Header Ads

Adhyapak Samvarg Online Transfer : जानिए अपने जिस शाला के लिए आवेदन किया उस शाला के लिए संस्थावार, विषयवार, पदवार आवेदनों की संख्या तथा श्रेणीवार आवेदनों (Choice Detail) की जानकारी।

 Adhyapak Samavarg Online Transfer Application.
अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन संविलियन आवेदन

Adhyapak Samvarg Online Transfer : जानिए संस्थावार, विषयवार, पदवार आवेदनों की संख्या तथा 
श्रेणीवार आवेदनों (Choice Detail) की जानकारी।



Friends MP Education Gyan Deep पर आपका पुनः स्वागत है. MP Education Department और Tribal Department के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन संविलियन के लिए आवेदन की प्रक्रिया वर्तमान में संचालित है. High School एवं Higher Secondary Schools में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन की अवधि समाप्त हो चुकी है, जिसमें अध्यापक संवर्ग [वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक एवं सहायक अध्यापक (PTI, प्रयोगशाला, तथा म्यूजिक)] द्वारा ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन किए गए, जबकि MS एवं PS में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के सहायक अध्यापक तथा अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन हेतु जारी सारणी अनुसार ऑनलाइन आवेदन 25 सितम्बर, 2017 से शुरू होने है. यदि आपने भी ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन किया है या आगे करने वाले हैं तो यह जानकारी आपके लिए है, जानिए आपने जिस संस्था / शाला के लिए आवेदन किया उस संस्था के लिए किए गए आवेदनों की स्थिति।




शालावार / विषयवार आवेदनों की स्थिति :

आज जो जानकारी हम आपको दे रहें है वह शालावार आवेदन की स्थिति के बारे में है. आपने जिस शाला के लिए संविलियन हेतु आवेदन किया है, वहाँ सम्बंधित पद के लिए कुल कितने आवेदन किए गए हैं. आपको यह जानकारी भी प्राप्त होगी की सम्बंधित शाला में सीधी भर्ती हेतु पद उपलब्ध है या नहीं. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

कैसे जाने किस संस्था के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए –

इस पोस्ट में आगे  दी लिंक से आप आसानी से संस्था वार / पदवार / विषयवार पदों एवं उन पदों पर संविलियन  के लिए किए गए आवेदनों की संख्या जान सकते है. दी लिंक पर क्लिक करने से आपके सामने “List of Schools For Which Applications have been Received”  ओपन होगा. यहाँ आपको निम्न विकल्प मिलेंगे –

District (यहाँ आपको जिला चुनना है.)

Janpad Panchayat (जनपद पंचायत, नगर पंचायत आदि)

Subject (विषय चुनना है)

Designation - पद वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, सहायक अध्यापक (PTI), सहायक अध्यापक (LAB) तथा सहायक अध्यापक (Music) 

उचित विकल्प चयन के बाद दिया गया कोड निर्धारित बॉक्स में दर्ज कर “List Of Application” पर क्लिक करना है. 




आपके समक्ष संस्थावार / विषयवार आवेदनों की सूची ओपन हो जाएगी. सूची में Local Body (जनपद पंचायत, नगर पंचायत आदि), School Name, Designation Name, Subject, No. of Posts For Direct Recruitment, तथा No. of Applications की जानकारी शो होगी. 

Adhyapak Samvarg Online Transfer : संस्थावार, विषयवार, पदवार आवेदनों की संख्या जानने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

(Note : कभी - कभी Internal Server Error के कारण लिंक ओपन नहीं हो रही है, यदि ऐसा हो रहा है तो कृपया कुछ समय बाद प्रयास कीजिए।)

श्रेणीवार आवेदनों की संख्या - 
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपने जिन शालाओं में संविलियन के लिए आवेदन किया है, वहाँ अलग-अलग श्रेणीवार कितने लोगों ने आवेदन किया है तो आप आगे दी जा रही लिंक से जान सकते है। 

यहाँ आपको निम्न जानकारी प्राप्त होगी -

1. No. Of Choices - आपने जिस संस्था को संविलियन विकल्प के रूप में चुना है उस शाला को choice filling में  और कितने लोगों ने विकल्प के में चयन किया है ?

2. Male - पुरुष आवेदकों की संख्या।

3. Female - महिला आवेदकों की संख्या।



4. PWD - Persons With Disabilities निःशक्त आवेदक।

5. Is Critically ill - गम्भीर बीमारी से ग्रसित 


6. Is Govt. Spouse - पति/पत्नी शासकीय सेवा में ।

नीचे दी लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ आपको अपना Unique ID दर्ज कर Show Employee Choice Details पर क्लिक करना है।

Male, Female, PWD आदि श्रेणीवार आवेदन की जानकारी के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

ये भी देखिए -

● HS/HSS Adhyapak Transfer List (ऑनलाइन ट्रांसफर प्रविधिक सूची)


ये भी देखिए -

अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु Online आवेदन कैसे दर्ज करें ?


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.