Correction in Samagra ID जानिए समग्र प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि और आधार नम्बर कैसे अपडेट करें ? How to Update Name, DOB & Aadhar Number in Samagra ID
Update Details in Samagra Profile |
How to Update Name, DOB & Aadhar Number in Samagra IDजानिए समग्र प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि और आधार नम्बर कैसे अपडेट करें ?
- समग्र प्रोफाइल में नाम, उपनाम कैसे सुधार करें ? (How to Update Name, Surname in Samagra Profile)
- समग्र जानकारी में जन्मतिथि में सुधार कैसे करें? (How to Update Date Of Birth in Samagra Details)
- समग्र प्रोफाइल में आधार नम्बर अपडेट करना (Update Aadhar Number in Samagra Profile)
- समग्र प्रोफाइल में Mobile नम्बर अपडेट करना (Update Mobile Number in Samagra Profile)
Correction in Samagra ID
शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए Samagra ID तथा आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. वर्तमान में विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन online होते है. समग्र portal पर दर्ज जानकारी में नाम, जन्मतिथि, आधार नम्बर तथा जेंडर सम्बन्धित जानकारी में त्रुटि होने पर डाटा मैच नहीं होता है. इस कारन से आवेदन में परेशानी आती है. अनेक लोगों की samagra जानकारी में सरनेम अंकित नहीं है, वे भी अपने नाम के साथ उपनाम (सरनेम) एड करने हेतु online आवेदन कर सकते हैं. यदि आपकी samagra जानकारी में कोई त्रुटि है और आप जानकारी को कैसे सुधार करें यह जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है, कृपया जानकारी अंत तक पढ़िए और जानकारी उपयोगी लगे तो इसे facebook, whatsapp आदि के माध्यम से share भी कीजिए.
शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए Samagra ID तथा आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. वर्तमान में विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन online होते है. समग्र portal पर दर्ज जानकारी में नाम, जन्मतिथि, आधार नम्बर तथा जेंडर सम्बन्धित जानकारी में त्रुटि होने पर डाटा मैच नहीं होता है. इस कारन से आवेदन में परेशानी आती है. अनेक लोगों की samagra जानकारी में सरनेम अंकित नहीं है, वे भी अपने नाम के साथ उपनाम (सरनेम) एड करने हेतु online आवेदन कर सकते हैं. यदि आपकी samagra जानकारी में कोई त्रुटि है और आप जानकारी को कैसे सुधार करें यह जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है, कृपया जानकारी अंत तक पढ़िए और जानकारी उपयोगी लगे तो इसे facebook, whatsapp आदि के माध्यम से share भी कीजिए.
Update Name in Samagra ID समग्र जानकारी में नाम में संशोधन/सुधार
Register Request to
Change Name in Samagra
Correction in Samagra ID
यदि samagra portal पर दर्ज जानकारी में आप नाम में सुधार कराना चाहते हैं तो आप समग्र नागरिक सेवा पोर्टल के माध्यम से आसानी से अपनी रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं, और अपने या परिवार के सदस्यों के नाम को अपडेट करा सकते है, इसके लिए आगे दी जा रही link से आप नाम अपडेट करने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं. नाम में सुधार हेतु आवेदन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जा रही, कृपया पहले इस जानकारी को अवश्य पढ़िए.
समग्र में नाम बदलने का अनुरोध महत्वपूर्ण निर्देश
1.
अनुरोध करने के लिए आपको एक सक्रिय मोबाइल नंबर की आवश्यकता
होगी,
2.
जब आप परिवर्तन के लिए अनुरोध जमा करते हैं तो कृपया
सावधानी बरतें और परिश्रम करें।
3. आपके अनुरोध जमा होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का पिन प्राप्त होगा। इस ओटीपी को
आपकी पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता है।
जैसे ही आप Samagra Id दर्ज कर निर्धारित कैप्त्चा वर्ड लिखकर
सबमिट करेंगे आपके सामने SAMAGRA PORTAL पर Persnal Details के रूप में
First Name, Last Name, Mother Name,
Father Name, Date Of Birth, Category, Family Id तथा Gender आदि जानकारी सामने आ जाएगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।
Update Name के अंतर्गत आपको New First Name तथा New Last Name अंग्रेजी तथा हिन्दी
में दर्ज करना होगा. इसके साथ आपको मोबाइल नम्बर भी प्रविष्ट करना है, इस नम्बर पर
Samagra Portal से एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करना होगा. पेज के तीसरे भाग
में संशोधन से सम्बन्धित प्रमाण दस्तावेज (Document) अपलोड करना है, दस्तावेज़ का आकार
100 केबी से कम होना चाहिए। यहाँ आपको सबसे पहले Document Type, Document Title आदि सेलेक्ट / दर्ज
करना है. साथ ही सम्बन्धित डॉक्यूमेंट Choose file पर click कर अपलोड करना है. डॉक्यूमेंट
जारी करने वाले प्राधिकारी का विवरण तथा जारी होने की तिथि भी दर्ज कर निर्धारित
कोड दर्ज कर REQUEST CHANGE OF NAME पर click कर सबमिट करना है.
इन दस्तावेज़ों में से एक संलग्न
(Upload) करें
–
- 10 वीं मार्कशीट
- आधार कार्ड
- मतदाता आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधिकारिक परिचय पत्र
- सार्वजनिक क्षेत्र इकाई द्वारा जारी पहचान पत्र
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाणपत्र
Update Date Of Birth in Samagra ID : समग्र जानकारी में जन्मतिथि में
संशोधन/सुधार
Update Date Of Birth : Request for change of
Date of Birth in Samagra.
जन्म तिथि सुधार
के लिए भी नाम अपडेट के समान ही प्रक्रिया रहेगी, दस्तावेज प्रमाण के रूप
में निम्न Document में से कोई एक Document अपलोड करना होगा,
Attach one of these
document. (Document size should be less than 100KB.)
- Birth Certificate
- 10th Marksheet
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Passport
- Driving License
- Certificate issued by doctor
Update Aadhar Number in Samagra ID : समग्र जानकारी में आधार नम्बर अपडेट करना -
Update Gender in Samagra ID : समग्र जानकारी में Gender अपडेट
करना -
MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
Septa Deep
Post a Comment