Header Ads

B.Ed. / D.El.Ed. From MP Bhoj Open University : मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2020-22 के लिए आवेदन प्रारम्भ. आवेदन के सम्बन्ध में जानिए

B.Ed.-D.El.Ed. Entrance Exam
B.Ed. / D.El.Ed. From MP Bhoj Open University

मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2020-22 के लिए आवेदन प्रारम्भ.

Bhoj Open University Se B.Ed. Kaise Kare?


Online आवेदन - MP Bhoj Open University से बी.एड. एवं डी.एल.एड. दो वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2020-22 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, प्रवेश हेतु 22/11/2020 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक  10 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक mponline के माध्यम से किए जा सकते हैं. विलम्ब शुल्क 300/- के साथ 10 नवम्बर 2020 तक आवेेेदन किया जा सकता है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. B.Ed. / D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, पाठ्यक्रम शुल्क आदि की जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़िए.

B.Ed. From Bhoj University

➧B.Ed. दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी

स्वीकृत सीट एवं पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए अधिकतम समयावधि

बी.एड. के लिए स्वीकृत सीट संख्या 1000 है तथा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए समयावधि न्यूनतम 02 वर्ष एवं अधिकतम 05 वर्ष निर्धारित है.

B.Ed. हेतु पात्रता
शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –
1. स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो. इंजीनियरिंग या समतुल्य अर्हता वाले पाठ्यक्रम के लिए 55% अंकों की अनिवार्यता है.
2. (अ) प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवारत अध्यापक (यथा डी.एल.एड. / डी.एड. / बी.टी.आई. / बी.टी.सी. / डी.पी.ई. नियमित (Regular) रीति से किया हो)
अथवा
(ब) वे अभ्यर्थी जिन्होंने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित रीति (फेस टू फेस) से अध्यापक शिक्षा का कोई कार्यक्रम पूर्ण किया हो. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहें है.
विशेष – दूरस्थ पद्धति से पूर्ण किए गए NCTE कार्यक्रम प्रवेश पात्रता के अंतर्गत मान्य नहीं होंगे.



➧D.El.Ed. दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी

स्वीकृत सीट एवं पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए अधिकतम समयावधि

डी.एल.एड. के लिए स्वीकृत सीट संख्या 500 है तथा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए समयावधि न्यूनतम 02 वर्ष एवं अधिकतम 05 वर्ष निर्धारित है.


D.El.Ed. हेतु पात्रता

(अ)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी +2 (12th) या समकक्ष परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो.

(ब)उपरोक्त अर्हताकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् किसी भी मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय विद्यालय में नियमित शिक्षक होने का कम से कम 02 वर्ष का शिक्षण अनुभव सहित किसी विद्यालय में वर्तमान में नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र जो सम्बंधित DEO या BEO या संकुल प्राचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित हो. CBSE सम्बद्ध संस्था की स्थिति में प्राचार्य द्वारा जारी शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किए जायेंगे.
विशेष – अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र प्रवेश पात्रता के अंतर्गत मान्य नहीं होगा.

B.Ed. (Special Education) हेतु पात्रता

स्वीकृत सीट एवं पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए अधिकतम समयावधि


    बी.एड. (विशेष शिक्षा) लिए स्वीकृत सीट संख्या 500 है तथा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए समयावधि न्यूनतम 02 वर्ष एवं अधिकतम 05 वर्ष निर्धारित है.

    शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –

    स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो. तकनीकी या समतुल्य अर्हता वाले पाठ्यक्रम के लिए 55% अंकों की अनिवार्यता है. निम्नानुसार योग्यता होने पर छात्र को 10 अंक का लाभांश प्रवेश परीक्षा में दिया जाएगा –

    1. निःशक्त संतान होने पर माता-पिता को.

    2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से निशक्तजन का प्रमाण पत्र होने की स्थिति में.

    3. आर.सी.आई. द्वारा प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री होने की स्थिति में. 


    अनुसूचित जाति / जनजाति के आवेदकों को सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर अंकों में 5% की छूट एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को राज्य शासन के नियमानुसार सीट आरक्षण दिया जाएगा।  


    B.Ed. Entrance Exam.


    B.Ed. / D.El.Ed. एवं B.Ed. Special Education) प्रवेश परीक्षा

    प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शैक्षिक अभिरुचि एवं सामान्य हिन्दी बोध पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्नों का स्तर बी.एड. के लिए स्नातक स्तर तथा डी.एल.एड. के लिए हायर सेकेण्डरी स्तर रहेगा.

    MP Bhoj Open University के B.Ed. / D.El.Ed. / B.Ed. (Special Education) में प्रवेश हेतु Computer Based Test विथ SD50 भोपाल , इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं सतना जिले के विभिन्न ऑनलाइन केन्द्रों पर दिनांक 22-11-2020 को आयोजित की जाएगी जिसका समय निम्नानुसार निर्धारित है –

    • B.Ed. - प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
    • D.El.Ed. – दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक.
    • B.Ed. (Special Education – दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक.

    परीक्षा से एक माह पूर्व आप mponline पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से माक टेस्ट से ऑनलाइन परीक्षा का अभ्यास कर सकते है.


    प्रवेश सूची
    प्रवेश हेतु पात्र सभी अभ्यर्थियों को SMS / mponline के माध्यम से सूचित किया जाएगा एवं प्रविन्य सूची विश्व विद्यालय की वेबसाइट www.bhojvirtualuniversity.com  पर भी उपलब्ध होगी.


    अभिलेख सत्यापन एवं काउंसलिंग
    परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रथम काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा. माह दिसम्बर 2020 से अध्ययन केन्द्रों पर अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से अध्ययन केन्द्र आवंटित किए जायेंगे.  वि.वि. द्वारा जरी सुचना के अनुसार प्रवेश के बाद अध्ययन केन्द्र परिवर्तित नहीं होगा.

    पाठ्यक्रम शुल्क

    पाठयक्रम का नाम
    पाठ्यक्रम शुल्क
    बी.एड.
    30,000/- रूपये
    डी.एल.एड
    19,200/- रूपये
    बी.एड. (विशेष शिक्षा)
    36,000/- रूपये
    पाठ्यक्रम शुल्क काउंसलिंग के समय ऑनलाइन के माध्यम से कुलसचिव म.प्र.भोज मुक्त वि.वि. भोपाल को देय होगा.  प्रवेश उपरांत शुल्क वापस देय नहीं होगा.

    B.Ed. / D.El.Ed. Entrance Exam 2020

    प्रवेश परीक्षा हेतु Online आवेदन का विवरण mponline की वेबसाइट https://mpbou.mponline.gov.in पर देख सकते हैं.

    नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा शुल्क -

    नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा शुल्क रूपये 1100/- (जो कि वापस नहीं होगा) ऑनलाइन आवेदन mponline के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे, उसका शुल्क रूपये 50/- अलग से जमा करना होगा.

    Online Application For B.Ed/D.El.Ed.

    ऑनलाइन आवेदन समयावधि

    B.Ed. / D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा हेतु Online आवेदन दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक mponline के माध्यम से किए जा सकते हैं, विलम्ब शुल्क 300/- के साथ 10 नवम्बर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है.

    Online आवेदन लिंक 

    B.Ed. / D.El.Ed. Entrance Exam 2019-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए <<यहाँ क्लिक>> कीजिए।


    MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
    Septa Deep

    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.