Adhyapak Samavarg Online Samvilian / Mutual Transfer ऑनलाइन संविलियन हेतु मान्य आवेदनों की प्रावधिक सूची जारी, अपने ऑनलाइन संविलियन आवेदन की स्थिति जानिए
For Online Samvilian / Mutual Transfer
अपने ऑनलाइन संविलियन आवेदन
की स्थिति जानिए.
Adhyapak Transfer List
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन की प्रक्रिया के अंतर्गत जिन अध्यापकों के संविलियन आवेदन स्वीकृत हुए थे, उनकी संविलियन लिस्ट जारी कर दी गई है, ट्रांसफर आर्डर शीघ्र जारी होने की संभावना है।
प्राथमिक (PS) एवं माध्यमिक (MS) शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारम्भ होने की संभावना है।
ऑनलाइन संविलियन हेतु मान्य आवेदनों की प्रावधिक सूची दिनांक 13/11/2017 को Education Portal पर जारी कर दी गई, सूची में आवंटित शाला की जानकारी भी दी गई है। सूची देखने की जानकारी आगे दी गई है।
Adhyapak Transfer List
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन की प्रक्रिया के अंतर्गत जिन अध्यापकों के संविलियन आवेदन स्वीकृत हुए थे, उनकी संविलियन लिस्ट जारी कर दी गई है, ट्रांसफर आर्डर शीघ्र जारी होने की संभावना है।
प्राथमिक (PS) एवं माध्यमिक (MS) शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारम्भ होने की संभावना है।
ऑनलाइन संविलियन हेतु मान्य आवेदनों की प्रावधिक सूची दिनांक 13/11/2017 को Education Portal पर जारी कर दी गई, सूची में आवंटित शाला की जानकारी भी दी गई है। सूची देखने की जानकारी आगे दी गई है।
जानिए -
- आवेदन को NOC मिली या नहीं ?
- ऑनलाइन संविलियन हेतु किया गया आपका आवेदन except हुआ या Reject ?
- यदि Reject हुआ तो उसका कारण
यदि आपने ऑनलाइन संविलियन या Mutual Transfer हेतु आवेदन किया है और अपने आवेदन का status check करना चाहते हैं तो Education Portal पर दी लिंक से आसानी से जान सकते हैं। आगे दी जा रही लिंक से आप ऑनलाइन संविलियन तथा म्यूच्यूअल ट्रांसफर आवेदन की स्थिति पता कर सकते है -
मान्य आवेदनों की प्रावधिक सूची जारी
Transfer List For Adhyapak Samvarg
अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन संविलियन (हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी) आवेदनों की प्रावधिक सूची जारी -
अध्यापक साथियों को बधाई, दिनांक 13/11/2017 को High School एवं Higher Secondary School अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के अंतर निकाय संविलियन के मान्य आवेदनों की प्रावधिक सूची Education Portal पर अपलोड कर दी गई है। Education Portal MP पर अपलोड इस सूची में शाला आवंटन भी प्रदर्शित किया गया है। इस प्रावधिक सूची का परीक्षण आयुक्त लोकशिक्षण द्वारा अध्यापक संवर्ग के लिए दिनांक 10/07/2017 को जारी अन्तर्निकाय संविलियन नीति के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। परीक्षण उपरांत अंतिम सूची जारी की जाएगी।
पोर्टल पर अंतर् निकाय संविलियन तथा परस्पर आधारित संविलियन दोनों प्रकार की सूची जारी की गई है। अब लिंक ओपन हो रही है। MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक दी जा रही है। आप आगे दी गई लिंक से अन्तर्निकाय ऑनलाइन संविलियन सूची तथा परस्पर संविलियन सूची देख सकते हैं। सूची देखने के लिए आपको सर्वप्रथम जिला सेलेक्ट करना है, आप वह जिला चुनिए जहाँ आप वर्तमान में पदस्थ है। जिले के चयन के बाद दिया गया कैप्चा वर्ड दर्ज करें, यदि कैप्चा वर्ड शो न हो तो रिफ्रेश कीजिए। कैप्चा वर्ड दर्ज करने के बाद List of Teachers पर क्लिक कीजिए।
Post a Comment