Header Ads

PDPET - Bridge Course : प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बी.एड. (B.Ed.) डिग्री धारक शिक्षकों के लिए व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (Professional Development Programme for Elementary Teachers – PDPET) में 6 महीने का Bridge Course

PDPET - Bridge Course

प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बी.एड. (B.Ed.) डिग्री धारक शिक्षकों के लिए व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (Professional Development Programme for Elementary Teachers – PDPET) में 6 महीने का Bridge Course 


वे  बी.एड. (B.Ed.) डिग्री धारक  शिक्षक जो प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5)  में अध्यापन कार्य कर रहे हैं तो उन्हें प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (Professional Development Programme for Elementary Teachers – PDPET) में 6 महीने का Bridge Course करना होगा. “राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान” NIOS जो कि भारत सरकार  के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, द्वारा यह पाठ्यक्रम कराया जा रहा है. 

इस पाठ्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन की  प्रक्रिया दिनांक 15.10.2017 से प्रारंभ हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30.11.2017 है. 

PDPET की मान्यता : 

PDPET पाठ्यक्रम जो NIOS द्वारा करवाया जा रहा है, इसकी पूर्ण मान्यता है. NIOS द्वारा समाचार पत्रों में जारी विज्ञापन के अनुसार “यह कोर्स एनसीटीई (NCTE) से स्वीकृत है और कोई भी इस योग्यता के साथ देश में कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है.”

पाठ्यक्रम हेतु पंजीयन हेतु पात्रता –

NIOS द्वारा यह कोर्से सेवारत शिक्षकों के लिए है, शिक्षक जो Govt. Schools / Govt. Aided Schools / Unaided  Private Schools में सेवारत है इस पाठ्यक्रम को कर सकता है. निम्न शिक्षक प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने हेतु व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (Professional Development Programme for Elementary Teachers – PDPET) में 6 महीने का Bridge Course के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं –




  • शिक्षक जो  प्राथमिक स्तर पर सेवारत हो तथा कक्षा 1 से 5 में अध्यापन करा रहा हो.
  • शिक्षक आरटीई (RTE) अधिनियम 2009 की धारा 2(n)  के तहत परिभाषित स्कुल में पढ़ा रहा हो और आरटीई (RTE) अधिनियम 2009 के अनुसार भर्ती किया गया हो.
  • ऐसे शिक्षक जिनके पास एनसीटीई (NCTE) से मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.एड. कि डिग्री है वे ही इस पाठ्यक्रम को कर सकते है.


पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन –

Professional Development Programme for Elementary Teachers – PDPET पाठ्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन NIOS की website – www.nios.ac.in या dledbr.nios.ac.in पर जाकर कराया जा सकता है, इसके लिए लिंक आगे दी जा रही है. जिस पर क्लिक करने पर आप NIOS के रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुँच जायेंगे. जहाँ आपको निम्न जानकारी प्रविष्ट कर Submit करना है –

  • Email 
  • Mobile Number
  • Password (Minimum 6 Characters का नया पासवर्ड बनाना है.)
  • Confirm Password 
  • UDISE Code Of School
  • Type Of School (यहाँ आपको Govt. School / Govt. Aided School / Unaided  Private School में से  स्कूल सेलेक्ट करना है)



रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 30 नवम्बर 2017 

पाठ्यक्रम हेतु शुल्क –

इस पाठ्यक्रम हेतु शुल्क रु.5000/- है, इसके अतिरिक्त परीक्षा शुल्क रु.250/-  प्रति प्रयास प्रति विषय है. शुल्क ऑनलाइन भरना है. 

PDPET Bridge Course हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए NIOS की वेबसाइट पर जाने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

पाठ्यक्रम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी NIOS की वेबसाइट www.nios.Ac.in से प्राप्त की जा सकती है तथा पाठ्यक्रम से सम्बंधित वीडियो लेक्चर DD Direct (DTH), स्वयंप्रभा (चैनल - 32) तथा DISH TV पर देखे जा सकते है साथ ही YouTube (Ch - 32 Teacher Education) पर भी उपलब्ध है।


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.