Header Ads

Education Portal MP : Orders/Circulars - मध्यप्रदेश शिक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण आदेश व निर्देश

Education Portal MP : Important Orders/Circulars

मध्यप्रदेश शिक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण आदेश व निर्देश  

MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है. शैक्षणिक सत्र 2019-20 की शुरुआत आज दिनांक 1 अप्रैल 2019 से हो चुकी है, शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों को बहुत – बहुत बधाई. MP Education Gyan Deep द्वारा निरन्तर यह प्रयास रहता है कि शिक्षा सम्बन्धी विविध जानकारियां सभी तक पहुंचे. Education Department द्वारा समय-समय पर Orders/Circulars जारी किए जाते हैं. 01 अप्रैल 2019 से ज्ञानदीप द्वारा प्रतिदिन जारी किए जाने वाले आदेशों की जानकारी संक्षेप विवरण के साथ देने का प्रयास किया जा रहा है. हमारा अह प्रयास रहेगा कि सभी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी दें, इस सम्बन्ध में आप ज्ञानदीप के Whatsapp नम्बर पर जानकारी/सुझाव दे सकते है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.



           अप्रैल 2019  

शासकीय / अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश सम्बन्धी निर्देश DPI (लोकशिक्षण संचालनालय) सत्र 2019-20 में मध्यप्रदेश के समस्त  Govt. / Private Schools में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के प्रवेश के सम्बन्ध में यह आदेश आयुक्त, लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश क्रमांक/शिक्षा पोर्टल/2019/1303 भोपाल, दिनांक 30/03/2019 को जारी किया गया है. उक्त आदेश में निम्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं –
  • सत्र 2019-20 अंतर्गत कक्षा 1 से 12 वी तक के विद्यार्थियों का प्रवेश.
  • कक्षा 1 से 12 वी तक के विद्यार्थियों के प्रवेश उपरांत शिक्षापोर्टल में एंट्री एवं प्रोफाइल अपडेशन.
  • अभिलेख सत्यापन.
  • पोर्टल पर कार्यवाही हेतु यूजर आई-डी पासवर्ड की व्यवस्था.
  • शिक्षकों एवं शाला का युक्तियुक्तकरण.

>>>Download Order>>>


शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेशन के लिए यूजर मैन्युअल
User Manual for Students Profile Updation on Shiksha Portal


शैक्षणिक सत्र 2019-20 के में Scholarship के लिए Shiksha Portal पर Students Profile अपडेशन प्रारम्भ हो चुका है। सभी अध्ययनरत Students की प्रोफाइल अपडेट करनी होती है।
शिक्षा पोर्टल पर Students Profile Updation शाला के प्रधान पाठक/शिक्षक पोर्टल पर अपनी Unique ID और Password से login कर शिक्षा सत्र में शाला की एक कक्षा से दूसरी कक्षा में कक्षोन्नत होने वाले विद्यार्थियों तथा शाला में  अन्य शाला से नवीन प्रवेश  लेनर वाले विद्यार्थियों की जानकारी (परीक्षा परिणाम आदि) अपडेट कर सकते हैं।

Profile Updation के लिए शिक्षा पोर्टल पर प्रारूप1A तथा प्रारूप1B में जानकारी प्रविष्ट की जानी है। 
User Manual - Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए  Shiksha Portal पर प्रोफाइल अपडेशन की समस्त जानकारी के लिए विभाग से Students Profile Updation User Manual pdf फार्मेट में दिया जा रहा है, इसमें दी गई प्रक्रिया अनुसार आप आसानी से अपनी शाला के विद्यार्थियों की जानकारी अपडेट कर सकते हैं।


माह - अप्रैल 2019 का शैक्षणिक केलेंडर 
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित शैक्षणिक केलेंडर जारी किया गया है, यहाँ हम आपको माह अप्रैल 2019 के शैक्षणिक केलेंडर की लिंक दे रहें है. इसमें आप माह की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.


राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्त्रोत विशेषज्ञ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य स्तर/संभाग स्तर/जिला स्तर पर स्त्रोत विशेषज्ञ के रूप में कार्य करने के लिए RMSA द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, ऑनलाइन आवेदन rmsa के पोर्टल www.vimarsh.mp.gov.in पर किए जा सकते हैं.

विषय जिनके लिए स्त्रोत विशेषज्ञ की आवश्यकता है - 
हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित (हाई स्कूल) विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित (हायर सेकेण्डरी) व्यावसायिक अर्थशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, इन्फोर्मेटिक प्रेक्टिस, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, कृषि समूह एवं गृह विज्ञान समूह.

कौन आवेदन कर सकते हैं?
स्त्रोत विशेषज्ञ के रूप में कार्य करने के लिए शासकीय/अशासकीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत/सेवानिवृत्त एवं प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित योग्यता रखता है आवेदन कर सकता है. शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत व्यक्तियों को अपने नियोक्ताओं से अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य लेना होगा.

निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यता एवं अनुभव 

स. क्र.
स्तर
शैक्षणिक योग्यता
व्यावसायिक योग्यता
हाई/हायर सेकेण्डरी स्तर पर अध्यापन का अनुभव
1
स्त्रोत विशेषज्ञ (राज्य स्तर)
स्नातकोत्तर
बी.एड., पी.एच.डी. (प्राथमिकता)
05 वर्ष
2
स्त्रोत विशेषज्ञ (संभाग स्तर)
स्नातकोत्तर
एम.एड./बीएड.
05 वर्ष
3
स्त्रोत विशेषज्ञ (जिला स्तर)
स्नातकोत्तर
एम.एड./बीएड.
05 वर्ष

स्त्रोत विशेषज्ञ हेतु मानदेय
स्तर
मानदेय
राज्य स्तर
600 रूपये प्रति सेशन
संभाग स्तर
600 रूपये प्रति सेशन
जिला स्तर
400 रूपये प्रति सेशन

एक विशेषज्ञ द्वारा एक दिन में अधिकतम दो सेशन लिए जा सकेंगे, एक सेशन 1:30 घंटे (45 मिनट के दो कालखण्ड)का होगा.
स्त्रोत विशेषज्ञ का चयन
स्त्रोत विशेषज्ञ का चयन निर्धारित मापदंड के अनुसार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा विषय विशेषज्ञों के सहयोग से किया जाएगा. चयन हेतु लिखित/मौखिक साक्षात्कार अथवा दोनों माध्यम से किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन पत्र rmsa के विमर्श पोर्टल (www.vimarsh.mp.gov.in) पर दिनांक 15 अप्रैल 2019 सांय 5 बजे तक अपलोड कर सकते हैं.

शैक्षणिक कैलेंडर 2019-20

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा  'शैक्षणिक कैलेंडर 2019-20' जारी किया गया है, जिसमें वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी गई है।

      मॉडल स्कूल प्रवेश :      
Admission in Model School : शासकीय मॉडल स्कूलों में वर्तमान सत्र में मिलेगा सीधा प्रवेश, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देश जारी - 


नवीनतम आदेश / जानकारी प्राप्त होने पर पोस्ट को  अपडेट किया जाएगा, यदि आपके पास कोई नवीन आदेश / सर्कुलर की जानकारी हो तो कृपया हमें Whatsapp कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.