अब रनिंग डिग्री वाले आवेदक भी दे सकेंगे पात्रता परीक्षा. MP Shikshak Bharti Pariksha – 2018 नियम में संशोधन : उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि , अब 20 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन .
शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा, शिक्षा विभाग के  17000 + जनजातीय कार्य विभाग के 2220 पदों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा  
MP Shikshak Patrata Pariksha – 2018 : उच्च
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 के लिए peb द्वारा  नियम में परिवर्तन, अब रनिंग डिग्री वाले आवेदक भी दे सकेंगे पात्रता परीक्षा.Shikshak Patrata Pariksha Rule Book और संशोधित Rule Book की जानकारी और पीडीएफ लिंक पोस्ट में आगे दी गई है।
Shikshak Bharti Pariksha 2018
PEB द्वारा शिक्षक पात्रता परिक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करने की तिथि में संशोधन किया है, अब अध्ययनरत आवेदक भी पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे, उन्हें विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती हेतु जारी किए जाने वाले विज्ञापन की तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता / उपाधि प्राप्त करनी होगी.
PEB द्वारा दिनांक 05/10/2018 को जारी संशोधन इस प्रकार है -
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा ‘उच्च
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018’ हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. पात्रता
परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 11 सितम्बर, 2018 से 20 अक्टूबर, 2018 तक भरे जा सकते
हैं तथा ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि 11 सितम्बर, 2018 से 21 अक्टूबर, 2018 तक
रखी गई है. ऑनलाइन परीक्षा 25 दिसंबर, 2018 से प्रारंभ होगी. आवेदन पत्र peb mponline  के माध्यम से
भरे जा सकते हैं.
परीक्षा शुल्क का विवरण
PEB द्वारा शिक्षक पात्रता परिक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करने की तिथि में संशोधन किया है, अब अध्ययनरत आवेदक भी पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे, उन्हें विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती हेतु जारी किए जाने वाले विज्ञापन की तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता / उपाधि प्राप्त करनी होगी.
PEB द्वारा दिनांक 05/10/2018 को जारी संशोधन इस प्रकार है -
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 6 (ब) के अनुसार –
“शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी अर्हता अर्जन की
सन्दर्भ तिथि उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा जारी किए जाने
वाले विज्ञापन की तिथि होगी. अर्थात उस तिथि को अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा अंकसूची /
उपाधि धारित किया जाना अनिवार्य होगा.” 
परीक्षा शुल्क का विवरण
पद  
 | 
  
वर्ग  
 | 
  
परीक्षा शुल्क (प्रति प्रश्न पत्र) (रु.) 
 | 
 
उच्च माध्यमिक शिक्षक  
 | 
  
अनारक्षित वर्ग के अभार्थियों के लिए   
 | 
  
500/- 
 | 
 
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभार्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के
  लिए) 
 | 
  
250/- 
 | 
 
ऑनलाइन आवेदन – कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन
आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 70/- रूपये देय होगा
तथा रजिस्टर्ड सिटीज़न यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर 40/- रूपये पोर्टल
शुल्क देय होगा.
एक से अधिक विषय की परीक्षा
आवेदक द्वारा अपने आवेदन में परीक्षा हेतु एक से
अधिक विषयों का विकल्प भरा जा सकता है, जिसके लिए प्रति प्रश्न पत्र अनुसार
परीक्षा शुल्क देय होगा. 
PEB
द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ‘उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018’
हेतु ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा प्रदेश के 20 शहरों में आयोजित
की जाएगी. 
परीक्षा शहर – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर,
उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी,
छिन्दवाड़ा, बलाघात, रीवा, सिवनी एवं खरगोन निर्धारित किए गए हैं.    
               
ऑनलाइन आवेदन समय सरणी  
 | 
 |
ऑनलाइन आवेदन
  प्रारंभ तिथि  
 | 
  
दिनांक 11/09/2018 
 | 
 
ऑनलाइन आवेदन
  की अंतिम तिथि  तिथि  
 | 
  
दिनांक 20/10/2018 
 | 
 
ऑनलाइन आवेदन
  में सुधार/संशोधन  
 | 
  
दिनांक 21/10/2018 
 | 
 
परीक्षा में प्रवेश हेतु
बायोमेट्रिक सत्यापन 
PEB द्वारा परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा
के दौरान आधार इनेबल्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है.
 
शिक्षक पात्रता परीक्षा
नियम पुस्तिका की प्रमुख बातें –
पद जिसके लिए पात्रता
परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है – उच्च माध्यमिक शिक्षक 
पद की श्रेणी एवं पद संख्या – द्वितीय श्रेणी
(राजपत्रित अधिकारी) उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए संभावित पद संख्या 17000 + 2220  है.
पद का वेतन – उच्च माध्यमिक शिक्षक पद
के लिए वेतन मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षित वेतन, नियम 2017 के अनुसार होगा, न्यूनतम
वेतन रूपये 36200 + मंहगाई भत्ता 
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता -  उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए सम्बंधित विषय में
द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड. या उसके समकक्ष होना आवश्यक.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के
लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक - उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए होने वाली ‘शिक्षक
पात्रता परीक्षा’ में न्यूनतम अर्हताकारी अंक आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति /
अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / दिव्यांगजन) के लिए 50% तथा अन्य के लिए 60%
निर्धारित है.
आयु सीमा – उच्च माध्यमिक शिक्षक के
लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु निम्नानुसार रहेगी –
क्र. 
 | 
  
आवेदक  
 | 
  
अधिकतम आयु  
 | 
  अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में एवं न्यूनतम 200 दिवस मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य किया हो, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी. | 
1 
 | 
  
पुरुष आवेदक  
(अनारक्षित वर्ग)  | 
  
40 
 | 
  
49 
 | 
 
2 
 | 
  
महिला आवेदक  
(अनारक्षित वर्ग)  | 
  
45 
 | 
  
54 
 | 
 
3 
 | 
  
 पुरुष/महिला (मध्यप्रदेश शासन के निगम/मण्डल/स्वशासी
  संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक) 
 | 
  
45 
 | 
  
- 
 | 
 
4 
 | 
  
 पुरुष/महिला (मध्यप्रदेश के आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति
  / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) 
 | 
  
45 
 | 
  
54 
 | 
 
5 
 | 
  
 दिव्यांगजन आवेदकों के लिए  
 | 
  
45 
 | 
  
54 
 | 
 
विशेष - 
आरक्षित वर्ग के अंतर्गत
केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही आयु सीमा में छुट का लाभ मिलेगा.
यात्रा व्यय का भुगतान नहीं – शिक्षक पात्रता परीक्षा
में सम्मिलित होने वाले अ.जा./अ.ज.जा./दिव्यांगजन/पिछड़ा वर्ग एवं किसी वर्ग के
अभ्यर्थियों को पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उनके द्वारा की गई
यात्रा के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय का भूटान नही किया जाएगा. 
ऑनलाइन आवेदन के साथ स्केन
कर संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज आदि का विवरण –
- ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी का कलर फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपि को प्रपत्र प्रारूप – 02 के अनुसार स्कैन कराकर संलग्न करना होगा.
 - आवेदक की जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आठवी, 10 वी अथवा 12 वी की अंकसूची को ऑनलाइन आवेदन के साथ स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा.
 - जाति के प्रमाणीकरण हेतु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र को स्कैन करवाकर संलग्न करना होगा.
 
आवेद्न के साथ संलग्न
फोटोग्राफ के सम्बन्ध में  
- फोटो आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए,
 - फोटो का बेक ग्राउंड सफेद होना चाहिए,
 - फोटोग्राफ पर खिंचवाने की दिनांक व आवेदक का नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए.
 - यदि पढने के लिए चश्मा लगाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना चाहिए, काले चश्में के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जाएगा.
 - अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में जैसा फोटो दाढ़ी/क्लीन शेव में लगाया गया है तो वैसी ही स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
 - आवेदक ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न फोटोग्राफ की कम से कम 5 प्रतियाँ सुरक्षित रखे, वही फोटो काउंसलिंग/चयन प्रक्रिया में उपयोग किया जाएगा.
 
यह जानकारी peb की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के आधार पर दी गई है, नियम पुस्तिका (Rule Book)  उपलब्ध  है। जानकारी अपडेट की जाएगी।
संशोधित नियम पुस्तिका (Rule Book) जारी
Professional Examination Board द्वारा Shikshak Bharti Pariksha के लिए Rule Book जारी कर दी गई है, भर्ती परीक्षा के विस्तृत नियम, योग्यता, आरक्षण, विषयवार पाठ्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी के लिए नियम पुस्तिका एवं संशोधित नियन पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए नीचे दी link पर क्लिक कीजिए -
- Shikshak Eligibility Test 2018 Rule Book (शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
 - Shikshak Eligibility Test 2018 Revised Rule Book (शिक्षक पात्रता परीक्षा संशोधित नियम पुस्तिका) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
 
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए mponline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन हो चुकी है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए mponline पर जाने के लि नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
योग्यता, नियोजन की प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -


Post a Comment