Header Ads

Result Dec. 2018 Exam : ITI - Higher Secondary समकक्षता परीक्षा योजना : आईटीआई विद्यार्थियों के लिए 12वी उत्तीर्ण करने का अवसर

Septadeep.blogspot.com
ITI - 12th Equivalent Exam
आईटीआई विद्यार्थियों के लिए 12वी उत्तीर्ण करने का अवसर
ITI उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे Higher Secondary के समकक्ष, MP Open School Board द्वारा आयोजित परीक्षा में निर्धारित 2 विषयों की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ITI के 3 विषयों का क्रेडिट प्राप्त कर प्राप्त कर सकेंगे 12th की अंकसूची।
Result : माह दिसम्बर 2018 में आयोजित परीक्षा का परिणाम mp open board द्वारा घोषित कर दिया गया है, result देखने की लिंक आगे दी जा रही है।

MP Open School बोर्ड के माध्यम से माह दिसम्बर 2018 में इसके लिए प्रथम बार परीक्षा आयोजित की जा चुकी है, आगामी परीक्षा माह जून 2019 में आयोजित की जाएगी। Equivalent (ITI) Form तथा इस योजना की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।



ITI - Higher Secondary समकक्षता परीक्षा योजना

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा तथा कौशल के विकास के साथ-साथ उच्च शिक्षा (Higher Education) का मार्ग प्रशस्त करने के लिए 'निदेशालय कौशल विकास, मध्यप्रदेश' के साथ 3 जुलाई 2018 को अनुबन्ध किया है, इस योजना के उद्देश्य इस प्रकार है -


  • स्कूल शिक्षा और कौशल विकास के मध्य बाधाओं को दूर करना।
  • ITI उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रोजगार के क्षेत्र में नए रास्ते खोलना।
  • ITI उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा/स्नातक में प्रवेश के लिए अवसर देना।
  • क्रेडिट हस्तांतरण के तहत अकादमिक समकक्षता के लिए NCVT / SCVT के तहत पढ़ाए गए विषयों को स्वीकार करना।
  • ITI विद्यार्थियों को Higher Secondary (12वी) की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करना।


क्रेडिट हस्तांतरण योजना
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल NCVT / SCVT के तहत किसी भी नियमित पाठ्यक्रम में ITI प्रशिक्षु द्वारा सफलता पूर्वक पूरा किए गए मुख्य तीन विषयों के क्रेडिट हस्तांतरण को स्वीकार करेगा और +2 Higher Secondary School Certificate की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ITI विद्यार्थी को निम्नलिखित विषयों की परीक्षा देनी होगी -


  • मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के पाठ्यक्रम अनुसार किसी भी एक भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी/संस्कृत/उर्दू) उत्तीर्ण।
  • रोजगार कौशल विकास एवं उद्यमिता विषय उत्तीर्ण।

ITI - हायर सेकंडरी समकक्षता योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी
योजना हेतु पात्रता


  • आईटीआई के एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत नियमित पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र इस कार्यक्रम के तहत प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
  • एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत किसी भी आईटीआई से नियमित प्रशिक्षु के रूप में पहले से ही दो वर्ष का पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी +2 हायर सेकेंडरी (12वी) में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।


क्रेडिट हस्तांतरण


  • कक्षा 10वी के बाद एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत  आईटीआई के दो वर्ष के पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के माध्यम से +2 हायर सेकेंडरी (12वी) के लिए एक भाषा और प्रस्तावित रोजगार कौशल और उद्यमिता पाठ्क्रम में पंजीयन करा सकते हैं, मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल अपने ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (TOC) के अंतर्गत एनसीवीटी/एससीवीटी के आईटीआई पाठ्यक्रम में से 3 विषयों के लिए क्रेडिट ट्रांसफर स्वीकार करेगा।

Registration शुल्क


  • रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में विद्यार्थियों को ₹1510 देना होगा, जिसमें mponline का Portal शुल्क भी सम्मिलित है।

सम्पर्क कक्षाएं


  • विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल 15 दिनों की संपर्क कक्षाओं (निःशुल्क वर्चुअल मोड में) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
#Result : December 2018 Exam Result Declare
माह दिसम्बर 2018 में आयोजित ITI - 12th समकक्षता परीक्षा का रिजल्ट mpsos द्वारा घोषित कर दिया गया है, परीक्षा परिणाम जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

रीक्षा हेतु आवेदन एवं परीक्षा की जानकारी
Equivalent (ITI) Admission Form Details
समकक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ITI Students मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। माह जून 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। आवेदन के सम्बंध में जानकारी इस प्रकार है -


  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - 17/01/2019
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30/04/2019
Online Application Link - 



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.