Online Application for Ladli Laxmi Yojana MP ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ के लिए ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी
Online Application for Ladli Laxmi Yojna MP
जन सामान्य द्वारा ऑनलाइन आवेदन
‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ के लिए ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी
‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए link इस पोस्ट में आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आवेदन से पहले आगे दी जा रही जानकारी को जरुर पढ़िए, इससे आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आवेदन के लिए कौन-कौन सी जानकारियां दर्ज की jaani है तथा कौन से डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जाने आवश्यक है. स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को जानिए –
सर्वप्रथम आपको न्यूनतम पात्रता मापक के अंतर्गत निम्न जानकारी चुनना होगी –
- मैं मध्य प्रदेश का मूल निवासी हूँ - हाँ / नहीं
- मैं आयकर दाता हूँ - हाँ / नहीं
- किस बालिका हेतु आवेदन किया जा रहा है – प्रथम / द्वितीय (यदि आप द्वितीय बालिका का विकल्प चयन करते हैं तो परिवार नियोजन अपनाने सम्बन्धी विकल्प भी प्रदर्शित होगा)
- बालिका का आंगनवाड़ी में पंजीयन कराया जा चूका है – हाँ / नहीं
इसके बाद घोषणा पर टिक कर जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक कर आगे बढ़ना है.
अगले पेज पर आवेदन सम्बन्धी सामान्य जानकारी दर्ज / सेलेक्ट करना है. इस पेज पर आपको निम्न प्रकार की जानकारी देना है-
- सामान्य जानकारी
- बालिका की व्यक्तिगत जानकारी
- परिवार की जानकारी
- बालिका के टीकाकरण की स्थिति
- पत्राचार हेतु जानकारी
निम्न प्रमाण पत्र अपलोड करें
- सामान्य जानकारी – सामान्य जानकारी के अंतर्गत आपको जिला और परियोजना का चयन करना है.
- बालिका की व्यक्तिगत जानकारी – इसके अंतर्गत आपको बालिका का नाम, बालिका का उपनाम, बालिका का जन्म दिनांक, बालिका का जन्म स्थान (घर / अस्पताल / अन्य), बालिका की माता का नाम, बालिका की माता का उपनाम, बालिका की माता की आयु, बालिका के पिता का नाम, बालिका के पिता का उपनाम, बालिका के पिता की आयु, बालिका की माता का आधार क्रमांक और बालिका के पिता का आधार क्रमांक.
- परिवार की जानकारी – परिवार की जानकारी के अंतर्गत आपको बालिका के भाई / बहनों की संख्या (1 या 2 चुनने पर बहन की जानकारी देना होगी), आवेदक का वर्ग (पि.व./अजा./अजजा/अन्य), परिवार की आय का स्त्रोत, परिवार के BPL होने की जानकारी, परिवार नियोजन किसने अपनाया है (माता / पिता / लागू नहीं, प्रथम बालिका के लिए आवेदन की स्थिति में लागू नहीं तथा द्वितीय बालिका के लिए आवेदन पर माता या पिता चुनने पर परिवार नियोजन का दिनांक एवं परिवार नियोजन कितने बच्चों पर अपनाया गया यह जानकारी भी देनी होगी),
- बालिका के टीकाकरण की स्थिति के अंतर्गत टीकाकरण कराया गया या नहीं जानकारी देना है. हाँ चुनने पर विभिन्न टीकों की जानकारी देना है तथा आगे प्रमाण-पत्र अपलोड भाग में ‘टीकाकरण कार्ड’ अपलोड करना है.
- पत्राचार हेतु जानकारी – इस भाग में पत्राचार सम्बन्धी पता की जानकारी के अंतर्गत मकान नम्बर, गली / मोहल्ला, आंगनवाड़ी का नाम / क्रमांक, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता का नाम, ग्राम / वार्ड, विकासखंड, तहसील, विधानसभा क्षेत्र का नाम, पिन कोड, मोबाइल नम्बर, लैंडलाइन नम्बर (कोड सहित) तथा इमेल आदि जानकारी दर्ज करना है.
- प्रमाण पत्र अपलोड इसके अंतर्गत आपको बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्चा-बच्चा कार्ड), बालिका का माता पिता के साथ फोटो (साइज़ 20 kb तक), मूल निवासी / स्थानीय / माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड का प्रमाणपत्र तथा बालिका का जन्म प्रमाण पत्र आदि .jpg या .png फार्मेट में अपलोड करना है तथा प्रमाण पत्र का साइज़ 40 kb तक होना चाहिए, 40 kb से अधिक की इमेज अपलोड नहीं होगी.
जानकारी को सुरक्षित कर आवेदन का प्रिंट लेना है तथा अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से परियोजना केन्द्र पर समस्त दस्तावेज की प्रति जमा करना है.
Post a Comment