Guest Teachers को E-KYC के बाद आवेदन का संकुल प्राचार्य से Verification कराना होगा, DPI ने जारी की समय सारणी साथ ही संकुल कार्यालय में Experience Claim फॉर्म जमा करने की तिथि में भी वृद्धि की गई है.
Guest Faculty Verification & Fxperience Claim |
Guest Teachers को E-KYC के बाद आवेदन का संकुल
प्राचार्य से Verification कराना होगा, DPI ने जारी की समय सारणी साथ ही संकुल कार्यालय में Experience Claim फॉर्म जमा करने की तिथि में भी वृद्धि की गई है.
Guest Teachers New Order – इस पोस्ट
में आपको DPI द्वारा अतिथि शिक्षकों के सम्बन्ध में दिनांक 29/05/2019 को जारी दो
Circulars की जानकारी दी जा रही है.
1. Guest Teachers Verification After E-KYC
अतिथि शिक्षकों को Aadhar E-KYC के
पश्चात् अपने आवेदन को संकुल प्राचार्य से Verify कराना होगा, लोक शिक्षण संचालनालय
द्वारा दिनांक 29/05/2019 को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के
आदेश क्रमांक / रा.मा.शि.अ./अतिथि शिक्षक/2019/1691 भोपाल दिनांक 29/05/2019 के
अनुसार संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदन सत्यापन की समय सारणी इस प्रकार है –
समय सारणी -
क्र.
|
गतिविधि
|
अंतिम तिथि
|
1
|
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदन का सत्यापन
|
तिथि में वृध्दि 17/06/2019 |
2
|
आवेदक द्वारा दर्ज जानकारी के आधार पर Score Card जनरेट करना.
|
सत्यापन में वृद्धि होने से परिवर्तन संभव |
3
|
आवेदक द्वारा Score Card के अवलोकन उपरांत आपत्ति की जानकारी को
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार gfms portal पर दर्ज करना होगा.
|
सत्यापन में वृद्धि होने से परिवर्तन संभव |
4
|
वर्गवार/विषयवार पेनल जनरेट करना
|
निर्देश के अनुसार Guest Teachers ScoreCard केवल सत्यापित आवेदन (पंजीकृत मोबाइल नम्बर) का ही जनरेट होगा. आवेदक
सुनिश्चित करे कि उनका आवेदन संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापित हो चूका है.
- अतिथि शिक्षकों के पंजीयन एवं E-KYC के बाद आवेदन के सत्यापन के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी निर्देश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- सत्यापन तिथि एवं अनुभव दावा प्रमाण पत्र संकुल में जमा कराने की डेट में वृद्धि सम्बन्धी आदेश 14/06/2019 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
2. Guest Teachers
अनुभव प्रमाण पत्र हेतु क्लेम फॉर्म जनरेट कर संकुल कार्यालय में जमा करने की
अंतिम तिथि में वृद्धि.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
द्वारा जारी आदेश क्रमांक / रा.मा.शि.अ./अतिथि शिक्षक/2019/1827 भोपाल दिनांक 14/06/2019
के अनुसार अतिथि शिक्षक कार्य के अनुभव
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के इच्छुक आवेदकों को gfms portal से क्लेम फॉर्म जनरेट
करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, अब NIC द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-19 के Guest
Faculty डाटा को gfms पोर्टल पर लिंक कर दिया गया है, आवेदक शैक्षणिक सत्र 2018-19
के लिए क्लेम फॉर्म जनरेट कर सकते हैं.
आवेदक Experience Claim संकुल प्राचार्य कार्यालय में दिनांक अब 30/06/2019 तक जमा कर सकते है.
Post a Comment