Header Ads

e-service book में Mobile Number, Aadhar Number एवं PRAN Number Update करने तथा Annual Pay Slip Download करने की जानकारी।

Update e-Service Book

MP Education Portal पर अपनी e-service book में Mobile Number, Aadhar Number एवं PRAN Number Update करने तथा Annual Pay Slip Download करने की जानकारी।


MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है, आज हम आपको ई सेवा पुस्तिका (e-Service Book) के बारे में दो प्रकार की जानकारी दे रहें है। पहली जानकारी e-Service Book अपडेशन से सम्बंधित है और दूसरी जानकारी वार्षिक वेतन पर्ची (Annual Pay Slip) के बारे में है। यदि आप शिक्षक/अध्यापक या education department के employee है और  अपनी ई सेवा पुस्तिका में मोबाइल नंबर, आधार नम्बर और प्रान नम्बर अपडेट करने के बारे में तथा वार्षिक वेतन पर्ची (Annual Pay Slip) Download करने की जानकारी चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।



Update Mobile Number, Aadhar Number.

वर्तमान में Education Portal पर मोबाइल नंबर एवं आधार नम्बर अपडेट करने की link प्रदर्शित हो रही है, जैसे ही आप अपनी Unique ID और Password (education portal से प्राप्त 7 अंको का पासवर्ड) आपके सामने मोबाइल नंबर, आधार नम्बर और प्रान नम्बर की जानकारी प्रदर्शित होगी। यदि मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर पंजीकृत है तो निम्न प्रकार प्रदर्शित  होगी - 

  • आपका वर्तमान में पंजीकृत मोबाइल नम्बर 
  • आपका वर्तमान में पंजीकृत आधार नम्बर
  • आपका वर्तमान में पंजीकृत PRAN No.


अथवा प्रदर्शित होगा कि -

आपका मोबाइल , आधार नम्बर पोर्टल पर उपलब्ध नहीं,अपना मोबाइल नम्बर ओर आधार नम्बर प्रविष्ट करे।

इसके नीचे सूचना प्रदर्शित होगी -

  • यदि वर्तमान मैं पंजीकृत मोबाईल नंबर सही नही है तो तत्काल अपना सही मोबाईल नंबर दर्ज करे.
  • यदि वर्तमान मैं पंजीकृत आधार नंबर सही नही है तो तत्काल अपना सही आधार नंबर दर्ज करे.

नीचे आपको दो बटन मिलेंगे 

1. मेरा आधार मोबाईल नंबर सही है, मुझे काम करने दो। 
                                  
2.अपना सही आधार, मोबाईल नंबर पंजीकृत करें।


यहाँ जानकारी की प्रविष्ठि न होने या त्रुटिपूर्ण जानकारी होने पर आप सही जानकारी submit कर सकते हैं। इस प्रकार आप जानकारी की प्रविष्ठि या सुधार कर सकते हैं। यदि आपको पासवर्ड पता नहीं है या पासवर्ड भूल गए हैं तो "यहाँ क्लिक करके पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?" जान सकते हैं।

(कुछ विजिटर्स द्वारा बताया गया कि मोबाइल नम्बर व आधार नम्बर अपडेट में एरर आ रही है, ऐसा सम्भवतः पोर्टल पर किसी तकनीकी प्रॉब्लम के कारण हो सकता है)

Education Portal MP से वार्षिक वेतन स्लिप (Annual Pay Slip) देखना/Download करने की जानकारी।

आपको Income Tax Assessment भरने के लिए वार्षिक वेतन पर्ची की आवश्यकता होती है, आज हम आपको Annual Pay Slip Download करने की जानकारी और  link दे रहे हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी वार्षिक वेतन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। यहाँ हम आपको जो लिंक दे रहे हैं, उससे आप सीधे वार्षिक वेतन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। लिंक ओपन करने पर आपके सामने Education Portal का Login पेज ओपन होगा, जहाँ आपको अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करना है। आगे आप जिस अवधि की वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं वह चुनकर Annual Pay Slip Download कर सकते हैं।


MP Education Gyan Deep


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.