojana Exam के Old Question Paper उपलब्ध है, जिन्हें आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है -
➤B.Ed. / D.El.Ed. From MP Bhoj Open University
मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2018-19 के लिए आवेदन प्रारम्भ.
MP Bhoj Open University से B.Ed. / D.El.Ed. की जानकारी के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए.
MP Bhoj Open University से B.Ed. / D.El.Ed. की जानकारी के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए.
MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
Septa Deep
Post a Comment