Header Ads

MP Board Higher Secondrary Practial List

MP Board HSS Practical List 
MP Board Higher Secondrary Practial  List

हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा प्रायोगिक सूची व निर्देश सत्र 2018-19  


माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए ‘हायर सेकेण्डरी’ प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में निर्देश तथा प्रयोगों की लिस्ट जारी की गई है. mpbse द्वारा जारी निर्देश के अनुसार विज्ञान समूह, कृषि समूह, गृह विज्ञान समूह के साथ ही अन्य विषय मिलकर कुल 15 विषयों के लिए प्रायोगिक सूची जारी की गई. इस बार प्रायोगिक के अंक 30 निर्धारित है जिनका अंक विभाजन (प्रयोग, प्रोजेक्ट, अभिलेख, मौखिक प्रश्न आदि) भी दिया गया है. MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए विषयवार अलग – अलग pdf फाइल दी जा रही है जिसे आप सम्बंधित विषय के सामने दी link से डाउनलोड कर सकते हैं.


Maths & Science Group - गणित / विज्ञान समूह के अंतर्गत भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र त्त्घा जीव विज्ञान  की प्रायोगिक सूची जारी की गई.
गणित / विज्ञान समूह
भौतिक शास्त्र
रसायन शास्त्र
जीव विज्ञान

Ag. (कृषि संकाय) – कृषि समूह के अंतर्गत कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र तथा  पशुपालन दुग्ध व्यवसाय, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन विषयों के प्रायोगिक सूची –
कृषि समूह 
कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन

Home Science (गृह विज्ञान) – होम साइंस के अंतर्गत शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, गृह प्रबंध एवं वस्त्र डिजाईन तथा विज्ञान के तत्व विषयों की प्रायोगिक सूची
गृहविज्ञान समूह
शरीर रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
विज्ञान के तत्व

कला समूह एवं अन्य – कला समूह अवम अन्य विषयों एनाटॉमी फिजियोलोजी एवं हाईजीन (कला संकाय), भूगोल, मनोविज्ञान, इन्फोर्मेटिक्स प्रेक्टिस, बायोटेक्नोलोजी, कृषि (कला संकाय) आदि की प्रायोगिक सूची इस प्रकार है –
एनाटोमी, फिजियोलोजी एवं हाईजीन (कला समूह)
भूगोल
मनोविज्ञान
कृषि (कला समूह)
इन्फोर्मेटिक्स प्रेक्टिस
बायोटेक्नोलोजी
बोर्ड द्वारा निर्देश अनुसार अन्य प्रायोगिक  विषयों की परीक्षा / मूल्यांकन व्यवस्था पूर्व वर्ष की भांति यथावत रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.