GPF स्लिप को डाउनलोड / pdf में save करना : मोबाइल पर gpf स्लिप डाउनलोड करने की जानकारी
जानिए अपने GPF एकाउंट का बैलेंस कैसे देखें?
हस्ताक्षर युक्त gpf स्लिप डाउनलोड करने और पीडीएफ में save / print करने की जानकारी।
यदि आप MP Govt. के कर्मचारी हैं और अपनी सामान्य भविष्य निधि का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है, आप इस जानकारी को पूरा पढ़िए, आप आसानी से अपनी gpf स्लिप आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते हैं.
agmp द्वारा वर्ष 2023-24 की GPF Slip वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. सर्वप्रथम आप अपने gpf अकाउंट में login कीजिए. login करने के लिए आपको agmp की वेबसाइट पर जाना होगा. login के लिए agmp वेबसाइट की लिंक इस पोस्ट के अंत में दी जा रही है जिससे आप आसानी से वेबसाइट पर जा सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. आप पूरी प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
Login कैसे करें ?
1. GPF Series - यहाँ आपको अपने अकाउंट नम्बर में दी गई सीरीज जैसे MD, ED आदि दर्ज करना है.
2. Account Number - यहाँ आपको अपन account number दर्ज करना है.
इस प्रकार आप GPF Series, Account Number तथा Password दर्ज कर Submit पर क्लिक कीजिए आपकी gpf स्लिप आपके सामने होगी.
GPF Slip को pdf में Download / print कैसे करें ?
आप login करेंगे तो निचे दिए चित्रानुसार विंडो आपके सामने होगी.
चित्र में दिखाए "पी.डी.एफ फोर्मेट में देखने के किये यहाँ क्लिक करें" पर क्लिक कीजिए । यहाँ क्लिक करने पर नीचे चित्र के अनुसार विंडो ओपन होगी ।
चित्र में घेरा लगाए स्थान पर क्लिक कर pdf चुने ।
यहाँ export हाईलाइट हो जाएगा।
यहाँ Export पर क्लिक करने पर हस्ताक्षर युक्त gpf स्लिप pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी । जिसका आप आसानी से प्रिंट ले सकते है ।
Know About m-shikshamitra Apps ( जानिए एम-शिक्षामित्र एप के बारे में )
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
Tribal Department Online Transfer Link - eHRMS Portal पर Online Transfer Application कैसे दर्ज करें?
Tribal Teachers Online Transfer - eHRMS पर अपना Employee Registration कैसे करें?
Post a Comment