CM RISE Training Course 18 Link - पाठ योजनाएँ - सीखने सिखाने का आधार - (कक्षा 1- 8) - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश
पाठ योजनाएँ - सीखने सिखाने का आधार - (कक्षा 1- 8) - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश
CM RISE Digital Shikshak Prashikshan Course 18
Teachers Education Program
पाठ योजनाएँ - सीखने सिखाने का आधार - (कक्षा 1- 8) - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश - यह कोर्स सीखने के प्रतिफल की समझ और संसाधन श्रंखला का 4 था और अंतिम कोर्स है. बिना पाठ योजना बनाए शिक्षक के सामने अनेक समस्याएँ आती है जैसे पाठ की शुरुआत में कौन से और किस तरह के प्रश्न पूछे जाएँ?, बच्चों को पढ़ाने के लिए कौन से संसाधनों का प्रयोग करना है?, बच्चों के सिखने का आंकलन कैसे करें? आदि. शिक्षकों के लिए पाठ योजना एक महत्वपूर्ण साधन है, एक अच्छी पाठ योजना के द्वारा शिक्षक बच्चों को अच्छी तरह से सीखा सकते हैं. लर्निंग आउटकम्स की प्राप्ति में पाठ योजना का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
आपने यदि पूर्व जारी कोर्स पूर्ण नहीं किए हैं तो CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण अंतर्गत अब तक ऑनलाइन हुए सभी कोर्स की जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रशिक्षण कोर्स में शिक्षक एक अच्छी पाठ योजना किस प्रकार तैयार की जा सकती है, एक अच्छी पाठ योजना के घटक कौन से होते हैं? जैसी महत्वपूर्ण बातें सीखेंगे. यह कोर्स कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है.
कोर्स के प्रमुख भाग
इस कोर्स के 3 भाग हैं
भाग 1 - प्री वर्क - इस भाग में एक विडियो दिया गया है.
भाग 2 - कोर्स सत्र - कोर्स के इस भाग में 5 कोर्स विडियो, 3 क्लासरूम विडियो और पीडीएफ हैण्ड-आउट दिया गया है.
भाग -3 - कोर्स के तीसरे भाग में पाठ योजना प्रश्नोत्तरी और पाठ योजना पोस्ट वर्क कार्य दिया गया है.
कोर्स लिंक - CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स 18 की लिंक नीचे दी जा रही है, लिंक ओपन करने पर आने वाले विकल्प में से DIKSHA एप को चुनिए -
CM RISE Course 18 Link - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, पाठ योजनाएँ - सीखने सिखाने का आधार - (कक्षा 1- 8) के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका वर्शन 2.0 - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण में लॉग इन में, कोर्स पूर्ण करने में समस्याओं के सम्बन्ध में मार्गदर्शन के लिए विभाग द्वारा जारी "CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका" देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण की जानकारी - MP Teachers के लिए NCERT द्वारा तैयार किए गए NISHTHA प्रशिक्षण के अंतर्गत 18 माड्यूल प्रशिक्षण 16 अक्तूबर 2020 से प्रारंभ होना है. निष्ठां शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स माड्यूल एवं समय सारणी की सामान्य जानकारी के लिए निचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
NCERT निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
CM RISE कोर्स स्व-प्रमाणीकरण प्रारूप - CM RISE कोर्स स्व-प्रमाणीकरण प्रारूप की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment